
- विज्ञापन (Article Top Ad) -
शिमला , [ सुन्नी ] , 17 नवंबर [ हरीश गौतम ] ! विद्युत उप मण्डल जलोग के अंतर्गत 18 से 25 नवंबर 2022 तक विभिन्न स्थानों पर विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। विद्युत उप मण्डल जलोग के सहायक अभियंता पीसी हरनोट ने जानकारी देते हुए बताया कि 22 केवी गुम्मा कढार फीडर में एचटी लाइन की मुरम्मत कार्य के चलते 18 नवंबर को गांव कोठी, ओगली, पंदोआ, मालगी, संदोआ, धरोगड़ा, क्यालू और आप पास के उपभोक्ताओं की विद्युत आपूर्ति सुबह 10:00 बजे से सांय 5:00 बजे तक बाधित रहेगी। 19 नवंबर को गांव बागड़ी, एलडब्ल्यूएसएस गड़ाऊ, बनुना, एलडब्ल्यूएसएस स्टेज-1 और 2, हिमरी, गढ़ेरी और आप पास के उपभोक्ताओं की विद्युत आपूर्ति सुबह 10:00 बजे से सांय 5:00 बजे तक बाधित रहेगी। 21 नवंबर को गांव जलोग, ओगली ममांद और आप पास के उपभोक्ताओं की विद्युत आपूर्ति सुबह 10:00 बजे से सांय 5:00 बजे तक बाधित रहेगी। 22 नवंबर को गांव पलग, खैरा, चौकी, चेबड़ी और आप पास के उपभोक्ताओं की विद्युत आपूर्ति सुबह 10:00 बजे से सांय 5:00 बजे तक बाधित रहेगी। 24 नवंबर को गांव भराड़ा, तलाह और आप पास के उपभोक्ताओं की विद्युत आपूर्ति सुबह 10:00 बजे से सांय 5:00 बजे तक बाधित रहेगी। 25 नवंबर को गांव कढ़ारघाट, खैरा, चौकी, लुणसू, पीपलूघाट, बिंदला, करयाली, जलोग, बनुना, धरोगड़ा, बाग, पंदोआ और आप पास के उपभोक्ताओं की विद्युत आपूर्ति सुबह 10:00 बजे से सांय 5:00 बजे तक बाधित रहेगी। https://youtube.com/playlist?list=PLfNkwz3upB7OrrnGCDxBewe7LwsUn1bhs
शिमला , [ सुन्नी ] , 17 नवंबर [ हरीश गौतम ] ! विद्युत उप मण्डल जलोग के अंतर्गत 18 से 25 नवंबर 2022 तक विभिन्न स्थानों पर विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। विद्युत उप मण्डल जलोग के सहायक अभियंता पीसी हरनोट ने जानकारी देते हुए बताया कि 22 केवी गुम्मा कढार फीडर में एचटी लाइन की मुरम्मत कार्य के चलते 18 नवंबर को गांव कोठी, ओगली, पंदोआ, मालगी, संदोआ, धरोगड़ा, क्यालू और आप पास के उपभोक्ताओं की विद्युत आपूर्ति सुबह 10:00 बजे से सांय 5:00 बजे तक बाधित रहेगी।
19 नवंबर को गांव बागड़ी, एलडब्ल्यूएसएस गड़ाऊ, बनुना, एलडब्ल्यूएसएस स्टेज-1 और 2, हिमरी, गढ़ेरी और आप पास के उपभोक्ताओं की विद्युत आपूर्ति सुबह 10:00 बजे से सांय 5:00 बजे तक बाधित रहेगी। 21 नवंबर को गांव जलोग, ओगली ममांद और आप पास के उपभोक्ताओं की विद्युत आपूर्ति सुबह 10:00 बजे से सांय 5:00 बजे तक बाधित रहेगी।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
22 नवंबर को गांव पलग, खैरा, चौकी, चेबड़ी और आप पास के उपभोक्ताओं की विद्युत आपूर्ति सुबह 10:00 बजे से सांय 5:00 बजे तक बाधित रहेगी। 24 नवंबर को गांव भराड़ा, तलाह और आप पास के उपभोक्ताओं की विद्युत आपूर्ति सुबह 10:00 बजे से सांय 5:00 बजे तक बाधित रहेगी।
25 नवंबर को गांव कढ़ारघाट, खैरा, चौकी, लुणसू, पीपलूघाट, बिंदला, करयाली, जलोग, बनुना, धरोगड़ा, बाग, पंदोआ और आप पास के उपभोक्ताओं की विद्युत आपूर्ति सुबह 10:00 बजे से सांय 5:00 बजे तक बाधित रहेगी।
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -