
- विज्ञापन (Article Top Ad) -
करसोग ! मंडी जनपद के आराध्य चबासी गढ़ के देव श्री तेबनी महादेव कमेटी ने आज पूरे विश्व के लिए चुनौती बन चुके कोरोना महामारी से निपटने के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष में श्री तेबनी महादेव कमेटी करसोग ने ₹100000 का चेक एसडीएम करसोग सुरेंद्र ठाकुर के माध्यम से कमेटी के प्रधान रंजीत सिंह , भजनलाल व अन्य कारदारों ने सौंपा। कमेटी के सचिव कर्म सिंह ने बताया कि कुछ दिनों पहले हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया कि कोरोना महामारी से निपटने के लिए राष्ट्र को आर्थिक सहायता की जरूरत है। प्रधान रंजीत सिंह ने श्री तेबनी महादेव कमेटी के इस पुनीत कार्य के लिए धन्यवाद करते हुए यह अपील भी की करसोग मंडल के अन्य सभी देवता कमेटियों को भी अति शीघ्र अपनी इच्छा अनुसार मुख्यमंत्री राहत कोष में दान देने का आहान किया है ! मंडी जनपद के प्रसिद्ध देवता श्री मूल मांहूनाग ने भी संकट की घडी मैं खजाने खोल कर कोरोना वायरस से निपटने के लिए दिए 1 लाख रुपए कि राहत राशि। कोरोना वायरस के चलते प्रदेश में कर्फ्यू लगा हुआ है। और ऐसे में मजदूर ओर गरीबो को खाने के लिए तरसना न पड़े इसको लेकर स्थानीय प्रशासन व समाजसेवीयो के साथ-साथ उपमडल करसोग के अनेको मदिर की कमेटियां भी लगातार मदद के लिए आगे आ रही है। इसी कडी मे आज स्थानीय देवता श्री मूल मांहूनाग जी कमेटी की अध्यक्षता में मुल माहूनाग मदिर कमेटी द्वारा एक लाख रुपये वैश्विक महामारी कोरोना के इस कठिन दौर में आपदा राहत हेतु एसडीएम करसोग सुरेंद्र ठाकुर के माध्यम से सी एम राहत कोष को दिये। वहीं एस डी एम सुरेन्द्र ठाकुर ने कहा कि कोरोना महामारी के चलते पूरे देश में लॉक डाउन लगा है । ऐसे में कई लोगो के पास खाने का सामान नही है । ऐसे समय में जहां तक संभव है जरूरत मदो की मदद के लिए अनेको लोग आगे आ रहे है । तथा एस डी एम करसोग ने इस आपदा की घडी मे सहयोग करने के लिए सभी का धन्यावाद भी किया। एसडीएम करसोग सुरेंद्र ठाकुर ने कहा कि अभी हमारे पास लगभग 415000 रुपए जमा हुए हैं ।
करसोग ! मंडी जनपद के आराध्य चबासी गढ़ के देव श्री तेबनी महादेव कमेटी ने आज पूरे विश्व के लिए चुनौती बन चुके कोरोना महामारी से निपटने के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष में श्री तेबनी महादेव कमेटी करसोग ने ₹100000 का चेक एसडीएम करसोग सुरेंद्र ठाकुर के माध्यम से कमेटी के प्रधान रंजीत सिंह , भजनलाल व अन्य कारदारों ने सौंपा।
कमेटी के सचिव कर्म सिंह ने बताया कि कुछ दिनों पहले हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया कि कोरोना महामारी से निपटने के लिए राष्ट्र को आर्थिक सहायता की जरूरत है। प्रधान रंजीत सिंह ने श्री तेबनी महादेव कमेटी के इस पुनीत कार्य के लिए धन्यवाद करते हुए यह अपील भी की करसोग मंडल के अन्य सभी देवता कमेटियों को भी अति शीघ्र अपनी इच्छा अनुसार मुख्यमंत्री राहत कोष में दान देने का आहान किया है !
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
मंडी जनपद के प्रसिद्ध देवता श्री मूल मांहूनाग ने भी संकट की घडी मैं खजाने खोल कर कोरोना वायरस से निपटने के लिए दिए 1 लाख रुपए कि राहत राशि।
कोरोना वायरस के चलते प्रदेश में कर्फ्यू लगा हुआ है। और ऐसे में मजदूर ओर गरीबो को खाने के लिए तरसना न पड़े इसको लेकर स्थानीय प्रशासन व समाजसेवीयो के साथ-साथ उपमडल करसोग के अनेको मदिर की कमेटियां भी लगातार मदद के लिए आगे आ रही है। इसी कडी मे आज स्थानीय देवता श्री मूल मांहूनाग जी कमेटी की अध्यक्षता में मुल माहूनाग मदिर कमेटी द्वारा एक लाख रुपये वैश्विक महामारी कोरोना के इस कठिन दौर में आपदा राहत हेतु एसडीएम करसोग सुरेंद्र ठाकुर के माध्यम से सी एम राहत कोष को दिये।
वहीं एस डी एम सुरेन्द्र ठाकुर ने कहा कि कोरोना महामारी के चलते पूरे देश में लॉक डाउन लगा है । ऐसे में कई लोगो के पास खाने का सामान नही है । ऐसे समय में जहां तक संभव है जरूरत मदो की मदद के लिए अनेको लोग आगे आ रहे है । तथा एस डी एम करसोग ने इस आपदा की घडी मे सहयोग करने के लिए सभी का धन्यावाद भी किया। एसडीएम करसोग सुरेंद्र ठाकुर ने कहा कि अभी हमारे पास लगभग 415000 रुपए जमा हुए हैं ।
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -