
- विज्ञापन (Article Top Ad) -
शिमला ,[ सुन्नी ] 01 नवंबर [ हरीश गौतम ] ! राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सुन्नी शिमला में सात दिवसीय एन. एस. एस. विशेष आवासीय शिविर 25 से 31 अक्तूबर तक चला। एन. एस. एस. के प्रोग्राम ऑफिसर डॉ. अजय राज नेगी ने बताया कि इस कैम्प के दौरान वॉलंटियर्स ने विद्यालय प्रांगण के अतिरिक्त, वार्ड 4 और कालीघाट स्थित शमशानघाट में सफाई अभियान चलाया। इसके अतिरिक्त वॉलंटियर्स को अनुशासन में रहने, समयनिष्ठा, नेतृत्व के गुणों के विकसित करने, सच्चे व इमानदारी नागरिक बनने, विभिन्न परिस्थितियों में समायोजन और समाज के प्रति कर्तव्यों की निर्वहन कैसे हो, के बारे में प्रशिक्षण दिया गया। शिविर का समापन 31 अक्तूबर 2023 को हुआ। समापन समारोह की मुख्यअतिथि समाजसेविका, प्रदेश काँग्रेस पार्टी की सदस्य एवं व्यापार मण्डल सुन्नी की उपाध्यक्ष सत्या वर्मा ने दीप प्रज्वलन के साथ शुरू की। मुख्यअतिथि ने अपने वक्तव्य में वॉलंटियर्स को एन. एस. एस. के उद्देश्यों के द्वारा एक विद्यार्थी कैसे समाज और राष्ट्रीय के प्रति बहुउपयोगी बन सकता है के बारे में बताया। साथ ही साथ शिविर के दौरान वॉलंटियर्स के द्वारा किये गए कार्यों की प्रशंसा की। उन्होंने इस अवसर पर एन. एस. एस. यूनिट सुन्नी को 11000 रुपये की राशि भेंट की। शिविर समापन समारोह में पाठशाला के प्रधानाचार्य विपन रगुवंशी, अध्यापक वर्गों में सवीना, टेक चंद ठाकुर, उमेश वर्मा, कपिल पटियाल, भीम प्रकाश शर्मा, राकेश कुमार और विद्यालय के छात्र- छात्रा आदि मौजूद रहे। https://youtube.com/playlist?list=PLfNkwz3upB7OrrnGCDxBewe7LwsUn1bhs
शिमला ,[ सुन्नी ] 01 नवंबर [ हरीश गौतम ] ! राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सुन्नी शिमला में सात दिवसीय एन. एस. एस. विशेष आवासीय शिविर 25 से 31 अक्तूबर तक चला। एन. एस. एस. के प्रोग्राम ऑफिसर डॉ. अजय राज नेगी ने बताया कि इस कैम्प के दौरान वॉलंटियर्स ने विद्यालय प्रांगण के अतिरिक्त, वार्ड 4 और कालीघाट स्थित शमशानघाट में सफाई अभियान चलाया। इसके अतिरिक्त वॉलंटियर्स को अनुशासन में रहने, समयनिष्ठा, नेतृत्व के गुणों के विकसित करने, सच्चे व इमानदारी नागरिक बनने, विभिन्न परिस्थितियों में समायोजन और समाज के प्रति कर्तव्यों की निर्वहन कैसे हो, के बारे में प्रशिक्षण दिया गया। शिविर का समापन 31 अक्तूबर 2023 को हुआ। समापन समारोह की मुख्यअतिथि समाजसेविका, प्रदेश काँग्रेस पार्टी की सदस्य एवं व्यापार मण्डल सुन्नी की उपाध्यक्ष सत्या वर्मा ने दीप प्रज्वलन के साथ शुरू की।
मुख्यअतिथि ने अपने वक्तव्य में वॉलंटियर्स को एन. एस. एस. के उद्देश्यों के द्वारा एक विद्यार्थी कैसे समाज और राष्ट्रीय के प्रति बहुउपयोगी बन सकता है के बारे में बताया। साथ ही साथ शिविर के दौरान वॉलंटियर्स के द्वारा किये गए कार्यों की प्रशंसा की। उन्होंने इस अवसर पर एन. एस. एस. यूनिट सुन्नी को 11000 रुपये की राशि भेंट की। शिविर समापन समारोह में पाठशाला के प्रधानाचार्य विपन रगुवंशी, अध्यापक वर्गों में सवीना, टेक चंद ठाकुर, उमेश वर्मा, कपिल पटियाल, भीम प्रकाश शर्मा, राकेश कुमार और विद्यालय के छात्र- छात्रा आदि मौजूद रहे।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -