- विज्ञापन (Article Top Ad) -
बिलासपुर ! ग्राम पंचायत पट्टा के अंतर्गत आने वाले गाँव पट्टा के पास एक कार का टायर फटने से गाड़ी सड़क किनारे बनी नाली में जा गिरी । नेशनल हाईवे शिमला -हमीरपुर के पास से मोरसिंगी को जाने वाली सड़क में जा रही एक आल्टो 800 गाडी का टायर अचानक फटने से कार नाली में जा गिरी गनियमत यह रही कि ड्राइवर को इसमे गंभीर चोट नही आई,और गाडी का इसमे नुकसान नही हुआ है ।ड्राइवर पी सी ठाकुर ने बताया कि वह मोरसिंघी की तरफ जा रहे थे। जैसे ही वह नेशनल हाइवे से निकलकर मोरसिंघी रोड की तरफ पहुंचे, तेज धमाका हुआ और गाड़ी नाली में जा गिरी । टायर फटने की आवाज सुनकर राहगीरों व नजदीक के घर के लोगो ने ड्राइवर को गाड़ी से बाहर निकाला। राहगीरों ने बताया कि जिस समय टायर फटा उस समय पीछे कोई गाड़ी नहीं आ रही थी। अगर पीछे और आगे और कोई गाडी आ रही होतीं तो ज्यादा नुकसान हो सकता था ।
बिलासपुर ! ग्राम पंचायत पट्टा के अंतर्गत आने वाले गाँव पट्टा के पास एक कार का टायर फटने से गाड़ी सड़क किनारे बनी नाली में जा गिरी ।
नेशनल हाईवे शिमला -हमीरपुर के पास से मोरसिंगी को जाने वाली सड़क में जा रही एक आल्टो 800 गाडी का टायर अचानक फटने से कार नाली में जा गिरी गनियमत यह रही कि ड्राइवर को इसमे गंभीर चोट नही आई,और गाडी का इसमे नुकसान नही हुआ है ।ड्राइवर पी सी ठाकुर ने बताया कि वह मोरसिंघी की तरफ जा रहे थे।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
जैसे ही वह नेशनल हाइवे से निकलकर मोरसिंघी रोड की तरफ पहुंचे, तेज धमाका हुआ और गाड़ी नाली में जा गिरी । टायर फटने की आवाज सुनकर राहगीरों व नजदीक के घर के लोगो ने ड्राइवर को गाड़ी से बाहर निकाला। राहगीरों ने बताया कि जिस समय टायर फटा उस समय पीछे कोई गाड़ी नहीं आ रही थी। अगर पीछे और आगे और कोई गाडी आ रही होतीं तो ज्यादा नुकसान हो सकता था ।
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -