
- विज्ञापन (Article Top Ad) -
करसोग ! करसोग उपमंडल की ग्राम पंचायत बगैला के बाशिंदे आजकल जरूरतमंदों को मास्क बनाने के कार्य कर रहे हैं। कोरोना वायरस के चलते प्रदेश में कर्फ्यू लगा हुआ है। वहीं इस कोरोना वायरस के चलते देश मे मास्क व सैनिटाइजर की भी बहुत डिमांड बढ़ी हैं जो कि आसानी से पुरी नहीं हो पा रही हैं। वहीं इसको लेकर अब बहुत सारे समाजसेवी अपने स्तर पर घरों मे बैठकर मास्क तैयार कर रहे हैं व जरूरत मन्द लोगो को बांट रहे है। वहीं ग्राम पंचायत बगैला की भाजपा शोशल मिडीया प्रभारी मडल करसोग कमलेश व उनके सहयोगी सरोज, सत्या, ममता, मोहनलाल, विनोद कुमार, ओमप्रकाश,व लीलाधर (पायल) ने मिलकर घर मैं लगभग सात सौ मास्क तैयार किए व जरुरतमन्द लोगो को बांट दिए। कमलेश ने कहा कि कोरोना महामारी के चलते पूरे देश मे मास्क की भारी डिमाड बड़ी है जिसे पूरा कर पाना थोड़ा मुशकिल है इसलिए हमे चाहिए कि अपने - अपने गाव में खुद कपड़े के मास्क तैयार करे तथा जरुरतमदो को भी बांटे और ऐसे समय में जहां तक संभव हो जरूरत मदो की मदद के लिए हमें आगे आना चाहिए।
करसोग ! करसोग उपमंडल की ग्राम पंचायत बगैला के बाशिंदे आजकल जरूरतमंदों को मास्क बनाने के कार्य कर रहे हैं। कोरोना वायरस के चलते प्रदेश में कर्फ्यू लगा हुआ है। वहीं इस कोरोना वायरस के चलते देश मे मास्क व सैनिटाइजर की भी बहुत डिमांड बढ़ी हैं जो कि आसानी से पुरी नहीं हो पा रही हैं। वहीं इसको लेकर अब बहुत सारे समाजसेवी अपने स्तर पर घरों मे बैठकर मास्क तैयार कर रहे हैं व जरूरत मन्द लोगो को बांट रहे है।
वहीं ग्राम पंचायत बगैला की भाजपा शोशल मिडीया प्रभारी मडल करसोग कमलेश व उनके सहयोगी सरोज, सत्या, ममता, मोहनलाल, विनोद कुमार, ओमप्रकाश,व लीलाधर (पायल) ने मिलकर घर मैं लगभग सात सौ मास्क तैयार किए व जरुरतमन्द लोगो को बांट दिए।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
कमलेश ने कहा कि कोरोना महामारी के चलते पूरे देश मे मास्क की भारी डिमाड बड़ी है जिसे पूरा कर पाना थोड़ा मुशकिल है इसलिए हमे चाहिए कि अपने - अपने गाव में खुद कपड़े के मास्क तैयार करे तथा जरुरतमदो को भी बांटे और ऐसे समय में जहां तक संभव हो जरूरत मदो की मदद के लिए हमें आगे आना चाहिए।
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -