
- विज्ञापन (Article Top Ad) -
चम्बा ,09 नवंबर [ ज्योति ] ! सेवानिवृत्त कल्याण मंच हिमाचल पथ परिवहन निगम चम्बा की मासिक बैठक पुराना बस अड्डा सपड़ी में दिवान चंद ठाकुर की अध्यक्षता में हुई।बैठक में सेवानिवृत्त कर्मचारियों की समस्याओं पर चर्चा हुई। सबसे पहले सेवानिवृत्त कर्मचारी सरवन शर्मा के भाई सुरजीत शर्मा 53 वर्ष की अकस्मात मृत्यु पर व उनकी ही भाभी राशीवाला 40 वर्ष पत्नी बलवान शर्मा की बीमारी के चलते देहान्त पर दो मिनट का मौन रखकर गहरा शोक प्रकट किया व दिवंगत आत्मा की आत्मिक शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। इसके पश्चात प्रदेश के उपाध्यक्ष शक्तिप्रशाद ने बताया कि कर्मचारियों की पैंशन हर महीने देरी से मिल रही है,मैडिकल बिलों का भुगतान नहीं हो रहा है।दो हजार सोलह के बढ़े हुए वेतनमान का एरियर नहीं दिया जा रहा है,जो कर्मचारी 65-70-75 के हो चुके हैं उनकी 5-10-15 प्रतिशत की पैंशन में बढ़ोतरी नहीं हो रही है। मुख्यमंत्री ,उपमुख्यमंत्री,व निदेशक परिवहन से यह अपील की गई जल्द से जल्द इन समस्याओं का निपटारा किया जाए। उपाध्यक्ष भूपिन्द्र जसरोटिया ने बताया कि कर्मचारियों का लंबित तीन प्रतिशत डीए व उसका एरियर देने पर उपमुख्यमंत्री अग्निहोत्री व निदेशक परिवहन का भी पैंशनरों ने धन्यवाद किया है।सेवानिवृत्त कर्मचारी सुभाष कुमार राजनगर वाले व गंगुराम जी को टोपी पहनाकर स्वागत किया गया।बैठक में विक्रम शर्मा,सुखदेव,नरैणी देवी,कर्म सिंह ठाकुर, जयचंद,चेतराम, सरवन शर्मा,शराफत व भीलो राम आदि मौजूद रहे। https://youtube.com/playlist?list=PLfNkwz3upB7OrrnGCDxBewe7LwsUn1bhs
चम्बा ,09 नवंबर [ ज्योति ] ! सेवानिवृत्त कल्याण मंच हिमाचल पथ परिवहन निगम चम्बा की मासिक बैठक पुराना बस अड्डा सपड़ी में दिवान चंद ठाकुर की अध्यक्षता में हुई।बैठक में सेवानिवृत्त कर्मचारियों की समस्याओं पर चर्चा हुई। सबसे पहले सेवानिवृत्त कर्मचारी सरवन शर्मा के भाई सुरजीत शर्मा 53 वर्ष की अकस्मात मृत्यु पर व उनकी ही भाभी राशीवाला 40 वर्ष पत्नी बलवान शर्मा की बीमारी के चलते देहान्त पर दो मिनट का मौन रखकर गहरा शोक प्रकट किया व दिवंगत आत्मा की आत्मिक शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की।
इसके पश्चात प्रदेश के उपाध्यक्ष शक्तिप्रशाद ने बताया कि कर्मचारियों की पैंशन हर महीने देरी से मिल रही है,मैडिकल बिलों का भुगतान नहीं हो रहा है।दो हजार सोलह के बढ़े हुए वेतनमान का एरियर नहीं दिया जा रहा है,जो कर्मचारी 65-70-75 के हो चुके हैं उनकी 5-10-15 प्रतिशत की पैंशन में बढ़ोतरी नहीं हो रही है।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
मुख्यमंत्री ,उपमुख्यमंत्री,व निदेशक परिवहन से यह अपील की गई जल्द से जल्द इन समस्याओं का निपटारा किया जाए। उपाध्यक्ष भूपिन्द्र जसरोटिया ने बताया कि कर्मचारियों का लंबित तीन प्रतिशत डीए व उसका एरियर देने पर उपमुख्यमंत्री अग्निहोत्री व निदेशक परिवहन का भी पैंशनरों ने धन्यवाद किया है।सेवानिवृत्त कर्मचारी सुभाष कुमार राजनगर वाले व गंगुराम जी को टोपी पहनाकर स्वागत किया गया।बैठक में विक्रम शर्मा,सुखदेव,नरैणी देवी,कर्म सिंह ठाकुर, जयचंद,चेतराम, सरवन शर्मा,शराफत व भीलो राम आदि मौजूद रहे।
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -