
- विज्ञापन (Article Top Ad) -
ज्वाली ! कोरोना वायरस की इस महामारी में नगर पंचायत ज्वाली के उपाध्यक्ष तिलक रपोत्रा ने आज पूरी नगर पंचायत ज्वाली में सेनेटाइज करने के आदेश दिए जिसके चलते फायर ब्रिगेड की टीम आज नगर पंचायत ज्वाली के सभी वार्डो में सेनेटाइज कर रही है। ताकि इसे कोरोना जैसी विमारी से पूरे नगर पंचायत ज्वाली के सभी लोगो का वचाव रहे। उन्होंने कहा कि कुछ समय पहले जवाली में पिलीया की विमारी ने दस्तक दे दिए थे । जिसके लिए नगर पंचायत ज्वाली द्वारा नगर पंचायत की सभी नालीयो को साफ करवाया गया तथा यहां की जो भी नालीयां जगह जगह टूटी थी उनको ठीक करवाया गया। जिसके अनुसार आज परे नगर पंचायत में स्वच्छ पानी आ रहा है। उन्होंने सभी नगर पंचायत वासीयों से अपील की है कि की देश में कोरोना वायरस की जो विमारी फैली है इस को खत्म करने के लिए हम सव को एक जुट होना है जिसके लिए सरकार ने जो भी आदेश दिए हैं उनकी पूरी तरह से पालना करनी है। घर से बाहर नहीं निकलना है अगर कोई सामान लाने जाना है तो हाथों को सेनेटाइज करना है मुंह में मास्क लगा कर और सोशल डिस्टेंसीगं वना कर जाना है । ताकि इस महामारी से वचा जा सके
ज्वाली ! कोरोना वायरस की इस महामारी में नगर पंचायत ज्वाली के उपाध्यक्ष तिलक रपोत्रा ने आज पूरी नगर पंचायत ज्वाली में सेनेटाइज करने के आदेश दिए जिसके चलते फायर ब्रिगेड की टीम आज नगर पंचायत ज्वाली के सभी वार्डो में सेनेटाइज कर रही है। ताकि इसे कोरोना जैसी विमारी से पूरे नगर पंचायत ज्वाली के सभी लोगो का वचाव रहे। उन्होंने कहा कि कुछ समय पहले जवाली में पिलीया की विमारी ने दस्तक दे दिए थे ।
जिसके लिए नगर पंचायत ज्वाली द्वारा नगर पंचायत की सभी नालीयो को साफ करवाया गया तथा यहां की जो भी नालीयां जगह जगह टूटी थी उनको ठीक करवाया गया। जिसके अनुसार आज परे नगर पंचायत में स्वच्छ पानी आ रहा है। उन्होंने सभी नगर पंचायत वासीयों से अपील की है कि की देश में कोरोना वायरस की जो विमारी फैली है इस को खत्म करने के लिए हम सव को एक जुट होना है जिसके लिए सरकार ने जो भी आदेश दिए हैं उनकी पूरी तरह से पालना करनी है।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
घर से बाहर नहीं निकलना है अगर कोई सामान लाने जाना है तो हाथों को सेनेटाइज करना है मुंह में मास्क लगा कर और सोशल डिस्टेंसीगं वना कर जाना है । ताकि इस महामारी से वचा जा सके
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -