
- विज्ञापन (Article Top Ad) -
सोलन ,05 फरवरी ! जिला के नालागढ उपमंडल के बद्दी के झाडमाजरी स्थित एन आर एरोमा कंपनी में भीषण अगिनकांड में लापता लोगो के परिजनो के सब्र का बांध टूटने लगा है। बिते करीब चार दिनो से प्रभावित परिवारो के घर में चूल्हा तक नहीं जला है व लोग भूखे प्यासे कंपनी के बाहर अपनो का इंतजार कर रहे है। वहीं पुलिस उन्हें समझा कर शांत करवा रही है। लेकिन स्थित बेहद दयनीय है। इस आगजनी प्रकरण में अभी तक पांच महिलाओं की मौत हो चुकी है व करीब चार महिलाए लापता है। पुलिस एनडीआरफ सहित अनेको एजेसियां राहत एंव बचाव कार्य में जुटी है। अंदर से पुलिस को कुछ अवशेष तो अवषय मिले है। उपायुक्त सोलन मनमोहन शर्मा ने बताया कि आगजनी की घटना के बाद से निरन्तर राहत कार्य जारी है। उन्होंने कहा कि पांच लोगो की मौत हो गई है। उन्होंने कहा कि चार शव निकाले जा चुके है जिनमें से तीन की शिनाख्त हो गई है एक की नहीं हो पाई है। व चार और शवो के दबे होने की अभी संभावना है।
सोलन ,05 फरवरी ! जिला के नालागढ उपमंडल के बद्दी के झाडमाजरी स्थित एन आर एरोमा कंपनी में भीषण अगिनकांड में लापता लोगो के परिजनो के सब्र का बांध टूटने लगा है। बिते करीब चार दिनो से प्रभावित परिवारो के घर में चूल्हा तक नहीं जला है व लोग भूखे प्यासे कंपनी के बाहर अपनो का इंतजार कर रहे है। वहीं पुलिस उन्हें समझा कर शांत करवा रही है। लेकिन स्थित बेहद दयनीय है।
इस आगजनी प्रकरण में अभी तक पांच महिलाओं की मौत हो चुकी है व करीब चार महिलाए लापता है। पुलिस एनडीआरफ सहित अनेको एजेसियां राहत एंव बचाव कार्य में जुटी है। अंदर से पुलिस को कुछ अवशेष तो अवषय मिले है।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
उपायुक्त सोलन मनमोहन शर्मा ने बताया कि आगजनी की घटना के बाद से निरन्तर राहत कार्य जारी है। उन्होंने कहा कि पांच लोगो की मौत हो गई है। उन्होंने कहा कि चार शव निकाले जा चुके है जिनमें से तीन की शिनाख्त हो गई है एक की नहीं हो पाई है। व चार और शवो के दबे होने की अभी संभावना है।
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -