
- विज्ञापन (Article Top Ad) -
कुल्लू ! प्राकृतिक छटा बिखेरता शहीद डोला राम मेमोरियल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नित्थर शहीद डोला राम , पूर्व विधायक ईश्वर दास ,वर्तमान विधायक किशोरी लाल सागर समेत कई हस्तियों ने शिक्षा ग्रहण की इस विद्यालय से प्रकृति की मनोरम छटा एवं बूढ़ा महादेव के आँचल में बसा शहीद डोला राम मेमोरियल विद्यालय नित्थर वर्षों से प्रगति के पथ पर अग्रसर है । विद्यालय जिला कुल्लू के शिक्षा खण्ड निरमण्ड के तहत उपतहसील नित्थर में स्तिथ है । विद्यालय की स्थापना 22 अगस्त 1996 को हुई । जिसका विधिवत उद्धघाटन तत्कालीन मुख्यमंत्री राजा वीरभद्र सिंह ने तत्कालीन विधायक ईश्वर दास की अध्यक्षता में किया । विद्यालय इससे पूर्व क्षेत्र के सुप्रसिद्ध बूढ़ा महादेव मंदिर के काफ़ी समय तक चलता रहा ।वर्ष 2001 से विद्यालय का एक नया भवन बनकर तैयार हुआ और विद्यालय ने अपना काम-काज करना नए बने विद्यालय में करना शुरू किया । विद्यालय में करीब 160 छात्र-छत्राएँ अध्यनरत हैं । जमा एक और जमा दो कक्षा में विज्ञान संकाय (मेडिकल,नॉन मेडिकल),कला (आर्ट्स) संकाय हैं । विद्यालय में वाणिज्य संकाय भी है लेकिन अभी तक इसकी कोई भी पोस्ट भरी नहीं गई है जिस वजह से वाणिज्य क्षेत्र में रुचि रखने वाले छात्र/छात्राओं को यहाँ से मजबूरन मीलों दूर के विद्यालयों के लिए पलायन करना पड़ता है। विद्यालय में टीचिंग और नॉन टचिंग का कुल 32 स्टाफ़ है। विद्यालय ने शिक्षा,खेल-कूद,सांस्कृतिक गतिविधियों समेत अन्य क्षेत्रों में अलग पहचान कायम की है । विद्यालय में एको क्लब भी कार्य कर रहा है । विद्यालय स्वच्छ्ता समेत अन्य जागरूकता कार्यक्रमों में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रहा है । विद्यालय में एनएसएस ,स्काउट एंड गाइड जैसी इकाईयां भी काम कर रही हैं जिसके स्वयंसेवी समय समय पर विद्यालय के उत्थान समेत ग्रामीण क्षेत्र के लोगों की सहायता व अन्य जागरूकता संबंधी कार्य कर लिए हमेशा तैयार रहते हैं । खेलकूद क्षेत्र में विद्यालय ने खण्ड और जिला स्तर तक अपना नाम चमकाया है । गत वर्ष कब्बडी में विद्यालय के छात्रों ने राज्य स्तर पर भाग लेकर विद्यालय और क्षेत्र का नाम रोशन किया । विद्यालय लगातार राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद सोलन द्वारा आयोजित होने वाली नेशनल मीन्स कम स्कॉलरशिप में भी भाग लेता है और अच्छा प्रदर्शन करता है। गत वर्ष विद्यालय के चार छात्रों ने ये परीक्षा उत्तीर्ण की और अब उन्हें छात्रवृत्ति मिल रही है जो प्रतिवर्ष बारह हजार रुपये है और जमा दो कक्षा तक दी जाएगी । विद्यालय प्रशासन व विद्यालय प्रबंधन समिति मिल जुल कर विद्यालय के उत्थान के लिए कार्य कर रहे हैं । विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ०विपिन का कहना है कि विद्यालय निरन्तर शिक्षा,खेलकूद,सांस्कृतिक क्षेत्र समेत अन्य कई क्षेत्रों में बेहतरीन प्रदर्शन कर रहा है । मेहनतकश शिक्षकों और अनुभवी एसएमसी के सहयोग से नित विद्यालय प्रगति के पथ पर अग्रसर है । विद्यालय से कई विशेष हस्तियां शिक्षा ग्रहण कर चुकी हैं। उन्होंने बताया कि क्षेत्र के गौरव व आऊटर सिराज़ की शान जिन्होंने देश की ख़ातिर अपनी जान की बाज़ी लगाई , शहीद डोला राम इसी विद्यालय के छात्र थे । 3 जुलाई 1999 को देश की रक्षा में अपनी जान न्योछावर करने वाले इस नायक की याद में हर वर्ष विद्यालय "शहीदी दिवस" मनाकर इनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करता है और इसी जाबांज के नाम पर विद्यालय का नाम है। उन्होंने बताया कि लगातार सात वर्षों तक आनी विधानसभा क्षेत्र का बतौर एमएलए प्रतिनिधित्व करने वाले पूर्व विधायक ईश्वर दास भी इसी विद्यालय में शिक्षा ग्रहण कर चुके हैं ।इतना ही नहीं,आनी विधानसभा क्षेत्र को दूसरी बार बतौर विधायक प्रतिनिधित्व करने वाले किशोरी लाल सागर भी इसी विद्यालय से शिक्षा ग्रहण कर चुके हैं ।इसके अलावा विद्यालय ने कई डॉक्टर,इंजीनियर,वकील,शिक्षक,समाजसेवी क्षेत्र को दिए हैं जो आज देश हित में अपना दायित्व निभा रहे हैं । प्रधानाचार्य डॉ० विपिन ने बताया कि विद्यालय से हाल में एमबीएस भी निकले हैं । उन्होंने बताया कि अनिल कुमार जो मंडी से पीएचडी कर रहा है इसी विद्यालय का छात्र है। उन्होंने कहा कि विद्यालय हमेशा आधुनिक तकनीक का प्रयोग करते हुए बच्चों का भविष्य संवारने के लिए प्रयासरत है।
कुल्लू ! प्राकृतिक छटा बिखेरता शहीद डोला राम मेमोरियल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नित्थर शहीद डोला राम , पूर्व विधायक ईश्वर दास ,वर्तमान विधायक किशोरी लाल सागर समेत कई हस्तियों ने शिक्षा ग्रहण की इस विद्यालय से प्रकृति की मनोरम छटा एवं बूढ़ा महादेव के आँचल में बसा शहीद डोला राम मेमोरियल विद्यालय नित्थर वर्षों से प्रगति के पथ पर अग्रसर है ।
विद्यालय जिला कुल्लू के शिक्षा खण्ड निरमण्ड के तहत उपतहसील नित्थर में स्तिथ है । विद्यालय की स्थापना 22 अगस्त 1996 को हुई । जिसका विधिवत उद्धघाटन तत्कालीन मुख्यमंत्री राजा वीरभद्र सिंह ने तत्कालीन विधायक ईश्वर दास की अध्यक्षता में किया । विद्यालय इससे पूर्व क्षेत्र के सुप्रसिद्ध बूढ़ा महादेव मंदिर के काफ़ी समय तक चलता रहा ।वर्ष 2001 से विद्यालय का एक नया भवन बनकर तैयार हुआ और विद्यालय ने अपना काम-काज करना नए बने विद्यालय में करना शुरू किया ।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
विद्यालय में करीब 160 छात्र-छत्राएँ अध्यनरत हैं । जमा एक और जमा दो कक्षा में विज्ञान संकाय (मेडिकल,नॉन मेडिकल),कला (आर्ट्स) संकाय हैं । विद्यालय में वाणिज्य संकाय भी है लेकिन अभी तक इसकी कोई भी पोस्ट भरी नहीं गई है जिस वजह से वाणिज्य क्षेत्र में रुचि रखने वाले छात्र/छात्राओं को यहाँ से मजबूरन मीलों दूर के विद्यालयों के लिए पलायन करना पड़ता है। विद्यालय में टीचिंग और नॉन टचिंग का कुल 32 स्टाफ़ है।
विद्यालय ने शिक्षा,खेल-कूद,सांस्कृतिक गतिविधियों समेत अन्य क्षेत्रों में अलग पहचान कायम की है । विद्यालय में एको क्लब भी कार्य कर रहा है । विद्यालय स्वच्छ्ता समेत अन्य जागरूकता कार्यक्रमों में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रहा है । विद्यालय में एनएसएस ,स्काउट एंड गाइड जैसी इकाईयां भी काम कर रही हैं जिसके स्वयंसेवी समय समय पर विद्यालय के उत्थान समेत ग्रामीण क्षेत्र के लोगों की सहायता व अन्य जागरूकता संबंधी कार्य कर लिए हमेशा तैयार रहते हैं । खेलकूद क्षेत्र में विद्यालय ने खण्ड और जिला स्तर तक अपना नाम चमकाया है । गत वर्ष कब्बडी में विद्यालय के छात्रों ने राज्य स्तर पर भाग लेकर विद्यालय और क्षेत्र का नाम रोशन किया ।
विद्यालय लगातार राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद सोलन द्वारा आयोजित होने वाली नेशनल मीन्स कम स्कॉलरशिप में भी भाग लेता है और अच्छा प्रदर्शन करता है। गत वर्ष विद्यालय के चार छात्रों ने ये परीक्षा उत्तीर्ण की और अब उन्हें छात्रवृत्ति मिल रही है जो प्रतिवर्ष बारह हजार रुपये है और जमा दो कक्षा तक दी जाएगी । विद्यालय प्रशासन व विद्यालय प्रबंधन समिति मिल जुल कर विद्यालय के उत्थान के लिए कार्य कर रहे हैं ।
विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ०विपिन का कहना है कि विद्यालय निरन्तर शिक्षा,खेलकूद,सांस्कृतिक क्षेत्र समेत अन्य कई क्षेत्रों में बेहतरीन प्रदर्शन कर रहा है । मेहनतकश शिक्षकों और अनुभवी एसएमसी के सहयोग से नित विद्यालय प्रगति के पथ पर अग्रसर है ।
विद्यालय से कई विशेष हस्तियां शिक्षा ग्रहण कर चुकी हैं। उन्होंने बताया कि क्षेत्र के गौरव व आऊटर सिराज़ की शान जिन्होंने देश की ख़ातिर अपनी जान की बाज़ी लगाई , शहीद डोला राम इसी विद्यालय के छात्र थे । 3 जुलाई 1999 को देश की रक्षा में अपनी जान न्योछावर करने वाले इस नायक की याद में हर वर्ष विद्यालय "शहीदी दिवस" मनाकर इनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करता है और इसी जाबांज के नाम पर विद्यालय का नाम है।
उन्होंने बताया कि लगातार सात वर्षों तक आनी विधानसभा क्षेत्र का बतौर एमएलए प्रतिनिधित्व करने वाले पूर्व विधायक ईश्वर दास भी इसी विद्यालय में शिक्षा ग्रहण कर चुके हैं ।इतना ही नहीं,आनी विधानसभा क्षेत्र को दूसरी बार बतौर विधायक प्रतिनिधित्व करने वाले किशोरी लाल सागर भी इसी विद्यालय से शिक्षा ग्रहण कर चुके हैं ।इसके अलावा विद्यालय ने कई डॉक्टर,इंजीनियर,वकील,शिक्षक,समाजसेवी क्षेत्र को दिए हैं जो आज देश हित में अपना दायित्व निभा रहे हैं ।
प्रधानाचार्य डॉ० विपिन ने बताया कि विद्यालय से हाल में एमबीएस भी निकले हैं । उन्होंने बताया कि अनिल कुमार जो मंडी से पीएचडी कर रहा है इसी विद्यालय का छात्र है।
उन्होंने कहा कि विद्यालय हमेशा आधुनिक तकनीक का प्रयोग करते हुए बच्चों का भविष्य संवारने के लिए प्रयासरत है।
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -