
- विज्ञापन (Article Top Ad) -
सोलन ,( बद्दी ) 18 नवम्बर [ पंकज गोल्डी ] ! पुरुषों के साथ साथ अब महिलाएं भी नशा तस्करी के मैदान में उतर गई है। बेरोजगारी, गरीबी या रातों रात अमीर होने की चाहत कहें महिलाएं भी नशे से जुड़े धंधे में उतरने लग गई है। महिलाएं भी ड्रग तस्करों का मोहरा बनकर सिंथेटिक ड्रग्स के काम में लगी हुई ताकि महिला होने के नाते उन पर कोई शक न करें। फिर भी बद्दी पुलिस की तारीफ करनी होगी जिसने दिन रात एक करके इस युवती को शिकंजे में लिया और न जाने कितने युवकों की जान इस नशे के दलदल में उतरने से बचाई। प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुवार शाम को पुलिस थाना बददी के अंतर्गत जिला चम्बा की एक युवती के पास चिट्टा बरामद होने का समाचार मिला है। युवती को पुलिस ने तुरंत गिरफ्तार कर लिया और सलाखों के पीछे भेज दिया। नरेश कुमार प्रभारी /अन्वेषण अधिकारी एसआईयू (स्पेशल इन्वेस्टिंग यूनिट) बददी के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा महिला आरोपी भुम देई पुत्री स्व. रघुराम निवासी गांव ब्याला डा. लैसोलोसवीं तह. चुराह जिला चम्बा से 10.50 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया। जिस पर पुलिस थाना बद्दी में एन.डी.पी.एएस . अधिनियम के अधीन अभियोग पंजीकृत कर उपरोक्त महिला आरोपी को गिरफ्तार किया गया। डीएसपी प्रियंक गुप्ता ने बताया कि आगामी कार्यवाही अमल मे लाई जा रही है।
सोलन ,( बद्दी ) 18 नवम्बर [ पंकज गोल्डी ] ! पुरुषों के साथ साथ अब महिलाएं भी नशा तस्करी के मैदान में उतर गई है। बेरोजगारी, गरीबी या रातों रात अमीर होने की चाहत कहें महिलाएं भी नशे से जुड़े धंधे में उतरने लग गई है। महिलाएं भी ड्रग तस्करों का मोहरा बनकर सिंथेटिक ड्रग्स के काम में लगी हुई ताकि महिला होने के नाते उन पर कोई शक न करें। फिर भी बद्दी पुलिस की तारीफ करनी होगी जिसने दिन रात एक करके इस युवती को शिकंजे में लिया और न जाने कितने युवकों की जान इस नशे के दलदल में उतरने से बचाई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुवार शाम को पुलिस थाना बददी के अंतर्गत जिला चम्बा की एक युवती के पास चिट्टा बरामद होने का समाचार मिला है। युवती को पुलिस ने तुरंत गिरफ्तार कर लिया और सलाखों के पीछे भेज दिया। नरेश कुमार प्रभारी /अन्वेषण अधिकारी एसआईयू (स्पेशल इन्वेस्टिंग यूनिट) बददी के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा महिला आरोपी भुम देई पुत्री स्व. रघुराम निवासी गांव ब्याला डा. लैसोलोसवीं तह. चुराह जिला चम्बा से 10.50 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
जिस पर पुलिस थाना बद्दी में एन.डी.पी.एएस . अधिनियम के अधीन अभियोग पंजीकृत कर उपरोक्त महिला आरोपी को गिरफ्तार किया गया। डीएसपी प्रियंक गुप्ता ने बताया कि आगामी कार्यवाही अमल मे लाई जा रही है।
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -