
- विज्ञापन (Article Top Ad) -
सोलन , 19 दिसंबर [ पंकज गोल्डी ] ! हिमाचल कॉलेज ऑफ एजुकेशन किशनपुरा के परिसर में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस खेलकूद प्रतियोगिता में कॉलेज के विद्यार्थियों के लिए विभिन्न प्रकार की खेलों का आयोजन किया गया। जिसमें मार्च पास्ट, 100 मीटर रेस, थ्री लेग रेस,फ्रॉग रेस, शॉट पुट थ्रो, जैवलिन थ्रो, डिस्कस थ्रो, वॉलीबॉल, बैडमिंटन व उल्टा पुल्टा आदि खेल प्रतियोगिताएं विद्यार्थियों के लिए रखी गई थी। कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ शेर सिंह की अनुमति से कॉलेज परिसर में खेल प्रतियोगिताओं का आगाज किया गया। इन प्रतियोगिताओं में कॉलेज के विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। प्रतियोगिता को कॉलेज परिसर में कराया गया जिसमें विद्यार्थियों को प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वालों को सम्मानित किया गया। 100 मीटर रेस के अंतर्गत लड़कियों में प्रथम स्थान प्रतिका,द्वितीय शिवानी तथा तृतीय स्थान सिमरनजीत कौर ने प्राप्त किया। वहीं 100 मीटर रेस में लड़कों में प्रथम स्थान हेमराज द्वितीय भूपेंद्र तथा तृतीय स्थान सुरजमनी का रहा। थ्रीलेग रेस के अंतर्गत लड़कियों में प्रथम स्थान वनीता पूजा द्वितीय भारती शिवानी तथा तृतीय स्थान रीना व अनिता ने हासिल किया। इसी रेस के अंतर्गत लड़कों में प्रथम स्थान भूपेंद्र हेमराज द्वितीय स्थान मनोज अजय तथा तृतीय स्थान पुष्पेंद्र व आशीष ने प्राप्त किया। लेमन सूप रेस में विजेता रहे लड़कों में प्रथम स्थान पर भूपेंद्र द्वितीय आशीष ठाकुर का रहा वहीं लड़कियों में प्रथम स्थान पूजा रीना द्वितीय स्थान वनिता कौर व तृतीय स्थान निधि ने प्राप्त किया। शॉट पुट थ्रो के अंतर्गत लड़कियों में प्रथम स्थान अंशिका द्वितीय हेमा तृतीय नीरज तथा लड़कों में प्रथम स्थान आशीष शर्मा द्वितीय व तृतीय दिशांत का रहा। डिस्कस थ्रो में लड़कियों में प्रथम हेमा, द्वितीय प्रियंका व तृतीय प्रानशी तथा लड़को में प्रथम स्थान आशीष शर्मा द्वितीय कुलविंदर व तृतीय स्थान भूपेन्द्र ने हासिल किया। लड़कियों की जेवलिन थ्रो प्रतियोगिता में प्रथम हेमा, द्वितीय अंशिका व तृतीय स्थान निकिता तथा लड़को में प्रथम स्थान भूपेंद्र, द्वितीय कुलविंदर तथा तृतीय स्थान आशीष ने ग्रहण किया बैडमिंटन डबल प्रथम स्थान शिवानी प्रतिका द्वितीय कंचन मेघा तथा लड़कों में प्रथम स्थान चंदन फिरोज तथा द्वितीय स्थान मनोज और आशीष का रहा। वालीबॉल प्रतियोगिता में विजेता रहे भूपिंदर दिशांत ठाकुर, हेमराज, अशीष ठाकुर, चंदन तथा सूरज मणि। उल्टा पुल्टा प्रतियोगिता के अंतर्गत लड़कियों में प्रथम स्थान रीना द्वितीय निकिता तथा तृतीय पर हेमा तथा लड़कों में स्थान मुकेश, द्वितीय सूरज व तृतीय भूपिंदर का रहा। अंत में खेल प्रतियोगिता में विजेताओं को कालेज के प्रधानाचार्य द्वारा सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। प्रधानाचार्य डॉ शेर सिंह ने खेलों को शिक्षा पाठ्यक्रम का हिस्सा बताते हुए बच्चों को खेलों के प्रति जागरूक किया और अंत में सभी विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। https://youtube.com/playlist?list=PLfNkwz3upB7OrrnGCDxBewe7LwsUn1bhs
सोलन , 19 दिसंबर [ पंकज गोल्डी ] ! हिमाचल कॉलेज ऑफ एजुकेशन किशनपुरा के परिसर में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस खेलकूद प्रतियोगिता में कॉलेज के विद्यार्थियों के लिए विभिन्न प्रकार की खेलों का आयोजन किया गया। जिसमें मार्च पास्ट, 100 मीटर रेस, थ्री लेग रेस,फ्रॉग रेस, शॉट पुट थ्रो, जैवलिन थ्रो, डिस्कस थ्रो, वॉलीबॉल, बैडमिंटन व उल्टा पुल्टा आदि खेल प्रतियोगिताएं विद्यार्थियों के लिए रखी गई थी।
कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ शेर सिंह की अनुमति से कॉलेज परिसर में खेल प्रतियोगिताओं का आगाज किया गया। इन प्रतियोगिताओं में कॉलेज के विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। प्रतियोगिता को कॉलेज परिसर में कराया गया जिसमें विद्यार्थियों को प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वालों को सम्मानित किया गया।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
100 मीटर रेस के अंतर्गत लड़कियों में प्रथम स्थान प्रतिका,द्वितीय शिवानी तथा तृतीय स्थान सिमरनजीत कौर ने प्राप्त किया। वहीं 100 मीटर रेस में लड़कों में प्रथम स्थान हेमराज द्वितीय भूपेंद्र तथा तृतीय स्थान सुरजमनी का रहा। थ्रीलेग रेस के अंतर्गत लड़कियों में प्रथम स्थान वनीता पूजा द्वितीय भारती शिवानी तथा तृतीय स्थान रीना व अनिता ने हासिल किया।
इसी रेस के अंतर्गत लड़कों में प्रथम स्थान भूपेंद्र हेमराज द्वितीय स्थान मनोज अजय तथा तृतीय स्थान पुष्पेंद्र व आशीष ने प्राप्त किया। लेमन सूप रेस में विजेता रहे लड़कों में प्रथम स्थान पर भूपेंद्र द्वितीय आशीष ठाकुर का रहा वहीं लड़कियों में प्रथम स्थान पूजा रीना द्वितीय स्थान वनिता कौर व तृतीय स्थान निधि ने प्राप्त किया। शॉट पुट थ्रो के अंतर्गत लड़कियों में प्रथम स्थान अंशिका द्वितीय हेमा तृतीय नीरज तथा लड़कों में प्रथम स्थान आशीष शर्मा द्वितीय व तृतीय दिशांत का रहा।
डिस्कस थ्रो में लड़कियों में प्रथम हेमा, द्वितीय प्रियंका व तृतीय प्रानशी तथा लड़को में प्रथम स्थान आशीष शर्मा द्वितीय कुलविंदर व तृतीय स्थान भूपेन्द्र ने हासिल किया। लड़कियों की जेवलिन थ्रो प्रतियोगिता में प्रथम हेमा, द्वितीय अंशिका व तृतीय स्थान निकिता तथा लड़को में प्रथम स्थान भूपेंद्र, द्वितीय कुलविंदर तथा तृतीय स्थान आशीष ने ग्रहण किया बैडमिंटन डबल प्रथम स्थान शिवानी प्रतिका द्वितीय कंचन मेघा तथा लड़कों में प्रथम स्थान चंदन फिरोज तथा द्वितीय स्थान मनोज और आशीष का रहा। वालीबॉल प्रतियोगिता में विजेता रहे भूपिंदर दिशांत ठाकुर, हेमराज, अशीष ठाकुर, चंदन तथा सूरज मणि।
उल्टा पुल्टा प्रतियोगिता के अंतर्गत लड़कियों में प्रथम स्थान रीना द्वितीय निकिता तथा तृतीय पर हेमा तथा लड़कों में स्थान मुकेश, द्वितीय सूरज व तृतीय भूपिंदर का रहा। अंत में खेल प्रतियोगिता में विजेताओं को कालेज के प्रधानाचार्य द्वारा सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। प्रधानाचार्य डॉ शेर सिंह ने खेलों को शिक्षा पाठ्यक्रम का हिस्सा बताते हुए बच्चों को खेलों के प्रति जागरूक किया और अंत में सभी विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -