
- विज्ञापन (Article Top Ad) -
बद्दी ! प्रदेश के सबसे बड़े औद्योगिक क्षेत्र बी.बी.एन. में आने वाले बाहरी राज्यों के सभी वाहनों को सेनिटाईजेशन के बाद ही बी.बी.एन. में प्रवेश होने दिया जा रहा है ताकि वाहनों के जरिए क्रोना जैसी महामारी क्षेत्र में प्रवेश न कर पाए। इस पुण्य कार्य को जे.वी.आर. टैक्रोलॉली कंपनी कर रही है व इसके कर्मचारी लगातार 24 घंटे सीमा क्षेत्र पर तैनात है व हरेक वाहन को पूरी तरह से सेनिटाईज होने के वाद ही बी.बी.एन. में प्रवेश होने दिया जाता है। जानकारी देते हुए कंपनी के संजीव कुमार व आलम ने बताया कि कंपनी के एम.डी. राजिंद्र कुमार के आदेशानुसार पिछले कुछ दिनों से उनके आधा दर्जन कर्मचारी हिमाचल हरियाणा सीमा पर तैनात है व वाहरी रायों से आने वाले दो पहिया, चार पहिया , ट्रक व ट्रालों को सेनिटाईज करने का काम कर रहे हैं। उन्हेांने बताया कि इसके अलावा सफाई एजेंसी के सभी कर्मचारियों को 22 -22 कीलो जरूरी प्रयोग वाला राशन मुहेया करवाया जा रहा है व अभी तक नप बद्दी के 118 कर्मियों व नालागढ़ के 8 कर्मचारियों में यह राशन किट बांटी गई है व जल्द ही परवाणु में सफाई कर रहे क र्मियों को भी यह राशन किट दी जाएगी।
बद्दी ! प्रदेश के सबसे बड़े औद्योगिक क्षेत्र बी.बी.एन. में आने वाले बाहरी राज्यों के सभी वाहनों को सेनिटाईजेशन के बाद ही बी.बी.एन. में प्रवेश होने दिया जा रहा है ताकि वाहनों के जरिए क्रोना जैसी महामारी क्षेत्र में प्रवेश न कर पाए। इस पुण्य कार्य को जे.वी.आर. टैक्रोलॉली कंपनी कर रही है व इसके कर्मचारी लगातार 24 घंटे सीमा क्षेत्र पर तैनात है व हरेक वाहन को पूरी तरह से सेनिटाईज होने के वाद ही बी.बी.एन. में प्रवेश होने दिया जाता है।
जानकारी देते हुए कंपनी के संजीव कुमार व आलम ने बताया कि कंपनी के एम.डी. राजिंद्र कुमार के आदेशानुसार पिछले कुछ दिनों से उनके आधा दर्जन कर्मचारी हिमाचल हरियाणा सीमा पर तैनात है व वाहरी रायों से आने वाले दो पहिया, चार पहिया , ट्रक व ट्रालों को सेनिटाईज करने का काम कर रहे हैं।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
उन्हेांने बताया कि इसके अलावा सफाई एजेंसी के सभी कर्मचारियों को 22 -22 कीलो जरूरी प्रयोग वाला राशन मुहेया करवाया जा रहा है व अभी तक नप बद्दी के 118 कर्मियों व नालागढ़ के 8 कर्मचारियों में यह राशन किट बांटी गई है व जल्द ही परवाणु में सफाई कर रहे क र्मियों को भी यह राशन किट दी जाएगी।
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -