
- विज्ञापन (Article Top Ad) -
शिमला ,02 फरवरी ! पैरालिंपिक वॉलीबाल फेडरेशन आफ इंडिया के बेनरतले तमिलनाडु पैरा वॉलीबाल एसोसिएशन द्वारा आयोजित 11वी राष्ट्रीय स्तरीय सीनियर पैरा वॉलीबाल प्रतियोगिता का आयोजन 3 से 6 फरवरी 2023 को परियार मनयामी यूनिवर्सिटी थंजऔर,तमिलनाडु में आयोजित की जा रही है जिसमे 26 राज्य के 450 पुरुष और महिला पैरा वॉलीबाल खिलाड़ी भाग ले रहे है। हिमाचल प्रदेश पैरा स्पोर्ट्स एसोसिएशन के विभिन्न जिलों से पैरा वॉलीबाल खिलाड़ी इस प्रतियोगिता में भाग ले रहे है। जिसमे टीम कोच ललित ठाकुर व जीतेश्वर दत्ता और मैनेजर अंकुश वर्मा , (पुरुष वर्ग) टीम कप्तान राजिंदर राणा, कांगड़ा, उपकप्तान अजय शर्मा, चंबा , शेर अली मंडी, अजय ठाकुर शिमला, युद्धिष्टर नेगी किन्नौर, जशनप्रीत सोलन, जतिन कांगड़ा (महिला वर्ग) कप्तान , सुमन कुमारी सिरमौर, उपकप्तान, शशि मंडी, माला भगति किन्नौर, रचना देवी और रेनू बिलासपुर, सनिका कौशल व अक्षिता शिमला इस प्रतियोगिता में हिमाचल राज्य का प्रतिनिधित्व प्रथम बार कर रहे है। इस प्रतियोगिता से चयनित खिलाड़ी आने वाली पैरा वॉलीबाल एशियन चैंपियनशिप और पैरा वॉलीबाल विश्व चैंपियनशिप में भाग लेंगे। पैरा वॉलीबाल पैरालिंपिक खेलो और पैरा एशियन खेलो का रेगुलर मेडल इवेंट में शामिल है। जोकि पैरा खेलो में बहुत ही रुचि के साथ मशूर हो रहा है। ये जानकारी हिमाचल प्रदेश पैरा स्पोर्ट्स एसोसिएशन के संस्थापक व महासचिव ललित ठाकुर ने दी। ललित ठाकुर ने कहा कि प्रदेश में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है। कमी है तो सिर्फ एक अच्छे मंच की अगर सरकार, प्रशासन वह खेल विभाग मिलकर इन सभी खिलाड़ियों की मदद के लिए आगे आता है। तो वो दिन दूर नही जब प्रदेश से कई खिलाड़ी राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हिमाचल का नाम रोशन करेंगे। इसके लिए सरकार को ठोस कदम उठाने की ओर जल्द से जल्द नई खेल नीति लाने की आवश्यकता हैं। ताकि प्रदेश के भी खिलाड़ी खेलों में अपना भविष्य बना सकें। https://youtube.com/playlist?list=PLfNkwz3upB7OrrnGCDxBewe7LwsUn1bhs
शिमला ,02 फरवरी ! पैरालिंपिक वॉलीबाल फेडरेशन आफ इंडिया के बेनरतले तमिलनाडु पैरा वॉलीबाल एसोसिएशन द्वारा आयोजित 11वी राष्ट्रीय स्तरीय सीनियर पैरा वॉलीबाल प्रतियोगिता का आयोजन 3 से 6 फरवरी 2023 को परियार मनयामी यूनिवर्सिटी थंजऔर,तमिलनाडु में आयोजित की जा रही है जिसमे 26 राज्य के 450 पुरुष और महिला पैरा वॉलीबाल खिलाड़ी भाग ले रहे है।
हिमाचल प्रदेश पैरा स्पोर्ट्स एसोसिएशन के विभिन्न जिलों से पैरा वॉलीबाल खिलाड़ी इस प्रतियोगिता में भाग ले रहे है। जिसमे टीम कोच ललित ठाकुर व जीतेश्वर दत्ता और मैनेजर अंकुश वर्मा , (पुरुष वर्ग) टीम कप्तान राजिंदर राणा, कांगड़ा, उपकप्तान अजय शर्मा, चंबा , शेर अली मंडी, अजय ठाकुर शिमला, युद्धिष्टर नेगी किन्नौर, जशनप्रीत सोलन, जतिन कांगड़ा (महिला वर्ग) कप्तान , सुमन कुमारी सिरमौर, उपकप्तान, शशि मंडी, माला भगति किन्नौर, रचना देवी और रेनू बिलासपुर, सनिका कौशल व अक्षिता शिमला इस प्रतियोगिता में हिमाचल राज्य का प्रतिनिधित्व प्रथम बार कर रहे है।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
इस प्रतियोगिता से चयनित खिलाड़ी आने वाली पैरा वॉलीबाल एशियन चैंपियनशिप और पैरा वॉलीबाल विश्व चैंपियनशिप में भाग लेंगे। पैरा वॉलीबाल पैरालिंपिक खेलो और पैरा एशियन खेलो का रेगुलर मेडल इवेंट में शामिल है। जोकि पैरा खेलो में बहुत ही रुचि के साथ मशूर हो रहा है। ये जानकारी हिमाचल प्रदेश पैरा स्पोर्ट्स एसोसिएशन के संस्थापक व महासचिव ललित ठाकुर ने दी।
ललित ठाकुर ने कहा कि प्रदेश में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है। कमी है तो सिर्फ एक अच्छे मंच की अगर सरकार, प्रशासन वह खेल विभाग मिलकर इन सभी खिलाड़ियों की मदद के लिए आगे आता है। तो वो दिन दूर नही जब प्रदेश से कई खिलाड़ी राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हिमाचल का नाम रोशन करेंगे। इसके लिए सरकार को ठोस कदम उठाने की ओर जल्द से जल्द नई खेल नीति लाने की आवश्यकता हैं। ताकि प्रदेश के भी खिलाड़ी खेलों में अपना भविष्य बना सकें।
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -