- विज्ञापन (Article Top Ad) -
अतुल जसवाल /जयसिंहपुर एस. एम. सी शिक्षकों का छलका दर्द एस. एम. सी शिक्षकों का दर्द उस समय बहुत ज्यादा छलका जब एस. एम. सी शिक्षकों को पिछले तीन माह का वेतन व सेवा विस्तार नहीं मिला ! यह बात एस. एम. सी लम्बागांव ब्लॉक यूनियन के सचिव युवराज, एस. एम. सी यूनियन के अध्यक्ष मुकेश उपाध्यक्ष लता दीक्षा, विवेक, मुनीश, रमना पठानिया जी ने कहीं !एस. एम. सी यूनियन के सचिव युवराज का कहना है, की वर्तमान समय में प्रदेश में कुल 2630 एस. एम. सी शिक्षक हैं, जिनमे 1700 के करीबन विंटर विकेशन स्कूलों में तथा 900 के करीबन अध्यापक समर विकेशन स्कूलों में अपनी सेवाएं दे रहे हैं, इनमें से विंटर विकेशन स्कूलों में कार्यरत अध्यापकों तथा अनुबंध 31 दिसंबर को तथा समर विकेशन स्कूलों में कार्यरत अध्यापकों का अनुबंध 31 मार्च को समाप्त हो चुका है, समर विकेशन स्कूलों में कार्यरत अध्यापकों का दिसंबर माह से लेकर मार्च माह तक का वेतन भी नहीं मिला ओर अभी तक सेवा विस्तार भी नहीं मिला है जिस कारण अब सभी अध्यापकों को इस समय वैश्विक महामारी कोविड-19 के मध्य में स्कूल के छात्रों को ऑनलाइन पढ़ाई करवा रहे हैं, और स्कूली छात्रों को किताबे व एम.डी.एम राशन बच्चों के घर दरबार पहुंचा रहे, ओर स्कूल प्रशासन व सरकार का भी पूरा सहयोग कर रहे हैं! वर्तमान समय में एस. एम. सी शिक्षकों को बिना वेतन बिना सेवा विस्तार के ही अपनी सेवाएं दे रहे हैं, संघ के सभी सदस्यों ने मुख्यमंत्री श्री जयराम ठाकुर व शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज जी से मांग की है,एस. एम. सी शिक्षकों को जल्द से जल्द सेवा विस्तार दिया जाए ओर रुका हुआ वेतन भी दिया जाए ताकि वह अपने परिवार का सही तरह से पालन पोषण कर सकें!
अतुल जसवाल /जयसिंहपुर एस. एम. सी शिक्षकों का छलका दर्द एस. एम. सी शिक्षकों का दर्द उस समय बहुत ज्यादा छलका जब एस. एम. सी शिक्षकों को पिछले तीन माह का वेतन व सेवा विस्तार नहीं मिला ! यह बात एस. एम. सी लम्बागांव ब्लॉक यूनियन के सचिव युवराज, एस. एम. सी यूनियन के अध्यक्ष मुकेश उपाध्यक्ष लता दीक्षा, विवेक, मुनीश, रमना पठानिया जी ने कहीं !एस. एम. सी यूनियन के सचिव युवराज का कहना है, की वर्तमान समय में प्रदेश में कुल 2630 एस. एम. सी शिक्षक हैं, जिनमे 1700 के करीबन विंटर विकेशन स्कूलों में तथा 900 के करीबन अध्यापक समर विकेशन स्कूलों में अपनी सेवाएं दे रहे हैं, इनमें से विंटर विकेशन स्कूलों में कार्यरत अध्यापकों तथा अनुबंध 31 दिसंबर को तथा समर विकेशन स्कूलों में कार्यरत अध्यापकों का अनुबंध 31 मार्च को समाप्त हो चुका है, समर विकेशन स्कूलों में कार्यरत अध्यापकों का दिसंबर माह से लेकर मार्च माह तक का वेतन भी नहीं मिला ओर अभी तक सेवा विस्तार भी नहीं मिला है जिस कारण अब सभी अध्यापकों को इस समय वैश्विक महामारी कोविड-19 के मध्य में स्कूल के छात्रों को ऑनलाइन पढ़ाई करवा रहे हैं, और स्कूली छात्रों को किताबे व एम.डी.एम राशन बच्चों के घर दरबार पहुंचा रहे, ओर स्कूल प्रशासन व सरकार का भी पूरा सहयोग कर रहे हैं! वर्तमान समय में एस. एम. सी शिक्षकों को बिना वेतन बिना सेवा विस्तार के ही अपनी सेवाएं दे रहे हैं, संघ के सभी सदस्यों ने मुख्यमंत्री श्री जयराम ठाकुर व शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज जी से मांग की है,एस. एम. सी शिक्षकों को जल्द से जल्द सेवा विस्तार दिया जाए ओर रुका हुआ वेतन भी दिया जाए ताकि वह अपने परिवार का सही तरह से पालन पोषण कर सकें!
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -