
- विज्ञापन (Article Top Ad) -
चम्बा ! लॉक डाउन की स्थिति का फायदा उठाते हुए कुछ लोग अपने नशे के कारोबार को अंजाम देने में जुटे हुए हैं। ऐसे लोगों के खिलाफ पुलिस पूरी सतर्कता बनाए हुए हैं। इसी के चलते पुलिस थाना डल्हौजी में एक व्यक्ति के खिलाफ अवैध शराब का मामला दर्ज किया है। पुलिस ने उस कार को शराब सहित अपने कब्जे में ले लिया है जिसके माध्यम से शराब का यह जखीरा लाया जा रहा था। एसपी चंबा डॉ. मोनिका ने बताया कि थाना डल्हौजी के पुलिस दल नालड़ा पुल नजदीक पटना मोड़ बाथरी के पास गश्त व नाकाबन्दी के दौरान मौजूद था तो बाथरी की तरफ से एक गाड़ी नम्बर एच पी 73 ए-0386 आई। चैकिंग के लिए उस गाड़ी को पुलिस ने रुकवाया। गाड़ी में दो व्यक्ति सवार थे जिन्होंने पूछताछ करने पर अपना नाम सुरजीत सिंह पुत्र अमर चन्द आर-ओ गांवगुन्नु पोस्ट ऑफिस द्रड्डा जिला-चंबा उम्र 34 वर्ष (चालक) व गाड़ी में सवार अन्य व्यक्ति ने अपना नाम विनोद कुमार पुत्र श्री मेहर चन्द आर-ओ गांव-फरोटका पोस्ट आफिस व तह-डलहौजी जिला चंबाउम्र 34 वर्ष बतलाया। जब उपरोक्त गाड़ी को चैक किया गया तो गाड़ी की पिछली सीट व डिकी में 15 पेटी शराब जिसमें 180 बोतल देशी शराब मार्का ऊना नंबर बरामद की गई !
चम्बा ! लॉक डाउन की स्थिति का फायदा उठाते हुए कुछ लोग अपने नशे के कारोबार को अंजाम देने में जुटे हुए हैं। ऐसे लोगों के खिलाफ पुलिस पूरी सतर्कता बनाए हुए हैं। इसी के चलते पुलिस थाना डल्हौजी में एक व्यक्ति के खिलाफ अवैध शराब का मामला दर्ज किया है। पुलिस ने उस कार को शराब सहित अपने कब्जे में ले लिया है जिसके माध्यम से शराब का यह जखीरा लाया जा रहा था।
एसपी चंबा डॉ. मोनिका ने बताया कि थाना डल्हौजी के पुलिस दल नालड़ा पुल नजदीक पटना मोड़ बाथरी के पास गश्त व नाकाबन्दी के दौरान मौजूद था तो बाथरी की तरफ से एक गाड़ी नम्बर एच पी 73 ए-0386 आई। चैकिंग के लिए उस गाड़ी को पुलिस ने रुकवाया।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
गाड़ी में दो व्यक्ति सवार थे जिन्होंने पूछताछ करने पर अपना नाम सुरजीत सिंह पुत्र अमर चन्द आर-ओ गांवगुन्नु पोस्ट ऑफिस द्रड्डा जिला-चंबा उम्र 34 वर्ष (चालक) व गाड़ी में सवार अन्य व्यक्ति ने अपना नाम विनोद कुमार पुत्र श्री मेहर चन्द आर-ओ गांव-फरोटका पोस्ट आफिस व तह-डलहौजी जिला चंबाउम्र 34 वर्ष बतलाया। जब उपरोक्त गाड़ी को चैक किया गया तो गाड़ी की पिछली सीट व डिकी में 15 पेटी शराब जिसमें 180 बोतल देशी शराब मार्का ऊना नंबर बरामद की गई !
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -