
- विज्ञापन (Article Top Ad) -
चम्बा ! चंबा में कोरोना संक्रमण से 61 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक व्यक्ति साहो के देहरा के रहने वाले को बीते 22 सितंबर को निमोनिया के कारण मेडिकल कॉलेज चंबा में भर्ती किया गया। जिसके बाद उसे 24 सितंबर को टांडा रेफर किया गया। इस दौरान मरीज का कोरोना संक्रमण का टेस्ट भी किया गया जो पॉजिटिव पाया गया है। सोमवार को टांडा में व्यक्ति ने दम तोड़ दिया। इसके अलावा कोरोना संक्रमण के 23 नए मामले के साथ 13 लोगों ने कोरोना संक्रमण को हराया है। कोरोना के नए मामलों में चूड़ी ब्लॉक के गागला से 19 वर्षीय युवती व 38 वर्षीय महिला की रिर्पोट कोरोना पॉजिटिव पाई गई है। वहीं ककीरा के कैहला से 29 वर्षीय व्यक्ति समोट खंड के बकलोह से 19 वर्षीय युवक, समोट ब्लॉक के सरोली गांव से 45 वर्षीय महिला, 18 वर्षीय युवक तथा 16 वर्षीय युवती की रिर्पोट कोरोना पॉजिटिव पाई गई है। चुवाड़ी के आंवाह से 48 वर्षीय व्यक्ति,ककीरा से 54 वर्षीय व्यक्ति, चुवाड़ी के शिवालू गांव से 48 वर्षीय व्यक्ति,समोट के मथौली से 24 वर्षीय महिला तथा भरमौर से 45 वर्षीय महिला, मोहल्ला चमेश्नी के 59 वर्षीय पुरुष व 30 वर्षीय महिला, मोहल्ला कश्मीरा के दस वर्षीय बच्चे, मोहल्ला हरदासपुरा के 30 वर्षीय पुरुष, मोहल्ला चौगान के 18 वर्षीय युवक, मोहल्ला जुलाहकड़ी की 60 वर्षीय महिला, पशु चिकित्सा अस्पताल सलूणी में कार्यरत 56 वर्षीय कर्मचारी, ग्राम पंचायत लड़ोग की 52 वर्षीय महिला और ग्राम पंचायत सुंडला के गांव लई के 42 वर्षीय पुरुष की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। ग्राम पंचायत पल्यूर के गांव वटकर का 33 वर्षीय पुरुष और एचआरटीसी किलाड़ का 32 वर्षीय कर्मचारी भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। अब तक जिला में कुल 915 व्यक्ति कोरोना संक्रमित हुए हैं। इनमें 785 स्वस्थ हो चुके हैं, 12 की मौत हुई है और एक व्यक्ति पॉजिटिव पाए जाने के बाद बाहरी राज्य में शिफ्ट हो गया है।
चम्बा ! चंबा में कोरोना संक्रमण से 61 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक व्यक्ति साहो के देहरा के रहने वाले को बीते 22 सितंबर को निमोनिया के कारण मेडिकल कॉलेज चंबा में भर्ती किया गया। जिसके बाद उसे 24 सितंबर को टांडा रेफर किया गया। इस दौरान मरीज का कोरोना संक्रमण का टेस्ट भी किया गया जो पॉजिटिव पाया गया है। सोमवार को टांडा में व्यक्ति ने दम तोड़ दिया। इसके अलावा कोरोना संक्रमण के 23 नए मामले के साथ 13 लोगों ने कोरोना संक्रमण को हराया है। कोरोना के नए मामलों में चूड़ी ब्लॉक के गागला से 19 वर्षीय युवती व 38 वर्षीय महिला की रिर्पोट कोरोना पॉजिटिव पाई गई है।
वहीं ककीरा के कैहला से 29 वर्षीय व्यक्ति समोट खंड के बकलोह से 19 वर्षीय युवक, समोट ब्लॉक के सरोली गांव से 45 वर्षीय महिला, 18 वर्षीय युवक तथा 16 वर्षीय युवती की रिर्पोट कोरोना पॉजिटिव पाई गई है। चुवाड़ी के आंवाह से 48 वर्षीय व्यक्ति,ककीरा से 54 वर्षीय व्यक्ति, चुवाड़ी के शिवालू गांव से 48 वर्षीय व्यक्ति,समोट के मथौली से 24 वर्षीय महिला तथा भरमौर से 45 वर्षीय महिला, मोहल्ला चमेश्नी के 59 वर्षीय पुरुष व 30 वर्षीय महिला, मोहल्ला कश्मीरा के दस वर्षीय बच्चे, मोहल्ला हरदासपुरा के 30 वर्षीय पुरुष, मोहल्ला चौगान के 18 वर्षीय युवक, मोहल्ला जुलाहकड़ी की 60 वर्षीय महिला, पशु चिकित्सा अस्पताल सलूणी में कार्यरत 56 वर्षीय कर्मचारी, ग्राम पंचायत लड़ोग की 52 वर्षीय महिला और ग्राम पंचायत सुंडला के गांव लई के 42 वर्षीय पुरुष की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
ग्राम पंचायत पल्यूर के गांव वटकर का 33 वर्षीय पुरुष और एचआरटीसी किलाड़ का 32 वर्षीय कर्मचारी भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। अब तक जिला में कुल 915 व्यक्ति कोरोना संक्रमित हुए हैं। इनमें 785 स्वस्थ हो चुके हैं, 12 की मौत हुई है और एक व्यक्ति पॉजिटिव पाए जाने के बाद बाहरी राज्य में शिफ्ट हो गया है।
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -