
- विज्ञापन (Article Top Ad) -
धर्मपुर कांग्रेस द्वारा संधोल में गत 2 तारीख को केंद्रीय विद्यालय संधोल के भवन निर्माण के कार्य को लेकर धरना प्रदर्शन के बाद मंत्री पुत्र अपना आपा खो चुके हैं और अनाप-शनाप बयान बाजी कर रहे हैं। धर्मपुर ब्लाक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष श्री प्रकाश चन्द ने कहा कि इससे साफ जाहिर होता है कि तीर सही निशाने पर लगा है। मंत्री पुत्र ने स्वयं स्वीकार किया है कि केंद्रीय विद्यालय संधोल फरवरी 2014 में कांग्रेस सरकार के समय स्वीकृत हुआ था तथा केंद्रीय विद्यालय के लिए भूमि हस्तांतरण के लिए डेढ़ वर्ष लगा। तत्कालीन वीरभद्र सरकार में सेरीकल्चर विभाग की भूमि केंद्रीय विद्यालय के नाम पर की। अक्टूबर 2016 से लेकर अब तक 4 वर्ष स्कूल को चले हुए हो चुके है। पिछले 6 वर्षों से केंद्र में भारतीय जनता पार्टी की सरकार है तथा पिछले 2 वर्षों से राज्य में भाजपा की सरकार है। डबल इंजन की सरकार होते हुए भी विद्यालय को आवंटित जमीन पर भवन ना बनाकर कौन सा न्याय संधोल वासियों के साथ किया जा रहा है। मंत्री पुत्र बताए् कि उक्त भूमि पर पानी का टैंक व पाइपलाइन करने के पीछे कहीं अपनी ही क्रशर को बचाने का खेल तो नहीं खेला जा रहा है। लोकसभा चुनावों से पूर्व तत्कालीन एचआरडी मंत्री स्मृति ईरानी के हाथों शिलान्यास करवाने के वादे किए जा रहे थे जो पिछले दो वर्षों से फुरर हो गए हैं । संधोल बस स्टैंड बिना शौचालय के आधा अधूरा बस स्टैंड है। जहां तक रही विकास की बात तो खुड्डी सोहर रोड का कार्य कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में पूरा किया गया। ध्यान चंद खेल स्टेडियम संधोल के लिए एक करोड़ रुपया मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह द्वारा दिया गया, पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस के 6 कमरों का निर्माण, सयोह बैरी सड़क ,कोटवा सेड नेरी सड़क,ग्वाला कून सड़क,टौरखोला सड़क,गद्दीधार से संधोल तक पक्की सडक,सेऊ नाला में पुल, आईपीएच रेस्ट हाउस संधोल, राजस्व भवन संधोल,आर्यभट संधोल कॉलेज का भवन, धलौन राख कमलाह सड़क, गरौडू से रोपडी बगफाल सड़क,खेडानाल से बाग सड़क सहित लगभग चालीस सड़कें हैं जो कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में स्वीकृत हुई है। इन सभी कार्यो पर कुछ बोलने से पहले मंत्री पुत्र अपना व अपने विधायक पिता का इन विकास कार्य में रत्ती भर भी योगदान रहा है तो बताएं। इसके विपरीत कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में सिलाई कढ़ाई के 52 केंद्र स्वीकृत कराए गए थे तथा सुचारू रुप से चल रहे थे वह आज बंद पड़े है। पूर्व जिला परिषद दुनीचंद, संधोल तहसील कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुमन जमवाल व संधोल तहसील कांग्रेस कमेटी के सभी सदस्यों ने मंत्री पुत्र रजत ठाकुर के बयान को तथ्यों से परे व भ्रमित करने वाला बताया।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -