
- विज्ञापन (Article Top Ad) -
चम्बा ! भरमौर का भरमौर का अंतिम से अंतिम कोना भी विकास से अछूता से अंतिम कोना भी विकास से अछूता नही रहेगा, वहां तक सड़क,स्वास्थ्य व शिक्षा के अतिरिक्त वो हर सुभिदा मुहैया करवाई जाएगी जिसकी जरूरत रोजमर्रा के लिये जरूरी है,जिसमे मोबाइल नेटवर्क प्रमुख है। उपरोक्त उदगार भरमौर की दूरदराज की पंचायत कुगती में छो नाला के ऊपर 45 लाख की लागत से बने पुल का उदघाटन करने के बाद आयोजित एक जनसभा को सम्बोधित करते हुए भरमौर पांगी के विधायक जिया लाल कपूर ने प्रकट किये। उन्होंने कहा कि कुगती में इस साल के खत्म होने से पहले मोबाइल नेटवर्क उपलब्ध करवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि कुगती जिसे भरमौर का सबसे दुर्गम पंचायत कहा जाता था वहां से अब हर रोज रात्रि बस जाती है,अब इसे कोन दुर्गम कह सकता है,मोबाइल नेटवर्क की कमी महसूस होती है उस कमी को भी दिसम्बर से पहले पहले खत्म कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि उन्होंने विकासात्मक कार्यो में कभी भी भेदभाव नही किया है ,पूरे भरमौर पांगी का सम्पूर्ण विकास उनकी प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि खणी में एकलव्य मॉडल रेसिडेंशियल स्कूल खोलना हमारी सरकार की ऐसी उपलब्धि है जिसकी वर्षों से यहां के लोगों की मांग थी। उन्होंने पिछली सरकार से पूछते हुए कहा कि कोई भी केंद्रीय विद्यालय यहां क्यों नही खुलवाया गया। उन्होंने कुगती वासियों से अपील करते हुए कहा कि अगर वे जगह दें तो एक बड़ा सामुदायिक भवन यहां बनाया जाए,जिसके नीचे खेल का मैदान तथा ऊपरी मंजिल पर सामुदायिक हाल व आवासीय परिसर यात्रियों के लिये बनाया जाए। कुगती में हड़सर की तर्ज पर मल निकासी योजना की मांग पर उन्होंने कहा कि इसकी डी.पी.आर.बनाई जाएगी।
चम्बा ! भरमौर का भरमौर का अंतिम से अंतिम कोना भी विकास से अछूता से अंतिम कोना भी विकास से अछूता नही रहेगा, वहां तक सड़क,स्वास्थ्य व शिक्षा के अतिरिक्त वो हर सुभिदा मुहैया करवाई जाएगी जिसकी जरूरत रोजमर्रा के लिये जरूरी है,जिसमे मोबाइल नेटवर्क प्रमुख है। उपरोक्त उदगार भरमौर की दूरदराज की पंचायत कुगती में छो नाला के ऊपर 45 लाख की लागत से बने पुल का उदघाटन करने के बाद आयोजित एक जनसभा को सम्बोधित करते हुए भरमौर पांगी के विधायक जिया लाल कपूर ने प्रकट किये।
उन्होंने कहा कि कुगती में इस साल के खत्म होने से पहले मोबाइल नेटवर्क उपलब्ध करवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि कुगती जिसे भरमौर का सबसे दुर्गम पंचायत कहा जाता था वहां से अब हर रोज रात्रि बस जाती है,अब इसे कोन दुर्गम कह सकता है,मोबाइल नेटवर्क की कमी महसूस होती है उस कमी को भी दिसम्बर से पहले पहले खत्म कर दिया जाएगा।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
उन्होंने कहा कि उन्होंने विकासात्मक कार्यो में कभी भी भेदभाव नही किया है ,पूरे भरमौर पांगी का सम्पूर्ण विकास उनकी प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि खणी में एकलव्य मॉडल रेसिडेंशियल स्कूल खोलना हमारी सरकार की ऐसी उपलब्धि है जिसकी वर्षों से यहां के लोगों की मांग थी। उन्होंने पिछली सरकार से पूछते हुए कहा कि कोई भी केंद्रीय विद्यालय यहां क्यों नही खुलवाया गया।
उन्होंने कुगती वासियों से अपील करते हुए कहा कि अगर वे जगह दें तो एक बड़ा सामुदायिक भवन यहां बनाया जाए,जिसके नीचे खेल का मैदान तथा ऊपरी मंजिल पर सामुदायिक हाल व आवासीय परिसर यात्रियों के लिये बनाया जाए। कुगती में हड़सर की तर्ज पर मल निकासी योजना की मांग पर उन्होंने कहा कि इसकी डी.पी.आर.बनाई जाएगी।
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -