
- विज्ञापन (Article Top Ad) -
चम्बा ! गत दिनांक को पुलिस थाना पांगी मे भारतीय दंड साहिन्ता की धारा 457, 380, 34 के अंतर्गत अभियोग दर्ज किया गया जिसमे शिकायतकर्ता ने बताया कि 07 और 08 की मध्यरात्रि को जब शिकायतकर्ता व उसके परिवारजन घर पर मौजूद नही थे, किसी अंजान व्यक्ति ने उनके घर मे घुस कर चोरी की है और कुछ कीमती सामान व गहने चुरा लिये हैं जिनकी कीमत लगभग 85000/- रुपये है। सूचना प्राप्त होते ही पुलिस थाना पांगी के पुलिस दल ने घटनास्थल का निरिक्षण किया और बिना किसी बिलम्ब के घटना की जांच शुरू कर दी और दिनांक 08/05/2020 को ही कड़ी मेहनत / तलाश के बाद पुलिस दल द्वारा चार आरोपियो में से तीन मुख्य आरोपियो रमेश कुमार पुत्र श्री ध्यान सिंह गांव टट्टन व उम्र 22 साल, राकेश कुमार पुत्र श्री देव राज गांव हुगाल व सन्दीप कुमार उर्फ सन्नी पुत्र श्री राम चरण गांव हुगाल डा0 करयास त0 पांगी को चोरी किये गये गहने व सामान के साथ गिरफ्तार करने मे सफलता हासिल की है जबकि चौथा आरोपी नावालिग होना पाया गया है । मुकदमा मे आरोपियो से गहनता से पूछताछ जारी है अभियोग मे अगामी तफ्तीश जारी है ।
चम्बा ! गत दिनांक को पुलिस थाना पांगी मे भारतीय दंड साहिन्ता की धारा 457, 380, 34 के अंतर्गत अभियोग दर्ज किया गया जिसमे शिकायतकर्ता ने बताया कि 07 और 08 की मध्यरात्रि को जब शिकायतकर्ता व उसके परिवारजन घर पर मौजूद नही थे, किसी अंजान व्यक्ति ने उनके घर मे घुस कर चोरी की है और कुछ कीमती सामान व गहने चुरा लिये हैं जिनकी कीमत लगभग 85000/- रुपये है।
सूचना प्राप्त होते ही पुलिस थाना पांगी के पुलिस दल ने घटनास्थल का निरिक्षण किया और बिना किसी बिलम्ब के घटना की जांच शुरू कर दी और दिनांक 08/05/2020 को ही कड़ी मेहनत / तलाश के बाद पुलिस दल द्वारा चार आरोपियो में से तीन मुख्य आरोपियो रमेश कुमार पुत्र श्री ध्यान सिंह गांव टट्टन व उम्र 22 साल, राकेश कुमार पुत्र श्री देव राज गांव हुगाल व सन्दीप कुमार उर्फ सन्नी पुत्र श्री राम चरण गांव हुगाल डा0 करयास त0 पांगी को चोरी किये गये गहने व सामान के साथ गिरफ्तार करने मे सफलता हासिल की है जबकि चौथा आरोपी नावालिग होना पाया गया है । मुकदमा मे आरोपियो से गहनता से पूछताछ जारी है अभियोग मे अगामी तफ्तीश जारी है ।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -