
- विज्ञापन (Article Top Ad) -
सोलन , ( बद्दी ) 26 दिसंबर [ पंकज गोल्डी ] ! सेंट बीर्स इंटरनेशनल स्कूल बद्दी में साइंस टेक्नोलॉजी इंजीनियरिंग एंड मैथ्स पर एक्सपो का आयोजन किया गया। जिसमें बच्चों ने हाइड्रोलिक ब्रिज, स्मोक अब्जॉर्बर, बायोगैस प्लांट, लाइटिंग कंडक्टर, न्यूटन लॉ ऑफ मोशन, बलगर अलमर्स, एस्क्रेट्री सिस्टम पर मॉडल प्रस्तुत किये। एक्सपो में बतौर मुख्यातिथि एसपी बद्दी मोहित चावला ने शिरकत की और बच्चों में मॉडल देखे। बच्चों ने बहुत अच्छे तरीके से एसपी मोहित चावला को अपने अपने मॉडल के बारे में विस्तार से समझाया। उनके साथ स्कूल के एमडी करणबीर राणा व प्रधानाचार्य बिन्दु उपस्थित रहीं। एसपी मोहित चावला ने कहा के बच्चे हमारे देश का भविष्य हैं, और जिस तरीके से बच्चों ने आज मॉडल प्रस्तुत किये वह उनको देखकर हैरान थे। मौजूद पीढ़ी बहुत ही एडवांस है और उनकी सोच व समझ देश को नई बुलन्दी पर पहुंचाएगी। एमडी करणबीर ने कहा के उनका मकसद बद्दी को एक इंटरनेशनल लेबल का स्कूल देना है जहां बच्चों को हर तरह की सुविधा औऱ गुणात्मक शिक्षा मिल सके। प्रधानाचार्य बिन्दु ने आज के एक्सपो की सफलता का श्रेय बच्चों व स्टाफ को दिया। उन्होंने कहा के बच्चों ने इस इवेंट के लिए बहुत मेहनत की थी और उन्होंने जो मॉडल्स प्रस्तुत किये वह अद्भुत रहे। इस मौके पर एसपी मोहित चावला व उनकी पत्नी रिची चावला के साथ एमडी करणबीर, प्रधानाचार्य बिन्दु, जर्नलिस्ट एसोसिएशन के महासचिव व इंटक प्रवक्ता ओम शर्मा, पुनीत गुप्ता, राजवीर, सोनाली, स्वाति वर्मा, बबली जामरा, अनवर, सुनील शर्मा, सपना, भूमिका, रिषिभ, प्रीति, पूजा त्यागी, प्रभजोत समेत बच्चों के अभिभावक उपस्थित रहे। https://youtube.com/playlist?list=PLfNkwz3upB7OrrnGCDxBewe7LwsUn1bhs
सोलन , ( बद्दी ) 26 दिसंबर [ पंकज गोल्डी ] ! सेंट बीर्स इंटरनेशनल स्कूल बद्दी में साइंस टेक्नोलॉजी इंजीनियरिंग एंड मैथ्स पर एक्सपो का आयोजन किया गया। जिसमें बच्चों ने हाइड्रोलिक ब्रिज, स्मोक अब्जॉर्बर, बायोगैस प्लांट, लाइटिंग कंडक्टर, न्यूटन लॉ ऑफ मोशन, बलगर अलमर्स, एस्क्रेट्री सिस्टम पर मॉडल प्रस्तुत किये। एक्सपो में बतौर मुख्यातिथि एसपी बद्दी मोहित चावला ने शिरकत की और बच्चों में मॉडल देखे। बच्चों ने बहुत अच्छे तरीके से एसपी मोहित चावला को अपने अपने मॉडल के बारे में विस्तार से समझाया।
उनके साथ स्कूल के एमडी करणबीर राणा व प्रधानाचार्य बिन्दु उपस्थित रहीं। एसपी मोहित चावला ने कहा के बच्चे हमारे देश का भविष्य हैं, और जिस तरीके से बच्चों ने आज मॉडल प्रस्तुत किये वह उनको देखकर हैरान थे। मौजूद पीढ़ी बहुत ही एडवांस है और उनकी सोच व समझ देश को नई बुलन्दी पर पहुंचाएगी। एमडी करणबीर ने कहा के उनका मकसद बद्दी को एक इंटरनेशनल लेबल का स्कूल देना है जहां बच्चों को हर तरह की सुविधा औऱ गुणात्मक शिक्षा मिल सके। प्रधानाचार्य बिन्दु ने आज के एक्सपो की सफलता का श्रेय बच्चों व स्टाफ को दिया। उन्होंने कहा के बच्चों ने इस इवेंट के लिए बहुत मेहनत की थी और उन्होंने जो मॉडल्स प्रस्तुत किये वह अद्भुत रहे। इस मौके पर एसपी मोहित चावला व उनकी पत्नी रिची चावला के साथ एमडी करणबीर, प्रधानाचार्य बिन्दु, जर्नलिस्ट एसोसिएशन के महासचिव व इंटक प्रवक्ता ओम शर्मा, पुनीत गुप्ता, राजवीर, सोनाली, स्वाति वर्मा, बबली जामरा, अनवर, सुनील शर्मा, सपना, भूमिका, रिषिभ, प्रीति, पूजा त्यागी, प्रभजोत समेत बच्चों के अभिभावक उपस्थित रहे।- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -