- विज्ञापन (Article Top Ad) -
सुंदर नगर के धवाल पंचायत में एक नर कंकाल मिलने से सनसनी फैल गई। कंकाल सेरी कोठी के बखारी से लापता हुए एक युवक लक्ष्मण राम पुत्र धनीराम का बताया जा रहा है। मामले का पता चलते पुलिस जांच के लिए रवाना हो गई है। सुबह ही धवाल जरल पंचायत की सीमा पर रोपडी गाव की पहाड़ी पर नर कंकाल मिला है। प्रथम दृष्टि से कंकाल 30 वर्षीय युवक लक्ष्मण राम का माना जा रहा है। क्षेत्र के सर्व दिले राम के अनुसार सेरी कोठी से बखारी निवासी युवक लक्ष्मण राम के बड़े भाई नरपत राम की अचानक मौत हो जाने से मानसिक परेशान हो गया था और घर से निकाल कर काफी समय से लापता हो गया था। जिसकी पुलिस और परिजनों ने कोल डेम से लेकर डैहर तक झील में भी तलाश की गई है। लेकिन उसका कोई पता नहीं चल पाया था। सुंदर नगर डीएसपी गुरबचन सिंह ने कहा कि कंकाल के साथ कपड़े व अन्य सामान की पहचान करने के लिए पुलिस ने मौके पर परिजनों को भी बुलाया है मौत और कंकाल यहां कैसे मिला इस घटना लेकर जांच व पहचान करने की कोशिश की जा रही है।
सुंदर नगर के धवाल पंचायत में एक नर कंकाल मिलने से सनसनी फैल गई। कंकाल सेरी कोठी के बखारी से लापता हुए एक युवक लक्ष्मण राम पुत्र धनीराम का बताया जा रहा है। मामले का पता चलते पुलिस जांच के लिए रवाना हो गई है। सुबह ही धवाल जरल पंचायत की सीमा पर रोपडी गाव की पहाड़ी पर नर कंकाल मिला है। प्रथम दृष्टि से कंकाल 30 वर्षीय युवक लक्ष्मण राम का माना जा रहा है।
क्षेत्र के सर्व दिले राम के अनुसार सेरी कोठी से बखारी निवासी युवक लक्ष्मण राम के बड़े भाई नरपत राम की अचानक मौत हो जाने से मानसिक परेशान हो गया था और घर से निकाल कर काफी समय से लापता हो गया था। जिसकी पुलिस और परिजनों ने कोल डेम से लेकर डैहर तक झील में भी तलाश की गई है। लेकिन उसका कोई पता नहीं चल पाया था। सुंदर नगर डीएसपी गुरबचन सिंह ने कहा कि कंकाल के साथ कपड़े व अन्य सामान की पहचान करने के लिए पुलिस ने मौके पर परिजनों को भी बुलाया है मौत और कंकाल यहां कैसे मिला इस घटना लेकर जांच व पहचान करने की कोशिश की जा रही है।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -