
- विज्ञापन (Article Top Ad) -
सोलन , 11 सितम्बर ! हिमाचल प्रदेश राज्य योगआसना खेल प्रतियोगिता 2022 जो योगा फेडरेशन भारत द्वारा मान्यता प्राप्त है ,इसका आयोजन जिला योगासना खेल संस्था सोलन द्वारा दस व ग्यारह सितंबर को शिवालिक साईंस सिनियर सैकंडरी स्कूल खरूणी बद्दी में किया गया, जिसमें प्रदेश के अलग-थलग जिला से आए प्रतिभागियों ने भाग लिया, चम्बा से पच्चीस से तीस वर्ष आयुवर्ग में पारुल जसरोटिया ने भाग लेकर गोल्ड मेडल प्राप्त किया। पारुल जसरोटिया हिमाचल के जिला सोलन में शूलनी विश्वविद्यालय में एम एस सी योगा द्वितीय वर्ष की छात्रा है,पारुल जसरोटिया का चयन संस्था द्वारा राष्ट्रीय प्रतियोगिता पुणे के लिए किया गया है,जो पच्चीस से तीस वर्ग की प्रतियोगिता में भाग लेगी, प्रतियोगिता नवंबर महा तक प्रस्तावित है, पारुल जसरोटिया ने इसका श्रेय जगतगुरु जग्गी वासुदेव ईशा आश्रम तमिलनाडु व शूलूनी विश्वविद्यालय के प्रबंधन को दिया है। साथ ही पारुल जसरोटिया ने कहा मैं अपनी माता उर्मिला जसरोटिया व पिता भूपिन्द्र जसरोटिया का आभार व्यक्त करती हूँ जिन्होंने योग विषय को अपनाने में मेरा भरपूर सहयोग दिया,पारुल जसरोटिया के पिता ने बताया पारुल का रुझान शुरु से ही योग की तरफ रहा इसलिए हमने उसे योग विद्या में निपुण करने का फैसला लिया।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -