
- विज्ञापन (Article Top Ad) -
सोलन , [ बद्दी ] , 20 जनवरी [ पंकज गोल्डी ] ! 75वें स्वतंत्रता दिवस के अमृतमोहत्सव पर कर्मचारी बीमा निगम के क्षेत्रीय अस्पताल की ओर से लोधी माजरा के राणा पैके जिंग कंपनी में मुफ्त स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया गया जिसमें 115 रोगियों का अपचार कर उन्हें निशुल्क दवाई बांटी गई। शिविर का शुभारंभ ईएसआईसी के सेवानिवृत सहायक निदेशक देवव्रत यादव ने किया जबकि एसएनवीए ग्रुप के निदेशक परमवीर चौहान समारोह के विशेष अतिथि रहे। शिविर में डॉ. अरकिता डडवाल ने कामगारों की जांच की गई। यह शिविर बहु आयामी था जिसमें राणा पैकेकिंग के अलावा साथ लगते उद्योगों के कामगारों की भी स्वास्थ्य जांच की गई। डॉ. अरकिता डडवाल ने बताया कि शिविर के दौरान 92 पुरूष और 23 महिला कामगारों के स्वास्थ्य जांचा। अधिकांश रोगियों को खांसी जुखाम व बीपी की समस्या पाई गई। महिला कामगारों में खून की कमी पाई गई। उन्होंने बीपी और शुगर के रोगियों को चिकनाईयुक्त खाना न खाने की बात कही साथ ही उन्हें सुबह की सैर करने को कहा गया। मुख्य अतिथि देवव्रत यादव ने कहा कि निगम की क्षेत्रीय निदेशक संजीव कुमार का प्रयास है कि वह सभी उद्योगों में इस तरह के शिविर लगाये जाए जिससे कामगारों को मौके पर ही उपचार मिल सके। अक्सर देखा गया है कि कामगार ड्यूटी के चालच में समय पर उपचार नहीं कर पाते है जिसके चलते उनकी बीमारी कम होने की बजाए और बढ़ जाती है। राणा पैकेजिंग के संचालक अशोक राणा ने उनकी कंपनी में शिविर लगाने के लिए क्षेत्रीय निदेशक संजीव कुमार का अभार जताया। इस मौके पर अजय राणा, रविंद्र कुमार, विनोज कुमार, भुवनेश कुमार, संजू समेत गणमान्य लोग उपस्थित रहे। https://youtube.com/playlist?list=PLfNkwz3upB7OrrnGCDxBewe7LwsUn1bhs
सोलन , [ बद्दी ] , 20 जनवरी [ पंकज गोल्डी ] ! 75वें स्वतंत्रता दिवस के अमृतमोहत्सव पर कर्मचारी बीमा निगम के क्षेत्रीय अस्पताल की ओर से लोधी माजरा के राणा पैके जिंग कंपनी में मुफ्त स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया गया जिसमें 115 रोगियों का अपचार कर उन्हें निशुल्क दवाई बांटी गई। शिविर का शुभारंभ ईएसआईसी के सेवानिवृत सहायक निदेशक देवव्रत यादव ने किया जबकि एसएनवीए ग्रुप के निदेशक परमवीर चौहान समारोह के विशेष अतिथि रहे। शिविर में डॉ. अरकिता डडवाल ने कामगारों की जांच की गई। यह शिविर बहु आयामी था जिसमें राणा पैकेकिंग के अलावा साथ लगते उद्योगों के कामगारों की भी स्वास्थ्य जांच की गई। डॉ. अरकिता डडवाल ने बताया कि शिविर के दौरान 92 पुरूष और 23 महिला कामगारों के स्वास्थ्य जांचा। अधिकांश रोगियों को खांसी जुखाम व बीपी की समस्या पाई गई। महिला कामगारों में खून की कमी पाई गई। उन्होंने बीपी और शुगर के रोगियों को चिकनाईयुक्त खाना न खाने की बात कही साथ ही उन्हें सुबह की सैर करने को कहा गया। मुख्य अतिथि देवव्रत यादव ने कहा कि निगम की क्षेत्रीय निदेशक संजीव कुमार का प्रयास है कि वह सभी उद्योगों में इस तरह के शिविर लगाये जाए जिससे कामगारों को मौके पर ही उपचार मिल सके। अक्सर देखा गया है कि कामगार ड्यूटी के चालच में समय पर उपचार नहीं कर पाते है जिसके चलते उनकी बीमारी कम होने की बजाए और बढ़ जाती है। राणा पैकेजिंग के संचालक अशोक राणा ने उनकी कंपनी में शिविर लगाने के लिए क्षेत्रीय निदेशक संजीव कुमार का अभार जताया। इस मौके पर अजय राणा, रविंद्र कुमार, विनोज कुमार, भुवनेश कुमार, संजू समेत गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -