
- विज्ञापन (Article Top Ad) -
चम्बा , 11 सितंबर [ शिवानी ] ! दिनांक 11 सितंबर 2023 को *चाइल्डलाइन चम्बा* द्वारा *राजकीय उच्च विद्यालय सदरूणी* शिक्षा खंड सलूणी ग्राम पंचायत बनन्तर तहसील चुराह में *आउटरीच कार्यक्रम* का आयोजन किया गया! कार्यक्रम के दौरान चाइल्डलाइन टीम सदस्य चैन सिंह द्वारा उपस्थित स्टाफ एवं बच्चों को चाइल्डलाइन के टोल फ्री नंबर 1098 की विस्तृत जानकारी दी। टीम द्वारा मुफ्त फोन सेवा 1098 के माध्यम से अनाथ अर्ध-अनाथ, स्कूल छोड़ चुके, घर से भागे हुए, मानसिक और शारीरिक शारीरिक रूप से अक्षम, शोषित, अति निर्धन, बाल विवाह से ग्रसित, बाल-मजदूरी से ग्रसित, छेड़छाड़ से पीड़ित व अन्य किसी भी कारण से शोषित बच्चों हेतु चाइल्ड लाइन के माध्यम से दी जाने वाली सेवाओं की विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। उपस्थित लोगों को पोक्सो अधिनियम के संबंध में भी जागरूक किया गया। लोगों को बताया गया कि यदि किसी के द्वारा नाबालिक बच्चों को बहलाया-फुसलाया जाता है तो इसे किसी भी रूप में नजर अंदाज ना किया जाए। इसके साथ-साथ नशे की बुराई व सोशल-मीडिया के लाभदायक व हानिकारक प्रभावों सहित पोषण के संबंध में भी चर्चा की गई। कार्यक्रम के दौरान स्कूल स्टाफ में रूप लाल (टीजीटी आर्ट्स), दीवान चंद (टीजीटी आर्ट्स), जीत सिंह (भाषा अध्यापक), चपड़ासी निहाला राम व मिड डे मील कार्यकर्ता चीनो देवी व डोलकी देवी सहित 144 बच्चे मौजूद रहे। कार्यक्रम के दौरान अध्यापकों ने बताया कि उक्त स्कूल में टीजीटी मेडिकल, टीजीटी नोन मेडिकल, शास्त्री तथा कला अध्यापक जैसे महत्वपूर्ण पद रिक्त पड़े हुए हैं। उन्होंने बताया कि 1अप्रैल 2017 से उक्त स्कूल माध्यमिक स्तर से उच्च स्तर में स्तरोन्नत हुआ है तबसे बच्चे व स्टाफ तीन कमरों में गुजारा कर रहे हैं! आज परिस्थितियों ऐसी हैं कि स्कूल में अध्यनरत लगभग 150 बच्चों व अध्यापकों के लिए केवल मात्र 3 ही कमरे हैं। चाइल्डलाइन टीम के जिला समन्वयक कपिल शर्मा ने आश्वासन दिया कि उनकी इस समस्या को जिलाधीश चंबा के साथ सांझा किया जाएगा और समस्या के समाधान का भरपूर प्रयास किया जाएगा।
चम्बा , 11 सितंबर [ शिवानी ] ! दिनांक 11 सितंबर 2023 को *चाइल्डलाइन चम्बा* द्वारा *राजकीय उच्च विद्यालय सदरूणी* शिक्षा खंड सलूणी ग्राम पंचायत बनन्तर तहसील चुराह में *आउटरीच कार्यक्रम* का आयोजन किया गया! कार्यक्रम के दौरान चाइल्डलाइन टीम सदस्य चैन सिंह द्वारा उपस्थित स्टाफ एवं बच्चों को चाइल्डलाइन के टोल फ्री नंबर 1098 की विस्तृत जानकारी दी।
टीम द्वारा मुफ्त फोन सेवा 1098 के माध्यम से अनाथ अर्ध-अनाथ, स्कूल छोड़ चुके, घर से भागे हुए, मानसिक और शारीरिक शारीरिक रूप से अक्षम, शोषित, अति निर्धन, बाल विवाह से ग्रसित, बाल-मजदूरी से ग्रसित, छेड़छाड़ से पीड़ित व अन्य किसी भी कारण से शोषित बच्चों हेतु चाइल्ड लाइन के माध्यम से दी जाने वाली सेवाओं की विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। उपस्थित लोगों को पोक्सो अधिनियम के संबंध में भी जागरूक किया गया।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
लोगों को बताया गया कि यदि किसी के द्वारा नाबालिक बच्चों को बहलाया-फुसलाया जाता है तो इसे किसी भी रूप में नजर अंदाज ना किया जाए। इसके साथ-साथ नशे की बुराई व सोशल-मीडिया के लाभदायक व हानिकारक प्रभावों सहित पोषण के संबंध में भी चर्चा की गई।
कार्यक्रम के दौरान स्कूल स्टाफ में रूप लाल (टीजीटी आर्ट्स), दीवान चंद (टीजीटी आर्ट्स), जीत सिंह (भाषा अध्यापक), चपड़ासी निहाला राम व मिड डे मील कार्यकर्ता चीनो देवी व डोलकी देवी सहित 144 बच्चे मौजूद रहे।
कार्यक्रम के दौरान अध्यापकों ने बताया कि उक्त स्कूल में टीजीटी मेडिकल, टीजीटी नोन मेडिकल, शास्त्री तथा कला अध्यापक जैसे महत्वपूर्ण पद रिक्त पड़े हुए हैं। उन्होंने बताया कि 1अप्रैल 2017 से उक्त स्कूल माध्यमिक स्तर से उच्च स्तर में स्तरोन्नत हुआ है तबसे बच्चे व स्टाफ तीन कमरों में गुजारा कर रहे हैं! आज परिस्थितियों ऐसी हैं कि स्कूल में अध्यनरत लगभग 150 बच्चों व अध्यापकों के लिए केवल मात्र 3 ही कमरे हैं।
चाइल्डलाइन टीम के जिला समन्वयक कपिल शर्मा ने आश्वासन दिया कि उनकी इस समस्या को जिलाधीश चंबा के साथ सांझा किया जाएगा और समस्या के समाधान का भरपूर प्रयास किया जाएगा।
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -