
- विज्ञापन (Article Top Ad) -
सोलन [ बद्दी ] , 21 दिसंबर [ पंकज गोल्डी ] ! औद्योगिक क्षेत्र पलांखवाला में स्कॉट एडिल उद्योग के सामने लगे दो खोखों में आग लगने से जहां दोनों खोखे राख हो गये वहीं ढाबा मालिक व अन्य व्यक्ति भी आग की चपेट में आने से घायल हो गया । फायरमैन सुखधर सिंह , राजकुमार व जगदीप ने बताया कि मंगलवार शाम करीबन साढ़े चार बजे उन्हें सूचना मिली की पलांखवाला में स्कॉट एडिल उद्योग के पास दो खोखे आग से बुरी तरह से जल रहे हैं। जिनमें एक ढाबा व मोबाईल की दुकान थी । फायर ब्रिगेड की टीम तुरंत वहां पहुंची व 20 मिनट के अंदर आग पर काबू पा लिया । उन्होंने बताया कि ढाबे में पड़े सिलेंडरों की वजह से यह आग लगी है व फायर ब्रिगेड की टीम ने सबसे पहले जल रहे सिलेंडरों को बाहर निकाला व आग बुझाई। इस घटना में ढाबा मालिक राजी यादव निवासी युपी प्रतापगढ़ के सिर के बाल झुलस गये जिसे स्थानीय निजी अस्पताल में ले जाया गया जहां उसकी हालत ठीक थी। अगर समय पर फायर ब्रिगेड की टीम समय पर नहीं पहूंचती तो यहां बड़ा हादसा हो सकता था। क्योंकि खोखे के सामने एक निजी कालोनी व एक बड़ फार्मा उद्योग था। जिस प्रकार से आग ने अपना तांडव मचाया था तो यहां कोई बड़ा हादसा हो सकता था। उन्होंने बताया कि नुकसान का आकलन लगाया जा रहा है। https://youtube.com/playlist?list=PLfNkwz3upB7OrrnGCDxBewe7LwsUn1bhs
सोलन [ बद्दी ] , 21 दिसंबर [ पंकज गोल्डी ] ! औद्योगिक क्षेत्र पलांखवाला में स्कॉट एडिल उद्योग के सामने लगे दो खोखों में आग लगने से जहां दोनों खोखे राख हो गये वहीं ढाबा मालिक व अन्य व्यक्ति भी आग की चपेट में आने से घायल हो गया । फायरमैन सुखधर सिंह , राजकुमार व जगदीप ने बताया कि मंगलवार शाम करीबन साढ़े चार बजे उन्हें सूचना मिली की पलांखवाला में स्कॉट एडिल उद्योग के पास दो खोखे आग से बुरी तरह से जल रहे हैं। जिनमें एक ढाबा व मोबाईल की दुकान थी । फायर ब्रिगेड की टीम तुरंत वहां पहुंची व 20 मिनट के अंदर आग पर काबू पा लिया । उन्होंने बताया कि ढाबे में पड़े सिलेंडरों की वजह से यह आग लगी है व फायर ब्रिगेड की टीम ने सबसे पहले जल रहे सिलेंडरों को बाहर निकाला व आग बुझाई। इस घटना में ढाबा मालिक राजी यादव निवासी युपी प्रतापगढ़ के सिर के बाल झुलस गये जिसे स्थानीय निजी अस्पताल में ले जाया गया जहां उसकी हालत ठीक थी। अगर समय पर फायर ब्रिगेड की टीम समय पर नहीं पहूंचती तो यहां बड़ा हादसा हो सकता था। क्योंकि खोखे के सामने एक निजी कालोनी व एक बड़ फार्मा उद्योग था। जिस प्रकार से आग ने अपना तांडव मचाया था तो यहां कोई बड़ा हादसा हो सकता था। उन्होंने बताया कि नुकसान का आकलन लगाया जा रहा है।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -