
- विज्ञापन (Article Top Ad) -
सिरमौर , 12 अक्टूबर ! राजगढ़ नौहराधार सड़क पर चुरवाधार के पास दो कारो मे आमने सामने टक्कर हो गई । जिसके कारण सड़क पर दोनो ओर जाम लग गया ये वाक्या उस समय पैश आया जब कार नंबर 16 बी 0321 नोहराधार की तरफ जा रही थी और कार नंबर एच पी 79 3149 नंबर नोहरा धार से राजगढ़ की तरफ आ रही थी दोनों गाड़ियों की चुरवाधार के पास आपस में टक्कर हो गई टक्कर इतनी जोरदार हुई कि दोनों गाड़ियां विपरीत दिशा में घूम गई और मार्ग वाहनों की आवाजाही के लिए बंद हो गया। जिसके कारण दोनों और सड़कों पर काफी लंबा जाम लग गया इस हादसे में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ। इस हादसे की सूचना राजगढ़ पुलिस को दी गई और राजगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची और क्षतिग्रस्त गाड़ी को मार्ग से हटाया गया और पुलिस द्वारा दोनों और लगे जाम को खुलवाया गया और वाहनों की आवाजाही सुचारू रूप से मार्ग पर शुरू हो गई।
सिरमौर , 12 अक्टूबर ! राजगढ़ नौहराधार सड़क पर चुरवाधार के पास दो कारो मे आमने सामने टक्कर हो गई । जिसके कारण सड़क पर दोनो ओर जाम लग गया ये वाक्या उस समय पैश आया जब कार नंबर 16 बी 0321 नोहराधार की तरफ जा रही थी और कार नंबर एच पी 79 3149 नंबर नोहरा धार से राजगढ़ की तरफ आ रही थी दोनों गाड़ियों की चुरवाधार के पास आपस में टक्कर हो गई टक्कर इतनी जोरदार हुई कि दोनों गाड़ियां विपरीत दिशा में घूम गई और मार्ग वाहनों की आवाजाही के लिए बंद हो गया।
जिसके कारण दोनों और सड़कों पर काफी लंबा जाम लग गया इस हादसे में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ। इस हादसे की सूचना राजगढ़ पुलिस को दी गई और राजगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची और क्षतिग्रस्त गाड़ी को मार्ग से हटाया गया और पुलिस द्वारा दोनों और लगे जाम को खुलवाया गया और वाहनों की आवाजाही सुचारू रूप से मार्ग पर शुरू हो गई।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -