
- विज्ञापन (Article Top Ad) -
सोलन [ नालागढ़ ] , 21 दिसंबर [ पंकज गोल्डी ] ! गीतांजली स्मार्ट स्कूल नालागढ़ में आज किंडरगार्टन से लेकर दसवी कक्षा के छात्रों की सभी विषयों की प्रदर्शनी और पेरेंट्स मीटिंग का आयोजन किया गया । इस उपलक्ष्य में स्कूल को बड़े ही सुंदर ढंग से सजाया गया। स्कूल की प्रबंधन समिति के सचिव व पूर्व पार्षद श्रीमती इंदु शर्मा और डॉक्टर किरण ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। इस प्रदर्शनी को विज्ञान,सामाजिक विज्ञान, कला और साहित्य,किंडरगार्टन कॉर्नर,गणित कार्नर आदि भागो में बांटा गया। गणित कार्नर में अक्षय प्रताप सिंह सामाजिक विज्ञान में अंशिका,भाषा कार्नर में आर्यन.आस्था,चैतन्या,निहारिका,समीक्षा,भूमि,साइंस कार्नर में दिव्यांशी आदि के बेस्ट मॉडल रहे। इस प्रदर्शनी ने वहां उपस्थित अभिभावकों का मन मोह लिया। स्कूल में अभिभावकों के लिए मिष्ठान आदि का प्रबंध किया गया। स्कूल की प्रधानाचार्य गीतांजली सचदेवा ने बच्चों और उनके माता पिता को बधाई दी तथा बच्चों द्वारा बनाए गए मॉडल और चार्ट के लिए उन्हें प्रोत्साहित किया। https://youtube.com/playlist?list=PLfNkwz3upB7OrrnGCDxBewe7LwsUn1bhs
सोलन [ नालागढ़ ] , 21 दिसंबर [ पंकज गोल्डी ] ! गीतांजली स्मार्ट स्कूल नालागढ़ में आज किंडरगार्टन से लेकर दसवी कक्षा के छात्रों की सभी विषयों की प्रदर्शनी और पेरेंट्स मीटिंग का आयोजन किया गया । इस उपलक्ष्य में स्कूल को बड़े ही सुंदर ढंग से सजाया गया। स्कूल की प्रबंधन समिति के सचिव व पूर्व पार्षद श्रीमती इंदु शर्मा और डॉक्टर किरण ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की।
इस प्रदर्शनी को विज्ञान,सामाजिक विज्ञान, कला और साहित्य,किंडरगार्टन कॉर्नर,गणित कार्नर आदि भागो में बांटा गया। गणित कार्नर में अक्षय प्रताप सिंह सामाजिक विज्ञान में अंशिका,भाषा कार्नर में आर्यन.आस्था,चैतन्या,निहारिका,समीक्षा,भूमि,साइंस कार्नर में दिव्यांशी आदि के बेस्ट मॉडल रहे।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
इस प्रदर्शनी ने वहां उपस्थित अभिभावकों का मन मोह लिया। स्कूल में अभिभावकों के लिए मिष्ठान आदि का प्रबंध किया गया। स्कूल की प्रधानाचार्य गीतांजली सचदेवा ने बच्चों और उनके माता पिता को बधाई दी तथा बच्चों द्वारा बनाए गए मॉडल और चार्ट के लिए उन्हें प्रोत्साहित किया।
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -