
- विज्ञापन (Article Top Ad) -
सोलन ,(बद्दी) 23 सितंबर[पंकज गोल्डी] ! भारतीय जनता युवा मोर्चा की मंडी में युवा विजय संकल्प रैली में दून हल्के से दो हजार कार्यकर्ता जाएंगे। शुक्रवार को रैली के लिए करीब एक सौ से अधिक वाहन युवाओं को लेकर विभिन्न स्थानों से रवाना हुए। बद्दी में युवाओं के काफिले को भाजपा दूंन मंडल के प्रधान बलबीर ठाकुर ने रवाना किया। युवा मोर्चा के मण्डल प्रधान ललित शर्मा ने बताया कि हल्के के चण्डी,कुठाड़,पट्टा, बरोटीवाला, बददी,मानपुरा व साई से युवा अपने अपने वाहन लेकर गए। बददी में महिला मोर्चा ने काफिले को कार्यकर्ताओ को तिलक लगा कर रवाना किया। बलबीर ठाकुर ने कहा कि युवाओं में इस रैली को लेकर बहुत उत्साह है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सुनने व देखने के लिए लोग लालायित है। हर कोई जाने के लिए तैयार है। कार्यकर्ताओ के लिए बसे व छोटे वाहन किये है। जबकि खाने का भी विशेष प्रबंध है। युवा मोर्चा के जिला विस्तारक कृष्ण कांत जो मण्डल के प्रभारी है उन्होंने पूरे हल्के का भ्रमण किया है दून हल्के से हर वर्ग सरकार की नीतियों से खुश है।और जयराम सरकार की नीतियों से लोग खुश है। आज इस अवसर पर मण्डल प्रधान बलबीर ठाकुर के साथ महिला मोर्चा प्रधान ममता भारद्वाज,विस्तारक कृष्ण कांत,जिला महामंत्री संजीव ठाकुर, मान सिंह नेगी,प्रीत चौधरी,प्रवीण, हरविंदर डैनी,रंजीत ठाकुर, जयपाल,संदीप,कुलदीप,आकाश,गुरमुख, प्रिंस मेहता,गुरमिंदर,गुरदेव,जोगिंदर,संजीव गिरी,निर्मल ठाकुर,अशवनी,वीरेंद्र चौधरी,सिकंदर बंसल,सुदामा व अन्य कार्यकर्ता हाजिर रहे।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -