
- विज्ञापन (Article Top Ad) -
सोलन [ बद्दी ] , 4 दिसंबर [ पंकज गोल्डी ] ! नगर परिषद बददी जब सफाई व्यवस्था बनाने में नाकाम रही और लापरवाही दर्शाने लगी तो बददी के युवाओं ने आगे आकर स्वयं बददी को स्वच्छ बनाने की ठान ली। इस अभियान को मेक बददी नबंर-1 का नारा दिया है। बददी के युवाओं ने संजू धीमान के नेतृत्व में वार्ड 9 में पडी हुई गदंगी को साफ किया। उन्होने कहा कि हालांकि यह काम नगर परिषद का है लेकिन उसको राजनीति पैंतरों से ही फुरसत नहीं है। इसलिए वो सफाई की ओर ध्यान ही नहीं देती इससे पता चलता है कि नगर परिषद सिर्फ बातेंं ही कर सकती है या होर्डिंग ही लगा सकती है लेकिन धरातल पर उसके पास करने को कोई काम नहीं है और न ही कोई उपलब्धि है। युवाओं ने इसे मेक बददी नंबर वन का नारा दिया है ताकि नगर परिषद और नालागढ़ उपमंडल प्रशासन भी जाग जाए क्योंकि सरकार सिर्फ नारा ही दे सकती है और उसको अम्लीजामा पहनाना भी उसका काम है। इसमें जनता तो साथ है लेकिन इस अभियान की डोर तो नगर पालिका या बीबीएनडीए को ही थामनी होगी। आज जो मेक बद्दी नं-1 अभियान चलाया गया उसमेें अजय ठाकुर, संदीप चौधरी, अजीत रावत, अभिषेक शर्मा व दीपक मनराल और वार्ड 9 के पार्क की सफाई होते देखकर स्थानीय प्रवासी आकाश दीक्षीत व जे.पी सिंह भी मौजूद रहे।
सोलन [ बद्दी ] , 4 दिसंबर [ पंकज गोल्डी ] ! नगर परिषद बददी जब सफाई व्यवस्था बनाने में नाकाम रही और लापरवाही दर्शाने लगी तो बददी के युवाओं ने आगे आकर स्वयं बददी को स्वच्छ बनाने की ठान ली। इस अभियान को मेक बददी नबंर-1 का नारा दिया है। बददी के युवाओं ने संजू धीमान के नेतृत्व में वार्ड 9 में पडी हुई गदंगी को साफ किया। उन्होने कहा कि हालांकि यह काम नगर परिषद का है लेकिन उसको राजनीति पैंतरों से ही फुरसत नहीं है।
इसलिए वो सफाई की ओर ध्यान ही नहीं देती इससे पता चलता है कि नगर परिषद सिर्फ बातेंं ही कर सकती है या होर्डिंग ही लगा सकती है लेकिन धरातल पर उसके पास करने को कोई काम नहीं है और न ही कोई उपलब्धि है। युवाओं ने इसे मेक बददी नंबर वन का नारा दिया है ताकि नगर परिषद और नालागढ़ उपमंडल प्रशासन भी जाग जाए क्योंकि सरकार सिर्फ नारा ही दे सकती है और उसको अम्लीजामा पहनाना भी उसका काम है। इसमें जनता तो साथ है लेकिन इस अभियान की डोर तो नगर पालिका या बीबीएनडीए को ही थामनी होगी।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
आज जो मेक बद्दी नं-1 अभियान चलाया गया उसमेें अजय ठाकुर, संदीप चौधरी, अजीत रावत, अभिषेक शर्मा व दीपक मनराल और वार्ड 9 के पार्क की सफाई होते देखकर स्थानीय प्रवासी आकाश दीक्षीत व जे.पी सिंह भी मौजूद रहे।
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -