
- विज्ञापन (Article Top Ad) -
बद्दी ! कोरोना वायरस के चलते बददी के निकटवर्ती गावँ मलकुमाजरा में 51 वर्षीय व्यक्ति की मौत का समाचार मिला मिली जानकारी के अनुसार कुलदीप चंद जो की किडनी की बीमारी से पीड़ित था और उसका इलाज पीजीआई चंडीगढ़ से चला हुआ था।पिछले कुन दिनों से उसकी तबियत खराब चल रही थी कि बुधवार शाम उसकी तबियत अधिक खराब हो गयी। और उसे सरकारी अस्पताल नालागढ़ ले जाया गया। जहां उसने बीरबार सुबह करीब 2 बजे दम तौड़ दिया। उसके बाद उसका कोरोना वायरस का सेम्पल लिया गया। जिसमें वह पोसोटिव पाया गया। जिसकी पुष्टि कोविड 19 कार्यक्रम अधिकारी ब्लॉक नालागढ़ डॉ गगनदीप ने की है उन्होंने बताया कि इसके प्राथमिक सम्पर्क में आने वालों की सूची तैयार की जा रही है और इसके घर को भी सेन्टाइज़ करवाकर क्वार टिन करवा दिया है। सभी को एहितयात बरतने के निर्देश दिए गए है। बददी में यह चौथी मौत कोरोना से हो गयी है। कोरोना मरीजो की बढ़ रही रोजाना तादाद चिंता का विषय बनी हुई है।इससे पूर्व में सेंसिवाला में प्रवासी महिला,सनसिटी कॉलोनी ।के रह रही एक महिला की पीजीआई तथा एक उधोगपति की कोरोना के चलते मौत हो चुकी है।
बद्दी ! कोरोना वायरस के चलते बददी के निकटवर्ती गावँ मलकुमाजरा में 51 वर्षीय व्यक्ति की मौत का समाचार मिला मिली जानकारी के अनुसार कुलदीप चंद जो की किडनी की बीमारी से पीड़ित था और उसका इलाज पीजीआई चंडीगढ़ से चला हुआ था।पिछले कुन दिनों से उसकी तबियत खराब चल रही थी कि बुधवार शाम उसकी तबियत अधिक खराब हो गयी। और उसे सरकारी अस्पताल नालागढ़ ले जाया गया। जहां उसने बीरबार सुबह करीब 2 बजे दम तौड़ दिया। उसके बाद उसका कोरोना वायरस का सेम्पल लिया गया। जिसमें वह पोसोटिव पाया गया। जिसकी पुष्टि कोविड 19 कार्यक्रम अधिकारी ब्लॉक नालागढ़ डॉ गगनदीप ने की है उन्होंने बताया कि इसके प्राथमिक सम्पर्क में आने वालों की सूची तैयार की जा रही है और इसके घर को भी सेन्टाइज़ करवाकर क्वार टिन करवा दिया है।
सभी को एहितयात बरतने के निर्देश दिए गए है। बददी में यह चौथी मौत कोरोना से हो गयी है। कोरोना मरीजो की बढ़ रही रोजाना तादाद चिंता का विषय बनी हुई है।इससे पूर्व में सेंसिवाला में प्रवासी महिला,सनसिटी कॉलोनी ।के रह रही एक महिला की पीजीआई तथा एक उधोगपति की कोरोना के चलते मौत हो चुकी है।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -