कुनिहार में राष्ट्रीय देवभूमि पार्टी द्वारा 68 विधायको के धोखे के पुतला दहन के समय हुवा माहौल गर्म, कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने कार्यकर्ताओं से छीना पुतला
- विज्ञापन (Article Top Ad) -
सोलन , कुनिहार, 2 अक्तूबर : कुनिहार क्षेत्र में राष्ट्रीय देवभूमि पार्टी 68 विधायकों के धोखे का पुतला दहन के समय तब माहौल गर्म हो गया जब कार्यकर्ताओ द्वारा एक कार से 68 विधायको के प्रतिरूप रूपी पुतले को फूंके जाने को निकालने लगे । क्योकि जिला सोलन के कुनिहार क्षेत्र में राष्ट्रीय देवभूमि पार्टी द्वारा 68 विधायको के धोखे के पुतले का दहन करने के आहवान के चलते क्षेत्र में। सुबह से ही भारी पुलिस बल तैनात था । राष्ट्रीय देवभूमि पार्टी के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने पुतले को चारों तरफ से घेर रखा था । जैसे ही पुतले को जलाने के लिए पेट्रोल डाला गया वैसे ही एक पुलिस कर्मी ने तेल की बोतल को कार्यकर्ता के हाथों से छीन लिया । इस छीनाझपटी में तेल की कुछ बूंदे एक पुलिस कर्मी की आंखों में भी गिर गई। वँहा तैनात भारी पुलिस बल ने कड़ी मशक्कत के बाद पुतले को छीनने की कोशिश की। संयोजक राष्ट्रीय देवभूमि पार्टी रुमित सिंह ठाकुर किसी भी हालत में पुतले को जलाने की कोशिश करते दिखाई दिए व पुतले को किसी भी हालत में छोड़ना नही चाहते थे। लेकिन भारी पुलिस बल ने रुमित सिंह ठाकुर व पुतले को अलग अलग कर दिया व पुलिस पुतले को अपने साथ ले गई। रुमित सिंह ठाकुर द्वारा जमकर प्रदेश कांग्रेस सरकार एवं भाजपा के खिलाफ अपना रोष व्यक्त करते रहे। उन्होंने कहा कि सरकार जब जब डरती है वह पुलिस बल को आगे कर देती है। उन्होंने कहा कि हमारी आवाज को दबाने का काम करती है।
सोलन , कुनिहार, 2 अक्तूबर : कुनिहार क्षेत्र में राष्ट्रीय देवभूमि पार्टी 68 विधायकों के धोखे का पुतला दहन के समय तब माहौल गर्म हो गया जब कार्यकर्ताओ द्वारा एक कार से 68 विधायको के प्रतिरूप रूपी पुतले को फूंके जाने को निकालने लगे । क्योकि जिला सोलन के कुनिहार क्षेत्र में राष्ट्रीय देवभूमि पार्टी द्वारा 68 विधायको के धोखे के पुतले का दहन करने के आहवान के चलते क्षेत्र में। सुबह से ही भारी पुलिस बल तैनात था ।
राष्ट्रीय देवभूमि पार्टी के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने पुतले को चारों तरफ से घेर रखा था । जैसे ही पुतले को जलाने के लिए पेट्रोल डाला गया वैसे ही एक पुलिस कर्मी ने तेल की बोतल को कार्यकर्ता के हाथों से छीन लिया । इस छीनाझपटी में तेल की कुछ बूंदे एक पुलिस कर्मी की आंखों में भी गिर गई। वँहा तैनात भारी पुलिस बल ने कड़ी मशक्कत के बाद पुतले को छीनने की कोशिश की।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
संयोजक राष्ट्रीय देवभूमि पार्टी रुमित सिंह ठाकुर किसी भी हालत में पुतले को जलाने की कोशिश करते दिखाई दिए व पुतले को किसी भी हालत में छोड़ना नही चाहते थे। लेकिन भारी पुलिस बल ने रुमित सिंह ठाकुर व पुतले को अलग अलग कर दिया व पुलिस पुतले को अपने साथ ले गई। रुमित सिंह ठाकुर द्वारा जमकर प्रदेश कांग्रेस सरकार एवं भाजपा के खिलाफ अपना रोष व्यक्त करते रहे। उन्होंने कहा कि सरकार जब जब डरती है वह पुलिस बल को आगे कर देती है। उन्होंने कहा कि हमारी आवाज को दबाने का काम करती है।
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -