
- विज्ञापन (Article Top Ad) -
शिमला । महिला का आत्महत्या करने और कांग्रेस के प्रदर्शन के बाद प्रदेश सरकार ने डीडीयू के एमएस का तबादला कर दिया है। उनके स्थान पर अब ड़ा. रमेश चौहान डीडीयू के एमएस का जिम्मा संभालेंगे। डा. रनेश चौहान से पहले लोकेंद्र शर्मा डीडीयू के कार्यकारी एमएस का जिम्मा देख रहे थे। साथ ही वीरवार को प्रदेश सरकार ने 15 बीएमओ को पदोन्नत कर उपनिदेशक/सीएमओ/प्रिंसिपल(प्रशिक्षण) के पद पर तैनाती दी है। प्रमोशन के बाद डॉ. कल्पना महाजन को प्रिंसिपल एचएफडब्ल्यूटीसी कांगड़ा तैनात किया गया है। डॉ. धर्म सिंह वर्मा एमएस मंडी, डॉ. सोनम नेगी सीएमओ किन्नौर, डॉ. नरेंद्र कुमार एमएस बिलासपुर, डॉ. सुरेखा चोपड़ा सीएमओ शिमला, डॉ. मोहन सिंह एमएस जेएलएनजीएमसी चंबा, डॉ. दीपाली शर्मा एमएस धर्मशाला, डॉ. नारायण कुमार एमएस ऊना, डॉ. नरेंद्र कुमार गुप्ता एमएस सोलन, डॉ. यशवंत एमएस डॉ. वाईएसपीजीएमसी नाहन, डॉ. रमेश चौहान एमएस डीडीयू शिमला, डॉ. ज्ञान चंद ठाकुर एमएस टीबीएस धर्मपुर, डॉ. राजेंद्र कुमार अग्निहोत्री एमएस डॉ. आरकेजीएमसी हमीरपुर, डॉ. कपिल शर्मा प्रिंसिपल एसएच एंड एफडब्ल्यूटीसी परिमहल शिमला और डॉ. मदन लाल बंधु उपनिदेशक जिला स्वास्थ्य सेवाएं शिमला तैनात किया गया है। इस संबंध में अतिरिक्त मुख्य सचिव स्वास्थ्य आरडी धीमान की ओर से आदेश जारी किए गए
शिमला । महिला का आत्महत्या करने और कांग्रेस के प्रदर्शन के बाद प्रदेश सरकार ने डीडीयू के एमएस का तबादला कर दिया है। उनके स्थान पर अब ड़ा. रमेश चौहान डीडीयू के एमएस का जिम्मा संभालेंगे। डा. रनेश चौहान से पहले लोकेंद्र शर्मा डीडीयू के कार्यकारी एमएस का जिम्मा देख रहे थे।
साथ ही वीरवार को प्रदेश सरकार ने 15 बीएमओ को पदोन्नत कर उपनिदेशक/सीएमओ/प्रिंसिपल(प्रशिक्षण) के पद पर तैनाती दी है। प्रमोशन के बाद डॉ. कल्पना महाजन को प्रिंसिपल एचएफडब्ल्यूटीसी कांगड़ा तैनात किया गया है। डॉ. धर्म सिंह वर्मा एमएस मंडी, डॉ. सोनम नेगी सीएमओ किन्नौर, डॉ. नरेंद्र कुमार एमएस बिलासपुर, डॉ. सुरेखा चोपड़ा सीएमओ शिमला, डॉ. मोहन सिंह एमएस जेएलएनजीएमसी चंबा, डॉ. दीपाली शर्मा एमएस धर्मशाला, डॉ. नारायण कुमार एमएस ऊना, डॉ. नरेंद्र कुमार गुप्ता एमएस सोलन, डॉ. यशवंत एमएस डॉ. वाईएसपीजीएमसी नाहन, डॉ. रमेश चौहान एमएस डीडीयू शिमला, डॉ. ज्ञान चंद ठाकुर एमएस टीबीएस धर्मपुर, डॉ. राजेंद्र कुमार अग्निहोत्री एमएस डॉ. आरकेजीएमसी हमीरपुर, डॉ. कपिल शर्मा प्रिंसिपल एसएच एंड एफडब्ल्यूटीसी परिमहल शिमला और डॉ. मदन लाल बंधु उपनिदेशक जिला स्वास्थ्य सेवाएं शिमला तैनात किया गया है। इस संबंध में अतिरिक्त मुख्य सचिव स्वास्थ्य आरडी धीमान की ओर से आदेश जारी किए गए
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -