
- विज्ञापन (Article Top Ad) -
बददी ! बददी पुलिस ने बुधवार को एक मिसाल पेश की। 4 साल की छोटी बच्ची को अस्पताल पहुंचा मानवता का फर्ज निभाया। मिली जानकारी की मुताविक अमरावती के पास मकान में उमेश चौहान रहता है जिसकी बेटी के पेट मे दर्द होने लगा। पहले तो उमेश ने निजी सलाह ली केनी जब दर्द बाद गया तो उसने बददी पुलिस का नम्बर घुमाया ओर बददी पुलिस तुरन्त मदद करने के लिए पहुंच गई ओर छोटी बच्ची अशी चौहान को अस्पताल में लाकर इलाज करवाक उसे वापिस घर छोडा। बददी पुलिस थाना प्रभारी लखबीर सिंह ने बताया कि बददी पुलिस हमेशा की जनता की सेवा के लिए तैयार है। उन्होंने बताया कि उन्हें जानकारी मिली थी कि एक छोटी बच्ची बीमार है उसे मदद की जरूरत है सूचना मिलते ही हमारी टीम मौके पर गयी ओर बच्ची का इलाज करवाया। उन्होंने बताया कि इसके इलावा भी उन्हें कई फ़ोन आते है जिसमे की राशन सबंधी सहायता भी उन्हें मोहिया करवाई जाती है।
बददी ! बददी पुलिस ने बुधवार को एक मिसाल पेश की। 4 साल की छोटी बच्ची को अस्पताल पहुंचा मानवता का फर्ज निभाया। मिली जानकारी की मुताविक अमरावती के पास मकान में उमेश चौहान रहता है जिसकी बेटी के पेट मे दर्द होने लगा। पहले तो उमेश ने निजी सलाह ली केनी जब दर्द बाद गया तो उसने बददी पुलिस का नम्बर घुमाया ओर बददी पुलिस तुरन्त मदद करने के लिए पहुंच गई ओर छोटी बच्ची अशी चौहान को अस्पताल में लाकर इलाज करवाक उसे वापिस घर छोडा।
बददी पुलिस थाना प्रभारी लखबीर सिंह ने बताया कि बददी पुलिस हमेशा की जनता की सेवा के लिए तैयार है। उन्होंने बताया कि उन्हें जानकारी मिली थी कि एक छोटी बच्ची बीमार है उसे मदद की जरूरत है सूचना मिलते ही हमारी टीम मौके पर गयी ओर बच्ची का इलाज करवाया। उन्होंने बताया कि इसके इलावा भी उन्हें कई फ़ोन आते है जिसमे की राशन सबंधी सहायता भी उन्हें मोहिया करवाई जाती है।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -