
- विज्ञापन (Article Top Ad) -
नालागढ़ के विधायक लखविंद्र सिंह राणा द्वारा विधायक निधि से गुरुकुड गुरुद्बारा में 3 लाख रुपए से निर्मित सामुदायिक भवन का लोकार्पण किया गया। इस अवसर पर राणा ने कहा कि कोईड़ी पंचायत में विधायक निधि से विकास के विभिन्रान कार्मयों के लिए लगभग 15 लाख की निधि दी गयी है तथा भविष्य में भी हर प्रकार की सहायता देते रहेंगे क्योंकि वे अपने क्षेत्र के सर्वंगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध हैं । इस अवसर पर राम आसरा प्रधान ग्राम पंचायत क्योडी,सुनीता देवी प्रधान मितियां,रामशहर बीडी सी मैम्बर देवीशरण, समाजसेवी दिनेश कुमार, राम आसरा, माड़ू राम पुर्व प्रधान बुआसनी,कैप्टन कमल, मान सिंह, प्रवीण कुमार, जय किशन, गुरूद्बवारे के पुजारी बाबा जोगिंदर सिंह, रामसरूप के अतिरिक्त अन्य लोग भी उपस्थित थे ।
नालागढ़ के विधायक लखविंद्र सिंह राणा द्वारा विधायक निधि से गुरुकुड गुरुद्बारा में 3 लाख रुपए से निर्मित सामुदायिक भवन का लोकार्पण किया गया। इस अवसर पर राणा ने कहा कि कोईड़ी पंचायत में विधायक निधि से विकास के विभिन्रान कार्मयों के लिए लगभग 15 लाख की निधि दी गयी है तथा भविष्य में भी हर प्रकार की सहायता देते रहेंगे क्योंकि वे अपने क्षेत्र के सर्वंगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध हैं ।
इस अवसर पर राम आसरा प्रधान ग्राम पंचायत क्योडी,सुनीता देवी प्रधान मितियां,रामशहर बीडी सी मैम्बर देवीशरण, समाजसेवी दिनेश कुमार, राम आसरा, माड़ू राम पुर्व प्रधान बुआसनी,कैप्टन कमल, मान सिंह, प्रवीण कुमार, जय किशन, गुरूद्बवारे के पुजारी बाबा जोगिंदर सिंह, रामसरूप के अतिरिक्त अन्य लोग भी उपस्थित थे ।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -