
- विज्ञापन (Article Top Ad) -
लाहौल ! अब घाटी में मरीज़ सर्दियों में बर्फ के बीच दर्द से नहीं तड़पेंगे व मरीजों को इस टनल के जरिए मनाली,कुल्लू, शिमला और चंडीगढ़ पहुंचना आसान होगा। टनल की सुविधा मिलने से लोगो को घाटी में ढुलमुल स्वास्थ्य सुविधा से काफी हद तक राहत मिलेगी। खासकर सर्दियों में बर्फबारी के कारण रोहतांग दर्रा बंद होने से मरीजों की दुश्वारियां बड़ जाती हैं व समय पर बेहतर इलाज न होने से घाटी में कई मरीजों ने दम तोड़ चुके है! गर्मियों में भी रोहतांग में ट्रैफिक के कारण मरीज कई घंटे फंसे रहते हैं! अटल टनल खुल जाने से उन सब को बड़ी राहत मिलेगी। रोहतांग दर्रा होकर केलांग से मनाली पहुंचने में चार पांच घंटे का समय लगता था, अब महज लगभग दो घंटे में एम्बुलेंस मनाली पहुंच सकेगी। अटल टनल जनजातीय लाहौल घाटी लोगो के लिए किसी वरदान से कम नहीं है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह करेंगे लेह मार्ग पर स्टील ब्रिज का उद्घाटन रक्षा मंत्री राज नाथ सिंह वीरवार को मनाली लेह मार्ग पर दारचा में बने प्रदेश के सबसे लंबे 360 मीटर स्टील ब्रिज का उद्घादन करेंगे। यह ब्रिज उत्तर भारत का दूसरा और हिमाचल का सबसे लंबा स्टील ट्रस्ट ब्रिज है। मनाली में सटे पलचान पुल का भी राजनाथ सिंह ही शुभारंभ करेंगे!।38 बी आर टी अफ के कमांडर कर्नल उमा शंकर ने कहा है कि स्टील ब्रिज बनने से से सेना के वाहन ,लाहौल,लेह लद्दाख के बीच बिना किसी गतिरोध के आ जा सकेंगे हिमाचल प्रदेश के मंत्री डॉक्टर राम लाल मार्कंडेय ने कहा है कि इससे ना केवल सेना बल्कि स्थानीय लोगो और सैलानियों को लाभ मिलेगा।
लाहौल ! अब घाटी में मरीज़ सर्दियों में बर्फ के बीच दर्द से नहीं तड़पेंगे व मरीजों को इस टनल के जरिए मनाली,कुल्लू, शिमला और चंडीगढ़ पहुंचना आसान होगा। टनल की सुविधा मिलने से लोगो को घाटी में ढुलमुल स्वास्थ्य सुविधा से काफी हद तक राहत मिलेगी। खासकर सर्दियों में बर्फबारी के कारण रोहतांग दर्रा बंद होने से मरीजों की दुश्वारियां बड़ जाती हैं व समय पर बेहतर इलाज न होने से घाटी में कई मरीजों ने दम तोड़ चुके है! गर्मियों में भी रोहतांग में ट्रैफिक के कारण मरीज कई घंटे फंसे रहते हैं! अटल टनल खुल जाने से उन सब को बड़ी राहत मिलेगी। रोहतांग दर्रा होकर केलांग से मनाली पहुंचने में चार पांच घंटे का समय लगता था, अब महज लगभग दो घंटे में एम्बुलेंस मनाली पहुंच सकेगी। अटल टनल जनजातीय लाहौल घाटी लोगो के लिए किसी वरदान से कम नहीं है।
रक्षा मंत्री राज नाथ सिंह वीरवार को मनाली लेह मार्ग पर दारचा में बने प्रदेश के सबसे लंबे 360 मीटर स्टील ब्रिज का उद्घादन करेंगे। यह ब्रिज उत्तर भारत का दूसरा और हिमाचल का सबसे लंबा स्टील ट्रस्ट ब्रिज है। मनाली में सटे पलचान पुल का भी राजनाथ सिंह ही शुभारंभ करेंगे!।38 बी आर टी अफ के कमांडर कर्नल उमा शंकर ने कहा है कि स्टील ब्रिज बनने से से सेना के वाहन ,लाहौल,लेह लद्दाख के बीच बिना किसी गतिरोध के आ जा सकेंगे हिमाचल प्रदेश के मंत्री डॉक्टर राम लाल मार्कंडेय ने कहा है कि इससे ना केवल सेना बल्कि स्थानीय लोगो और सैलानियों को लाभ मिलेगा।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -