
- विज्ञापन (Article Top Ad) -
लाहौल । मनाली जम्मू किलाड मार्ग पर शांशा पुल खस्ताहाल है व किसी हादसे को निमंत्रण दे रहा है यह हादसा कभी भी हो सकता है ।मनाली, उदयपुर जम्मू सड़क के तहत आने वाला शांशा पुल का खस्ताहाल है ,इस पुल से प्रतिदिन सैंकड़ों वाहन आर पार होते है! ऐसे में यहां खतरा बढ़ गया है! बी आर ओ पुल की मरम्मत को लेकर गम्भीर नहीं है ! लोग कई दशकों से बने इस पुल की जगह नये पुल की मांग कर रहे है। पुल की हालत काफी नाजुक है! पुल के दोनो तरफ बचाव के लिए लगाई गई रेलिंग भी टूट चुकी है।तांदी से संसारी नाला तक यह सड़क रख रखाव के लिये सीमा सड़क संगठन के पास है। मंडी सुंदरनगर और शिमला से घूमने आये लोगो का कहना है की लाहौल घाटी सच में स्वर्ग से सुंदर है ! लेकिन इस पुल से निकलते हुए बहुत ही डर लगता है।बी आर ओ को इस पुल को जल्द से जल्द से जल्द ठीक करना चाहिये ।38 बी आरपीएफ के कमांडर कर्नल उमा शंकर ने कहा है कि शांशा पुल की नए डीपीआर तैयार कर ली है! जल्द से जल्द नया पुल का निर्माण आरंभ हो जाएगा।
लाहौल । मनाली जम्मू किलाड मार्ग पर शांशा पुल खस्ताहाल है व किसी हादसे को निमंत्रण दे रहा है यह हादसा कभी भी हो सकता है ।मनाली, उदयपुर जम्मू सड़क के तहत आने वाला शांशा पुल का खस्ताहाल है ,इस पुल से प्रतिदिन सैंकड़ों वाहन आर पार होते है! ऐसे में यहां खतरा बढ़ गया है! बी आर ओ पुल की मरम्मत को लेकर गम्भीर नहीं है ! लोग कई दशकों से बने इस पुल की जगह नये पुल की मांग कर रहे है। पुल की हालत काफी नाजुक है! पुल के दोनो तरफ बचाव के लिए लगाई गई रेलिंग भी टूट चुकी है।तांदी से संसारी नाला तक यह सड़क रख रखाव के लिये सीमा सड़क संगठन के पास है।
मंडी सुंदरनगर और शिमला से घूमने आये लोगो का कहना है की लाहौल घाटी सच में स्वर्ग से सुंदर है ! लेकिन इस पुल से निकलते हुए बहुत ही डर लगता है।बी आर ओ को इस पुल को जल्द से जल्द से जल्द ठीक करना चाहिये ।38 बी आरपीएफ के कमांडर कर्नल उमा शंकर ने कहा है कि शांशा पुल की नए डीपीआर तैयार कर ली है! जल्द से जल्द नया पुल का निर्माण आरंभ हो जाएगा।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -