
- विज्ञापन (Article Top Ad) -
शिमला , [ सुन्नी ] 27 अक्टूबर [ हरीश गौतम ] ! करसोग (अ.जा.)विधानसभा क्षेत्र के सभी 122 बूथों में 27 अक्टूबर से विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण का कार्य आरम्भ हो गया है।इसी संदर्भ के अन्तर्गत मतदान केंद्र 23-अलसिंडी में भी फोटोयुक्त मातदाता सूची में संशोधन का कार्य आरम्भ हो गया है।23-अलसिंडी मतदान केंद्र के बूथ स्तर अधिकारी अनिल कुमार कला अध्यापक राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला अलसिंडी ने बताया की उपमंडल दंडाधिकारि (नागरिक)करसोग के आदेशानुसार अलसिंडी मतदान केंद्र में भी मतदाता सूची में संशोधन का कार्य शुरु कर दिया है।सम्बधित बूथ के अन्तर्गत आने वाले मुहाल अलसिंडी,शम्लौट, कलन्गार,पथरेडी के निवासी /नागरिक जिनकी आयु 1-1-2024 को 18 वर्ष की हो जायेगी वे अपना नाम 23-अलसिंडी फोटोयुक्त मतदाता सूची में दर्ज करने हेतु किसी भी कार्य दिवस में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला अलसिंडी में आकर अभिहित अधिकारी घनश्याम वर्मा के पास आवेदन कर सकते हैं।मतदाता सूची में नाम शामिल करने के लिए आवेदक को दो पासपोर्ट फोटो,आयु प्रमाण पत्र,स्थाई निवासी का प्रमाण पत्र की प्रतिलिपि आवेदक पत्र के साथ स्लगन करना अनिवार्य होगा। इस संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य के दौरान जिन मतदाताओं की मृत्यु या स्थान परिवर्तन हो गया है अथवा मतदाता सूची में किसी प्रकार की शुधि करना चाहे वे भी आवेदन कर सकते हैं।सम्बधित मतदान केंद्र के निवासी अधिक जानकारी हेतू निम्न दूरभाष नं पर भी सम्पर्क कर सकते हैं। अभिहित अधिकारी:-9129531435 बूथ स्तर अधिकारी:-9459276325 मतदाता सूची में संशोधन का कार्य 9 दिसंबर तक चलेगा, इस समयावधि के दौरान 4-5,18-19नवंबर को विशेष कार्य दिवस होंगे। https://youtube.com/playlist?list=PLfNkwz3upB7OrrnGCDxBewe7LwsUn1bhs
शिमला , [ सुन्नी ] 27 अक्टूबर [ हरीश गौतम ] ! करसोग (अ.जा.)विधानसभा क्षेत्र के सभी 122 बूथों में 27 अक्टूबर से विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण का कार्य आरम्भ हो गया है।इसी संदर्भ के अन्तर्गत मतदान केंद्र 23-अलसिंडी में भी फोटोयुक्त मातदाता सूची में संशोधन का कार्य आरम्भ हो गया है।23-अलसिंडी मतदान केंद्र के बूथ स्तर अधिकारी अनिल कुमार कला अध्यापक राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला अलसिंडी ने बताया की उपमंडल दंडाधिकारि (नागरिक)करसोग के आदेशानुसार अलसिंडी मतदान केंद्र में भी मतदाता सूची में संशोधन का कार्य शुरु कर दिया है।सम्बधित बूथ के अन्तर्गत आने वाले मुहाल अलसिंडी,शम्लौट,
कलन्गार,पथरेडी के निवासी /नागरिक जिनकी आयु 1-1-2024 को 18 वर्ष की हो जायेगी वे अपना नाम 23-अलसिंडी फोटोयुक्त मतदाता सूची में दर्ज करने हेतु किसी भी कार्य दिवस में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला अलसिंडी में आकर अभिहित अधिकारी घनश्याम वर्मा के पास आवेदन कर सकते हैं।मतदाता सूची में नाम शामिल करने के लिए आवेदक को दो पासपोर्ट फोटो,आयु प्रमाण पत्र,स्थाई निवासी का प्रमाण पत्र की प्रतिलिपि आवेदक पत्र के साथ स्लगन करना अनिवार्य होगा। इस संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य के दौरान जिन मतदाताओं की मृत्यु या स्थान परिवर्तन हो गया है अथवा मतदाता सूची में किसी प्रकार की शुधि करना चाहे वे भी आवेदन कर सकते हैं।सम्बधित मतदान केंद्र के निवासी अधिक जानकारी हेतू निम्न दूरभाष नं पर भी सम्पर्क कर सकते हैं। अभिहित अधिकारी:-9129531435 बूथ स्तर अधिकारी:-9459276325 मतदाता सूची में संशोधन का कार्य 9 दिसंबर तक चलेगा, इस समयावधि के दौरान 4-5,18-19नवंबर को विशेष कार्य दिवस होंगे।- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -