
- विज्ञापन (Article Top Ad) -
सोलन , [ बद्दी ] 20 जनवरी [ पंकज गोल्डी ] ! बरोटीवाला एरिया के तहत सैंसीवाला-व लोअर टिपरा में लगातार हो रहे खनन से ग्रामीण बहुत दुखी है और लोगों ने प्रशासन पर इस मुद्दे पर सही ढंग से कार्यवाही न करने का आरोप जड़ा है। स्थानीय निवासी एडवोकेट दरबारा सिंह पुत्र यादराम गांव सैंसीवाला तहसील बद्दी ने पुलिस थाना प्रभारी बरोटीवाला को लिखे पत्र में कहा कि बरोटीवाला मंधाला रोड पर जो बीबीएनडीए पार्क बनाया गया है उसके साथ लगती सरकारी नदी नाले में रात के समय में असामाजिक तत्वों द्वारा माइनिंग माफिया के द्वारा की जा रही है। जिस कारण स्थानीय लोगों का जीना दूभर हो गया है। उन्होंने कहा कि टिपरा नदी नाले में अवैध खनन करने वालों के विरूद्ध कडी कार्यवाही होनी चाहिए ताकि पार्क व प्राकृतिक नदी नालों को बचाया जा सके। उन्होंने प्रशासन से गश्त बढ़ाने की मांग दोहराई। वहीं इस विषय में डीएसपी बददी प्रियंक गुप्ता ने बताया कि हम शिकायत आने पर कार्यवाही करते है और समय समय पर अवैध खनन करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही की जाती है और जुर्माना भी किया जाता है। https://youtube.com/playlist?list=PLfNkwz3upB7OrrnGCDxBewe7LwsUn1bhs
सोलन , [ बद्दी ] 20 जनवरी [ पंकज गोल्डी ] ! बरोटीवाला एरिया के तहत सैंसीवाला-व लोअर टिपरा में लगातार हो रहे खनन से ग्रामीण बहुत दुखी है और लोगों ने प्रशासन पर इस मुद्दे पर सही ढंग से कार्यवाही न करने का आरोप जड़ा है। स्थानीय निवासी एडवोकेट दरबारा सिंह पुत्र यादराम गांव सैंसीवाला तहसील बद्दी ने पुलिस थाना प्रभारी बरोटीवाला को लिखे पत्र में कहा कि बरोटीवाला मंधाला रोड पर जो बीबीएनडीए पार्क बनाया गया है उसके साथ लगती सरकारी नदी नाले में रात के समय में असामाजिक तत्वों द्वारा माइनिंग माफिया के द्वारा की जा रही है। जिस कारण स्थानीय लोगों का जीना दूभर हो गया है।
उन्होंने कहा कि टिपरा नदी नाले में अवैध खनन करने वालों के विरूद्ध कडी कार्यवाही होनी चाहिए ताकि पार्क व प्राकृतिक नदी नालों को बचाया जा सके। उन्होंने प्रशासन से गश्त बढ़ाने की मांग दोहराई। वहीं इस विषय में डीएसपी बददी प्रियंक गुप्ता ने बताया कि हम शिकायत आने पर कार्यवाही करते है और समय समय पर अवैध खनन करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही की जाती है और जुर्माना भी किया जाता है।- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -