
- विज्ञापन (Article Top Ad) -
चम्बा ! ग्राम पंचायत जडेरा से अलग की गई चंबी पंचायत के ग्रामीणों ने पंचायत को अलग करने पर आपत्ति जाहिर की है। ग्रामीणों ने पंचायत के कुछ गांव को चंबी पंचायत में न शामिल करके जडेरा में ही रहने की मांग की है। ग्रामीणों ने बताया कि गांव पंचायत के गांव गोहल्ड, गोहनोटु, रुकराड़, केमलाहड़, सहलुइ, खिल, थनोटी ग्राम पंचायत जिला मुख्यालय के पास ही लगते हैं। जिसे नई अधिसूचना के मुताबिक चंबी पंचायत में शामिल किया गया है। लेकिन पंचायत के लोगों का तर्क है कि इन्हें दूसरी पंचायत में शामिल किया जाता है तो नई पंचायत के मुख्यालय के लिए 4 से छह किलोमीटर पैदल सफर करना पड़ेगा। जिसके कारण लोगों को काफी परेशानी होगी। लोगों ने बताया कि जडेरा पंचायत के मुख्यालय में वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जडेरा, स्वास्थ्य केंद्र जडेरा, पशु चिकित्सालय जडेरा, पटवार वृत्त कार्यालय, जिला ग्रामीण बैंक, राशन डिपो बिल्कुल साथ ही हैं। ऐसे में दूसरे पंचायत में शामिल किए जाने पर बुजुर्गों महिलाओं को परेशानी होगी। उन्होंने बताया कि जब भी ग्राम सभा के दौरान जडेरा मुख्यालय आते हैं तो यहां अनेक कार्य भी साथ ही हो जाते हैं ।
चम्बा ! ग्राम पंचायत जडेरा से अलग की गई चंबी पंचायत के ग्रामीणों ने पंचायत को अलग करने पर आपत्ति जाहिर की है। ग्रामीणों ने पंचायत के कुछ गांव को चंबी पंचायत में न शामिल करके जडेरा में ही रहने की मांग की है। ग्रामीणों ने बताया कि गांव पंचायत के गांव गोहल्ड, गोहनोटु, रुकराड़, केमलाहड़, सहलुइ, खिल, थनोटी ग्राम पंचायत जिला मुख्यालय के पास ही लगते हैं। जिसे नई अधिसूचना के मुताबिक चंबी पंचायत में शामिल किया गया है। लेकिन पंचायत के लोगों का तर्क है कि इन्हें दूसरी पंचायत में शामिल किया जाता है तो नई पंचायत के मुख्यालय के लिए 4 से छह किलोमीटर पैदल सफर करना पड़ेगा। जिसके कारण लोगों को काफी परेशानी होगी।
लोगों ने बताया कि जडेरा पंचायत के मुख्यालय में वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जडेरा, स्वास्थ्य केंद्र जडेरा, पशु चिकित्सालय जडेरा, पटवार वृत्त कार्यालय, जिला ग्रामीण बैंक, राशन डिपो बिल्कुल साथ ही हैं। ऐसे में दूसरे पंचायत में शामिल किए जाने पर बुजुर्गों महिलाओं को परेशानी होगी। उन्होंने बताया कि जब भी ग्राम सभा के दौरान जडेरा मुख्यालय आते हैं तो यहां अनेक कार्य भी साथ ही हो जाते हैं ।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -