
- विज्ञापन (Article Top Ad) -
बंजार ! उपमंडल की ग्रांहों पेडचा सड़क मार्ग पर एक सेंट्रो कार (एचपी49-2729) करीब 500 गहरी खाई में दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। कार में 3 लोग सवार थे, जिसमें 2 की घटना स्थल पर मौत हो गई है । जबकि महिला घायल होे गई है । गंभीर घायल महिला को प्राथमिक उपचार के बाद बंजार अस्पताल से क्षेत्रीय स्तर कुल्लू रैफर किया गया है।जानकारी के अनुसार ग्रामीणों को शवों को निकालने में कडी मश्क्कत करनी पडी। स्थानीय व्यक्तियों की मदद से हादसे में घायल महिला विनय कुमारी (26) पत्नी पवीन्द्र सिंह गांवशपनील डाकघर अनाह को क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू रैफर कर दिया। इस हादसेें मेें 23 वर्षीय बाल कृष्ण पुत्र दुले सिंह गांव पेडचा डाकघर मोहनी व 28 वर्षीय भीम सेन उर्फ पुनिया राम पुत्र सेस राम गांव पेडचा डाकघर मोहनी की मौैत हो गई हैै। पुलिस की टीम द्वारा शवों को अपने कब्जे में लेकर बंजार अस्पताल पहुंचाया गया है। इस हादसे की सूचना मिलते ही बंजार विधायक सुरेंद्र शौैरी ने बंजार अस्पताल में घायल की हालत के बारें मे जाना व घायल व मृतकों के परीवारोें के प्रति गहरी संवदेना व्यक्त की। उन्होंने कहा कि परिवारोें की हर संभव साहयता की जाएगी। डीएसपी बिन्नी मिन्हास ने बताया कि पेड़चा के समीप खाई में कार दुर्घटनाग्रस्त हुई है। जिसमें दो युवकों की घटनास्थल पर मौत हो गई है। एक महिला गंभीर रूप से घायल हुई है। शवों को आज पोस्टमार्टम कर परिजनों कोे सौैंपे जाएगें।
बंजार ! उपमंडल की ग्रांहों पेडचा सड़क मार्ग पर एक सेंट्रो कार (एचपी49-2729) करीब 500 गहरी खाई में दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। कार में 3 लोग सवार थे, जिसमें 2 की घटना स्थल पर मौत हो गई है । जबकि महिला घायल होे गई है । गंभीर घायल महिला को प्राथमिक उपचार के बाद बंजार अस्पताल से क्षेत्रीय स्तर कुल्लू रैफर किया गया है।जानकारी के अनुसार ग्रामीणों को शवों को निकालने में कडी मश्क्कत करनी पडी। स्थानीय व्यक्तियों की मदद से हादसे में घायल महिला विनय कुमारी (26) पत्नी पवीन्द्र सिंह गांवशपनील डाकघर अनाह को क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू रैफर कर दिया।
इस हादसेें मेें 23 वर्षीय बाल कृष्ण पुत्र दुले सिंह गांव पेडचा डाकघर मोहनी व 28 वर्षीय भीम सेन उर्फ पुनिया राम पुत्र सेस राम गांव पेडचा डाकघर मोहनी की मौैत हो गई हैै। पुलिस की टीम द्वारा शवों को अपने कब्जे में लेकर बंजार अस्पताल पहुंचाया गया है। इस हादसे की सूचना मिलते ही बंजार विधायक सुरेंद्र शौैरी ने बंजार अस्पताल में घायल की हालत के बारें मे जाना व घायल व मृतकों के परीवारोें के प्रति गहरी संवदेना व्यक्त की। उन्होंने कहा कि परिवारोें की हर संभव साहयता की जाएगी।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
डीएसपी बिन्नी मिन्हास ने बताया कि पेड़चा के समीप खाई में कार दुर्घटनाग्रस्त हुई है। जिसमें दो युवकों की घटनास्थल पर मौत हो गई है। एक महिला गंभीर रूप से घायल हुई है। शवों को आज पोस्टमार्टम कर परिजनों कोे सौैंपे जाएगें।
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -