
- विज्ञापन (Article Top Ad) -
चम्बा , 11 जून [ शिवानी ] ! आज दिनांक 11 जून 2023 को सीटू ने चम्बा में ढकोग के शहीदों कॉमरेड बाबू राम, विजय सिंह, दान सिंह भंडारी को श्रद्धांजलि देकर शहीदी दिवस मनाया व उनके द्वारा दी गई कुर्बानी को याद किया गया। तीनों मजदूर नेताओं को जल विद्युत परियोजना चमेरा तीन के निर्माण में काम कर रही एचसीसी हिंदोस्तान कंस्ट्रक्शन कंपनी ने अपने गुंडों द्वारा सीटू 10 जून 2006 को रात के लगभग 8:00 बजे जिलाध्यक्ष कामरेड बाबूराम यूनियन नेता विजय सिंह दान सिंह भंडारी पर हमला करवा कर उनकी हत्या कर दी थी वाह उनकी लाश को रावी नदी में फेंक दिया था को हत्या कर दी थी। उस वक्त जब तीनों साथी मजदूरों की बैठक कर के अपने आवास स्थल पर वापिस आ रहे थे। परियोजना में काम करने वाला मजदूर कंपनी द्वारा किए जाने वाले दमन और शोषण से परेशान था। जिसके लिए मजदूर संगठित होकर अपने हक की लड़ाई लड़ने के लिए संगठित हो रहा था। मजदूरों की आवाज को दबाने के लिए इस तरह की घटना को कंपनी ने अंजाम दिया और उसके बाद करीब 400 लोगों को गैरकानूनी तरीके से निकाल दिया था। श्रम कानूनों की बड़े पैमाने पर उलंघना हो रही थी। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीटू नेताओं ने कहा कि कंपनियां या शासक वर्ग हमला करके आंदोलनकारियों की हत्या तो कर सकता है मगर विचारों को नहीं मार सकता इसलिए जिन्होंने शहादतें दी हैं वो मर कर आज भी हमारे बीच में जिंदा हैं उनका विचार हमारे बीच में है और इस विचार को मजदूर वर्ग आगे ले जाएगा। सीटू का इतिहास मजदूर वर्ग के लिए शहाद्तों का इतिहास है। चाहे जितने भी जुल्म सितम हो जाएं कभी भी मजदूरों की लड़ाई से पीछे नहीं हटे हैं। आज भी पूरे जिला में काम करने वाले मजदूरों पर हमला तेज है शोषण जारी है खासकर हाइड्रो प्रोजेक्ट में काम कर रहे मंजदूरों के लिए श्रम कानून पूरी तरह लागू नहीं है। कंपनियों ने राजनीतिक गठजोड़ करके लूट जारी रखी है। सीटू इस सब के खिलाफ लड़ाई लड़ रहा है। मजदूरों पर होने वाले शोषण के खिलाफ संघर्ष तब तक जारी रहेगा जब तक इसका उन्मूलन न हो। मजदूर और किसान मिलकर संघर्ष के जरिए इस लूट की व्यवस्था को उखाड़ फेंकेगा और एक नई स्वस्थ और जन हितैषी व्यवस्था कायम करेगा। सीटू इसके लिए अग्रणी होकर लड़ाई को और तेज करेगा। कॉमरेड बाबू राम , दान सिंह, विजय सिंह को शहादत कभी जाया नहीं जाएगी। इनके आदर्शों को सीटू अपने खून से सींचेगा। शहादत दिवस के मौके पर कॉमरेड बाबू राम की पत्नी व परिवार के सदस्य शामिल रहे। आंगनबाड़ी यूनियन के जिला अध्यक्ष चम्पा, कुठेड हाइड्रो प्रोजेक्ट वर्कर्स यूनियन, चमेरा प्रोजेक्ट वर्कर्स यूनियन, मिड डे मील, रेहड़ी फड़ी, एसएफआई छात्र संगठन से शामिल रहे। शहादत दिवस पर सीटू जिला सचिव सुदेश, अध्यक्ष नरेंद्र, कोषध्यक्ष विपिन, विक्की, आशा, सीता राम , नसीमा, सुरेंद्र, रिझू राम, रमेश , अयूब, फारुख, पवन आदि शामिल रहे। https://youtube.com/playlist?list=PLfNkwz3upB7OrrnGCDxBewe7LwsUn1bhs
तीनों मजदूर नेताओं को जल विद्युत परियोजना चमेरा तीन के निर्माण में काम कर रही एचसीसी हिंदोस्तान कंस्ट्रक्शन कंपनी ने अपने गुंडों द्वारा सीटू 10 जून 2006 को रात के लगभग 8:00 बजे जिलाध्यक्ष कामरेड बाबूराम यूनियन नेता विजय सिंह दान सिंह भंडारी पर हमला करवा कर उनकी हत्या कर दी थी वाह उनकी लाश को रावी नदी में फेंक दिया था को हत्या कर दी थी। उस वक्त जब तीनों साथी मजदूरों की बैठक कर के अपने आवास स्थल पर वापिस आ रहे थे।
परियोजना में काम करने वाला मजदूर कंपनी द्वारा किए जाने वाले दमन और शोषण से परेशान था। जिसके लिए मजदूर संगठित होकर अपने हक की लड़ाई लड़ने के लिए संगठित हो रहा था। मजदूरों की आवाज को दबाने के लिए इस तरह की घटना को कंपनी ने अंजाम दिया और उसके बाद करीब 400 लोगों को गैरकानूनी तरीके से निकाल दिया था। श्रम कानूनों की बड़े पैमाने पर उलंघना हो रही थी।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीटू नेताओं ने कहा कि कंपनियां या शासक वर्ग हमला करके आंदोलनकारियों की हत्या तो कर सकता है मगर विचारों को नहीं मार सकता इसलिए जिन्होंने शहादतें दी हैं वो मर कर आज भी हमारे बीच में जिंदा हैं उनका विचार हमारे बीच में है और इस विचार को मजदूर वर्ग आगे ले जाएगा। सीटू का इतिहास मजदूर वर्ग के लिए शहाद्तों का इतिहास है। चाहे जितने भी जुल्म सितम हो जाएं कभी भी मजदूरों की लड़ाई से पीछे नहीं हटे हैं।
आज भी पूरे जिला में काम करने वाले मजदूरों पर हमला तेज है शोषण जारी है खासकर हाइड्रो प्रोजेक्ट में काम कर रहे मंजदूरों के लिए श्रम कानून पूरी तरह लागू नहीं है। कंपनियों ने राजनीतिक गठजोड़ करके लूट जारी रखी है। सीटू इस सब के खिलाफ लड़ाई लड़ रहा है। मजदूरों पर होने वाले शोषण के खिलाफ संघर्ष तब तक जारी रहेगा जब तक इसका उन्मूलन न हो।
मजदूर और किसान मिलकर संघर्ष के जरिए इस लूट की व्यवस्था को उखाड़ फेंकेगा और एक नई स्वस्थ और जन हितैषी व्यवस्था कायम करेगा। सीटू इसके लिए अग्रणी होकर लड़ाई को और तेज करेगा। कॉमरेड बाबू राम , दान सिंह, विजय सिंह को शहादत कभी जाया नहीं जाएगी। इनके आदर्शों को सीटू अपने खून से सींचेगा।
शहादत दिवस के मौके पर कॉमरेड बाबू राम की पत्नी व परिवार के सदस्य शामिल रहे। आंगनबाड़ी यूनियन के जिला अध्यक्ष चम्पा, कुठेड हाइड्रो प्रोजेक्ट वर्कर्स यूनियन, चमेरा प्रोजेक्ट वर्कर्स यूनियन, मिड डे मील, रेहड़ी फड़ी, एसएफआई छात्र संगठन से शामिल रहे। शहादत दिवस पर सीटू जिला सचिव सुदेश, अध्यक्ष नरेंद्र, कोषध्यक्ष विपिन, विक्की, आशा, सीता राम , नसीमा, सुरेंद्र, रिझू राम, रमेश , अयूब, फारुख, पवन आदि शामिल रहे।
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -