
- विज्ञापन (Article Top Ad) -
सोलन [ बद्दी ] , 21 दिसंबर [ पंकज गोल्डी ] ! शिवालिक पब्लिक स्कूल खरूणी में बुधवार को शिवालिक स्कूल झाड़माजरी, बिलांवाली और वर्धमान मिडिल स्कूलों का सामुहिक वार्षिक समारोह मनाया गया। समारोह के शिक्षा के क्षेत्र में अव्वल रहने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। इस मौके पर स्कूली बच्चों रंगा रंग कार्यक्रम पेश किया समारोह के मुख्य अतिथि फेडरेशन आफ इंडियन इंडस्ट्री के प्रदेश संगठन सचिव रणेश राणा ने विजेताओं को सम्मानित किया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन और सरस्वती वंदना से हुई। उसके बाद तीनों स्कूलों के बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश कर दर्शकों की वाहवाही लूटी। इस मौके पर बिलांवाली स्कूल के अनूप, ज्योति, अजय, गिरीश, जुली, आयुष, करूणा, तनू, रिंकू, सुजल, अभय, झाड़माजरी स्कूल मानव ताश, वेदिका, आनंद, दक्ष, कुशल, अंकुश, सृष्टि ठाकुर, पायल, बिंदू, पलक तथा वर्धमान स्कूल के शिवानी, पुष्पा, स्नेहा, नमन, परी, शिवम, मीनाक्षी, नेहा, रितिका, कुलदीप और जेबा को कक्षा में अव्वल रहने पर सम्मानित किया। सबसे अधिक उपस्थिति दर्ज करने वाले छात्र सानवी, वर्षा और पीयूष और आयुष राज को सम्मानित किया। वेल ड्रेस के लिए बिलांवाली की अंकाशा, झाड़माजरी स्कूल की दीक्षा, वर्धमान की निधि को पुरस्कृत किया गया। वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल खरूणी की प्रधानाचार्य समेथा सैणी तीनों स्कूलों की वार्षिक रिपोर्ट पढ़ी। मुख्य अतिथि ने रणेश राणा ने सोशल मीडिया और मोबाइल से होने दुष्प्रभाव के बारे में जागरूक किया। उन्होंने अभिभावकों से कहा कि बच्चों को मोबाइल से दूर रखे और उनकी गतिविधियों पर नजर रखे जिससे उनका भविष्य खराब न हो। इसके अलावा उन्होने छात्रों को अपनी पढ़ाई पर ध्यान केंद्रित करने के साथ साथ सामाजिक बुराइयों से दूर रहने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि निजी स्कूलों का शिक्षा जगत में अहम योगदान है और वह अभिभावकों से हर माह बैठक करके तालमेल बनाकर काम करें। इस मौके पर उपप्रधानाचार्य अपराजिता सिंह, विक्रम चंद, नरेश ठाकुर, हेमराज शास्त्री, सुनैना, निर्मला, कपिल ठाकुर, शबनम, बिलांवाली का मुख्य अध्यापक पूजा, वर्धमान की पूनम और झाड़माजरी की अनीता भी उपस्थित रही। https://youtube.com/playlist?list=PLfNkwz3upB7OrrnGCDxBewe7LwsUn1bhs
सोलन [ बद्दी ] , 21 दिसंबर [ पंकज गोल्डी ] ! शिवालिक पब्लिक स्कूल खरूणी में बुधवार को शिवालिक स्कूल झाड़माजरी, बिलांवाली और वर्धमान मिडिल स्कूलों का सामुहिक वार्षिक समारोह मनाया गया। समारोह के शिक्षा के क्षेत्र में अव्वल रहने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया।
इस मौके पर स्कूली बच्चों रंगा रंग कार्यक्रम पेश किया समारोह के मुख्य अतिथि फेडरेशन आफ इंडियन इंडस्ट्री के प्रदेश संगठन सचिव रणेश राणा ने विजेताओं को सम्मानित किया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन और सरस्वती वंदना से हुई। उसके बाद तीनों स्कूलों के बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश कर दर्शकों की वाहवाही लूटी।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
इस मौके पर बिलांवाली स्कूल के अनूप, ज्योति, अजय, गिरीश, जुली, आयुष, करूणा, तनू, रिंकू, सुजल, अभय, झाड़माजरी स्कूल मानव ताश, वेदिका, आनंद, दक्ष, कुशल, अंकुश, सृष्टि ठाकुर, पायल, बिंदू, पलक तथा वर्धमान स्कूल के शिवानी, पुष्पा, स्नेहा, नमन, परी, शिवम, मीनाक्षी, नेहा, रितिका, कुलदीप और जेबा को कक्षा में अव्वल रहने पर सम्मानित किया। सबसे अधिक उपस्थिति दर्ज करने वाले छात्र सानवी, वर्षा और पीयूष और आयुष राज को सम्मानित किया।
वेल ड्रेस के लिए बिलांवाली की अंकाशा, झाड़माजरी स्कूल की दीक्षा, वर्धमान की निधि को पुरस्कृत किया गया। वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल खरूणी की प्रधानाचार्य समेथा सैणी तीनों स्कूलों की वार्षिक रिपोर्ट पढ़ी। मुख्य अतिथि ने रणेश राणा ने सोशल मीडिया और मोबाइल से होने दुष्प्रभाव के बारे में जागरूक किया। उन्होंने अभिभावकों से कहा कि बच्चों को मोबाइल से दूर रखे और उनकी गतिविधियों पर नजर रखे जिससे उनका भविष्य खराब न हो।
इसके अलावा उन्होने छात्रों को अपनी पढ़ाई पर ध्यान केंद्रित करने के साथ साथ सामाजिक बुराइयों से दूर रहने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि निजी स्कूलों का शिक्षा जगत में अहम योगदान है और वह अभिभावकों से हर माह बैठक करके तालमेल बनाकर काम करें। इस मौके पर उपप्रधानाचार्य अपराजिता सिंह, विक्रम चंद, नरेश ठाकुर, हेमराज शास्त्री, सुनैना, निर्मला, कपिल ठाकुर, शबनम, बिलांवाली का मुख्य अध्यापक पूजा, वर्धमान की पूनम और झाड़माजरी की अनीता भी उपस्थित रही।
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -