
- विज्ञापन (Article Top Ad) -
लाहौल ! करपट के 69 सेंपलों की रिपोर्ट नेगेटिव ! कोरोना क़ाल को लेकर लाहौल घाटी में राहत की बड़ी खबर है! कोरोना पॉजिटिव युवक के गांव से जांच के लिए भेजे गए सभी 69 सेंपलों का रिपोर्ट नेगेटिव आई है। लाहौल की मयाड वेली के करपट गांव का एक युवक पिछले सप्ताह कोरोना पॉज़िटिव पाया गया था । उसके प्राइमरी संपर्क में आए गांव के दस लोग भी संक्रमित पाये गये थे।इस से पूरे गांव को सील कर दिया गया है! तीन दिन पहले इसी गांव के 69 लोगों के सैंपल जांच के लिए नेरचौक भजे गए थे ! अब इनकी रिपोर्ट वीरवार को नेगेटिव आई है! जिला कोविड निगरानी अधिकारी डॉक्टर रंजीत ने इसकी पुष्टि की है! उदयपुर से लिए गए दो दर्जन सैंपल की रिपोर्ट का इंतजार है। केलांग अस्पताल से लिए गए सेंपल में दो को छोड़कर बाकी सभी रिपोर्ट निगेटिव आई है। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में लोगों सोशल डिस्टैंस के साथ नियमित रूप से मास्क लगाना जरूरी है! लाहौल घाटी में कोरोना का खतरा अभी टला नहीं है! सभी को सतर्क रहने की जरूरत है! डा . रंजीत ने कहा है कि लाहौल स्पीति में अभी सक्रिय 12 मामले है! सात लोग कोरोना को हरा कर ठीक हो गए है!
लाहौल ! करपट के 69 सेंपलों की रिपोर्ट नेगेटिव ! कोरोना क़ाल को लेकर लाहौल घाटी में राहत की बड़ी खबर है! कोरोना पॉजिटिव युवक के गांव से जांच के लिए भेजे गए सभी 69 सेंपलों का रिपोर्ट नेगेटिव आई है। लाहौल की मयाड वेली के करपट गांव का एक युवक पिछले सप्ताह कोरोना पॉज़िटिव पाया गया था । उसके प्राइमरी संपर्क में आए गांव के दस लोग भी संक्रमित पाये गये थे।इस से पूरे गांव को सील कर दिया गया है! तीन दिन पहले इसी गांव के 69 लोगों के सैंपल जांच के लिए नेरचौक भजे गए थे ! अब इनकी रिपोर्ट वीरवार को नेगेटिव आई है!
जिला कोविड निगरानी अधिकारी डॉक्टर रंजीत ने इसकी पुष्टि की है! उदयपुर से लिए गए दो दर्जन सैंपल की रिपोर्ट का इंतजार है। केलांग अस्पताल से लिए गए सेंपल में दो को छोड़कर बाकी सभी रिपोर्ट निगेटिव आई है। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में लोगों सोशल डिस्टैंस के साथ नियमित रूप से मास्क लगाना जरूरी है! लाहौल घाटी में कोरोना का खतरा अभी टला नहीं है! सभी को सतर्क रहने की जरूरत है! डा . रंजीत ने कहा है कि लाहौल स्पीति में अभी सक्रिय 12 मामले है! सात लोग कोरोना को हरा कर ठीक हो गए है!
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -