
- विज्ञापन (Article Top Ad) -
मंडी [ करसोग ] , 20 जनवरी [ नरेश शर्मा ] ! मंडी के करसोग में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है, जहां एक कार गहरी खाई में गिरने से दो युवकों की मौत हो गई। मिली जानकारी के मुताबिक शिमला-करसोग मार्ग पर कलंगार के समीप एक कार एचपी 30-9859 करीब 350 फीट गहरी खाई में गिर गई। हादसे में कार सवार दो युवकों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान कृष्ण (22) पुत्र नंदराम गांव गरियाला, नुपा राम (21) पुत्र मुनि लाल गांव पलोड डाकघर शंकरदेहरा के रूप में हुई है। हादसे की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंच कर शवों को कब्जे में लिया। शवों का सिविल अस्पताल करसोग में पोस्टमार्टम किया जाएगा। दोनों युवक घर के इकलौते चिराग थे। ऐसे में परिवार वालों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। डीएसपी गीतांजलि ठाकुर ने हादसे की पुष्टि की है। https://youtube.com/playlist?list=PLfNkwz3upB7OrrnGCDxBewe7LwsUn1bhs
मंडी [ करसोग ] , 20 जनवरी [ नरेश शर्मा ] ! मंडी के करसोग में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है, जहां एक कार गहरी खाई में गिरने से दो युवकों की मौत हो गई।
मिली जानकारी के मुताबिक शिमला-करसोग मार्ग पर कलंगार के समीप एक कार एचपी 30-9859 करीब 350 फीट गहरी खाई में गिर गई। हादसे में कार सवार दो युवकों की मौत हो गई।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
मृतकों की पहचान कृष्ण (22) पुत्र नंदराम गांव गरियाला, नुपा राम (21) पुत्र मुनि लाल गांव पलोड डाकघर शंकरदेहरा के रूप में हुई है। हादसे की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंच कर शवों को कब्जे में लिया।
शवों का सिविल अस्पताल करसोग में पोस्टमार्टम किया जाएगा। दोनों युवक घर के इकलौते चिराग थे। ऐसे में परिवार वालों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। डीएसपी गीतांजलि ठाकुर ने हादसे की पुष्टि की है।
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -