
- विज्ञापन (Article Top Ad) -
सोलन , ( बद्दी ) 30 दिसंबर [ पंकज गोल्डी ] ! सडक़ सेफटी कलब की मासिक बैठक बी.एल.सैंट्रल पब्लिक स्कूल बददी में कलब के अध्यक्ष सुरेंद्र अत्री की अध्यक्षता में हुई जिसमें ट्रैफिक इंचार्ज बददी संदीप कुमार विशेष तौर पर उपस्थित हुए। सर्वप्रथम ट्रैफिक इंचार्ज संदीप कुमार ने विद्यालय के छात्रों को यातायात नियमों से अवगत करवाया। उन्होने बताया कि 18 साल के कम उम्र के बच्चों को वाहन नहीं चलाना चाहिए और उसके बाद भी वैध लायसेंस बनाकर ही ड्राईविंग करनी चाहिए। उन्होने कहा कि कभी भी पुलिस के डर से हैल्मेट न लगाएं बल्कि इसलिए लगाएं कि वो एक कीमती जान को बचाता है। उन्होने कहा कि हैल्मेट आपकी अपनी सेफटी के लिए है न कि यह चालान से बचने के लिए है। उन्होने छात्रों से आहवान किया कि वह स्वयं न तो बिना लायसेंस के वाहन चलाएं और अपने माता पिता को भी हैल्मेट लगाने को प्रेरित करें। किसी भी हालत में ट्रिप्पल राईडिंग न करें और स्कूल की छुटटी के बाद झुंड में न चलें। इससे के बाद सडक़ सेफटी क्लब बददी की बैठक में शहर की यातायात व्यवस्था को लेकर कई मुददे उठे। वरिष्ठ उपाध्यक्ष चिंतन कुमार और कोषाध्यक्ष कपिल अग्रवाल ने बताया कि बैठक में साई रोड के जाम व विभिन्न चौराहों पर उत्पन्न होने वाली समस्याओं पर मंथन किया गया। ज्योति होटल चौक को खुला व चौडा करने के लिए बीबीएनडीए को लिखा जाएगा। इसके अलावा साई रोड पर यलो लाईन मार्किंग करवाकर उसके बाहर वाहन खडा करने पर जोर दिया गया। साई रोड पर लगने वाली अवैध रेहडी फहडी विशेषकर संडे बाजार को पूरी तरह साई रोड जाम रहने का मुददा उठा। हर्ष आर्य ने कहा कि बददी अमरावती चौक पर सुबह दोहपर व शाम को भयंकर जाम होता है और इसको दुरुस्त करने के लिए कोई नीति बनाई जानी चाहिए। अध्यक्ष सुरेंद्र अत्री ने बताया कि बददी बरोटीवाला के लगभग दो दर्जन ऐसे चौराहे व चौक चौडे करने के लिए बीबीएनडीए को ज्ञापन देकर लिखा गया था लेकिन उस विभाग ने एक साल में कोई भी कदम इस संदर्भ में नहीं उठाया गया जो कि इस विभाग के गैर जिम्मेदाराना रवैया को दर्शाता है। दून जनहित मोर्चा के संयोजक रणेश राणा ने कहा कि हम शीघ्र ही विभिन्न मुददों को लेकर प्रशासनिक अधिकारियों को मिलेंगे ताकि जाम व अन्य समस्याओं से निजात मिल सके। वहीं बैठक में उपस्थित ट्रैफिक इंचार्ज संदीप कुमार ने कहा कि जो भी समस्याएं व सुझाव आए हैं उनको आला अधिकारियों तक पहुंचा दिया जाएगा। बैठक में वरिष्ठ उपप्रधान चिंतन कुमार चौधरी, उपाध्यक्ष अशोक ठाकुर, व्यापार मंडल बददी से राहुल अग्रवाल, चीफ एडवाईजर रणेश राणा, कोषाध्यक्ष कपिल अग्रवाल, मोहन लाल कुंडलस, हर्ष आर्य, दीपक कुमार वर्मा, बीएल सैंट्रल पब्लिक स्कूल के चेयरमैन नरेश शर्मा व निदेशक कार्तिक शर्मा सहित कई सदस्यगण उपस्थित थे। कैपशन-सडक सेफटी कलब की बैठक में उपस्थित अधिकारी व सदस्यगण। https://youtube.com/playlist?list=PLfNkwz3upB7OrrnGCDxBewe7LwsUn1bhs
सोलन , ( बद्दी ) 30 दिसंबर [ पंकज गोल्डी ] ! सडक़ सेफटी कलब की मासिक बैठक बी.एल.सैंट्रल पब्लिक स्कूल बददी में कलब के अध्यक्ष सुरेंद्र अत्री की अध्यक्षता में हुई जिसमें ट्रैफिक इंचार्ज बददी संदीप कुमार विशेष तौर पर उपस्थित हुए। सर्वप्रथम ट्रैफिक इंचार्ज संदीप कुमार ने विद्यालय के छात्रों को यातायात नियमों से अवगत करवाया। उन्होने बताया कि 18 साल के कम उम्र के बच्चों को वाहन नहीं चलाना चाहिए और उसके बाद भी वैध लायसेंस बनाकर ही ड्राईविंग करनी चाहिए।
उन्होने कहा कि कभी भी पुलिस के डर से हैल्मेट न लगाएं बल्कि इसलिए लगाएं कि वो एक कीमती जान को बचाता है। उन्होने कहा कि हैल्मेट आपकी अपनी सेफटी के लिए है न कि यह चालान से बचने के लिए है। उन्होने छात्रों से आहवान किया कि वह स्वयं न तो बिना लायसेंस के वाहन चलाएं और अपने माता पिता को भी हैल्मेट लगाने को प्रेरित करें। किसी भी हालत में ट्रिप्पल राईडिंग न करें और स्कूल की छुटटी के बाद झुंड में न चलें। इससे के बाद सडक़ सेफटी क्लब बददी की बैठक में शहर की यातायात व्यवस्था को लेकर कई मुददे उठे।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
वरिष्ठ उपाध्यक्ष चिंतन कुमार और कोषाध्यक्ष कपिल अग्रवाल ने बताया कि बैठक में साई रोड के जाम व विभिन्न चौराहों पर उत्पन्न होने वाली समस्याओं पर मंथन किया गया। ज्योति होटल चौक को खुला व चौडा करने के लिए बीबीएनडीए को लिखा जाएगा। इसके अलावा साई रोड पर यलो लाईन मार्किंग करवाकर उसके बाहर वाहन खडा करने पर जोर दिया गया।
साई रोड पर लगने वाली अवैध रेहडी फहडी विशेषकर संडे बाजार को पूरी तरह साई रोड जाम रहने का मुददा उठा। हर्ष आर्य ने कहा कि बददी अमरावती चौक पर सुबह दोहपर व शाम को भयंकर जाम होता है और इसको दुरुस्त करने के लिए कोई नीति बनाई जानी चाहिए। अध्यक्ष सुरेंद्र अत्री ने बताया कि बददी बरोटीवाला के लगभग दो दर्जन ऐसे चौराहे व चौक चौडे करने के लिए बीबीएनडीए को ज्ञापन देकर लिखा गया था लेकिन उस विभाग ने एक साल में कोई भी कदम इस संदर्भ में नहीं उठाया गया जो कि इस विभाग के गैर जिम्मेदाराना रवैया को दर्शाता है।
दून जनहित मोर्चा के संयोजक रणेश राणा ने कहा कि हम शीघ्र ही विभिन्न मुददों को लेकर प्रशासनिक अधिकारियों को मिलेंगे ताकि जाम व अन्य समस्याओं से निजात मिल सके। वहीं बैठक में उपस्थित ट्रैफिक इंचार्ज संदीप कुमार ने कहा कि जो भी समस्याएं व सुझाव आए हैं उनको आला अधिकारियों तक पहुंचा दिया जाएगा।
बैठक में वरिष्ठ उपप्रधान चिंतन कुमार चौधरी, उपाध्यक्ष अशोक ठाकुर, व्यापार मंडल बददी से राहुल अग्रवाल, चीफ एडवाईजर रणेश राणा, कोषाध्यक्ष कपिल अग्रवाल, मोहन लाल कुंडलस, हर्ष आर्य, दीपक कुमार वर्मा, बीएल सैंट्रल पब्लिक स्कूल के चेयरमैन नरेश शर्मा व निदेशक कार्तिक शर्मा सहित कई सदस्यगण उपस्थित थे। कैपशन-सडक सेफटी कलब की बैठक में उपस्थित अधिकारी व सदस्यगण।
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -