
- विज्ञापन (Article Top Ad) -
सोलन , ( बद्दी ) 22 नवम्बर [ पंकज गोल्डी ] ! सबसे बड़े औद्योगिक क्षेत्र बद्दी बरोटीवाला नालागढ़ को फार्मा हब के रूप में भी जाना जाता है और यहीं पर एशिया की 35 फीसदी दवाओं का निर्माण भी किया जाता है। लेकिन अब प्रदेश के फार्मा हब के रूप में उभरे औद्योगिक क्षेत्र बद्दी-बरोटीवाला-नालागढ़ में देश के नामी दवाओं के नाम पर नकली दवाओं का भी धंधा जोरों शोरों पर चल रहा है। बद्दी में राज्य दवा नियंत्रक प्राधिकरण ने नकली दवा बनाने वाले गिरोह को पकड़ा। आरोपी की पहचान मोहित बंसल पुत्र विनोद बंसल निवासी आगरा के रूप में हुई है। जो कि नामी कंपनियों के नाम पर बद्दी में दवा बनाकर बेचने का काम करता था। मुख्य आरोपी के साथ दो अन्य लोगों को भी पकड़ा है। पूछताछ में खुलासा हुआ कि आरोपियों का आगरा में मेडिकल स्टोर भी है। जहां पर इन दवाओं को बेचा जाता था। मंगलवार सुबह बद्दी बैरियर पर ड्रग विभाग की टीम ने यूपी नंबर की क्रेटा कार को पकड़ा। जिसमें नकली दवाइयां ले जाई जा रही थीं। राज्य दवा नियंत्रक नवनीत मारवाह की अगुवाई में बनी टीम ने यह सफलता हासिल की है। अब टीम आरोपियों को दवा कंपनी के बारे में पूछताछ कर रही है। विभाग ने पुलिस की मदद से तीन लोगों को हिरासत में लिया है। ---- बाक्स -- इन कंपनियों के नाम पर बना रहे थे नकली दवाइयां -- ड्रग विभाग ने कार से नकली दवा व आरोपियों को हिरासत में लिया। जिनकी निशानदेही पर बरोटीवाला मार्ग सिक्का होटल के समीप से गोदाम भी बरामद किया है। जिसमें लाखों की संख्या में दवाइयां बरामद की गईं। यूएसबी कंपनी की कोलेस्ट्रॉल कम करने की रोजडे -10 दवा, सिपला कंपनी की कोरोना वायरस में गले में एलर्जी की दवा मॉन्टेयर-10 तथा इफका लैब कंपनी की दर्द निवारक दवा जीरोडोल भी शामिल है। -- बॉक्स -- क्या कहते है ड्रग कंट्रोलर बद्दी -- राज्य दवा नियंत्रक नवनीत मरवाह ने नकली दवा पकड़ने की पुष्टि करते हुए बताया कि उन्होंने एक यूपी नंबर की गाड़ी से नकली दवाई पकड़ने के बाद एक गोदाम पर भी दबिश दी है जिसमें लाखों की दवा बरामद की है। विभाग पकड़ी गई दवाओं की गिनती करा रहा है। विभाग ने तीन लोगों को हिरासत में लिया है। दवाई को सीज करने के बाद तीनों के खिलाफ मामला दर्ज किया जाएगा।
सोलन , ( बद्दी ) 22 नवम्बर [ पंकज गोल्डी ] ! सबसे बड़े औद्योगिक क्षेत्र बद्दी बरोटीवाला नालागढ़ को फार्मा हब के रूप में भी जाना जाता है और यहीं पर एशिया की 35 फीसदी दवाओं का निर्माण भी किया जाता है।
लेकिन अब प्रदेश के फार्मा हब के रूप में उभरे औद्योगिक क्षेत्र बद्दी-बरोटीवाला-नालागढ़ में देश के नामी दवाओं के नाम पर नकली दवाओं का भी धंधा जोरों शोरों पर चल रहा है। बद्दी में राज्य दवा नियंत्रक प्राधिकरण ने नकली दवा बनाने वाले गिरोह को पकड़ा।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
आरोपी की पहचान मोहित बंसल पुत्र विनोद बंसल निवासी आगरा के रूप में हुई है। जो कि नामी कंपनियों के नाम पर बद्दी में दवा बनाकर बेचने का काम करता था। मुख्य आरोपी के साथ दो अन्य लोगों को भी पकड़ा है।
पूछताछ में खुलासा हुआ कि आरोपियों का आगरा में मेडिकल स्टोर भी है। जहां पर इन दवाओं को बेचा जाता था। मंगलवार सुबह बद्दी बैरियर पर ड्रग विभाग की टीम ने यूपी नंबर की क्रेटा कार को पकड़ा।
जिसमें नकली दवाइयां ले जाई जा रही थीं। राज्य दवा नियंत्रक नवनीत मारवाह की अगुवाई में बनी टीम ने यह सफलता हासिल की है। अब टीम आरोपियों को दवा कंपनी के बारे में पूछताछ कर रही है। विभाग ने पुलिस की मदद से तीन लोगों को हिरासत में लिया है।
---- बाक्स -- इन कंपनियों के नाम पर बना रहे थे नकली दवाइयां -- ड्रग विभाग ने कार से नकली दवा व आरोपियों को हिरासत में लिया। जिनकी निशानदेही पर बरोटीवाला मार्ग सिक्का होटल के समीप से गोदाम भी बरामद किया है। जिसमें लाखों की संख्या में दवाइयां बरामद की गईं। यूएसबी कंपनी की कोलेस्ट्रॉल कम करने की रोजडे -10 दवा, सिपला कंपनी की कोरोना वायरस में गले में एलर्जी की दवा मॉन्टेयर-10 तथा इफका लैब कंपनी की दर्द निवारक दवा जीरोडोल भी शामिल है।
-- बॉक्स -- क्या कहते है ड्रग कंट्रोलर बद्दी -- राज्य दवा नियंत्रक नवनीत मरवाह ने नकली दवा पकड़ने की पुष्टि करते हुए बताया कि उन्होंने एक यूपी नंबर की गाड़ी से नकली दवाई पकड़ने के बाद एक गोदाम पर भी दबिश दी है जिसमें लाखों की दवा बरामद की है। विभाग पकड़ी गई दवाओं की गिनती करा रहा है। विभाग ने तीन लोगों को हिरासत में लिया है। दवाई को सीज करने के बाद तीनों के खिलाफ मामला दर्ज किया जाएगा।
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -