


- विज्ञापन (Article Top Ad) -
चम्बा , 26 मई [ शिवानी ] ! गोलोक एक्सप्रेस की और से श्रद्धालुओं का एक दल चम्बा से दैविक भ्रमण के लिए भरमौर चौरासी मंदिर परिसर में पहुंचा। इस दल ने भरमौर बस अड्डे से लेकर चौरासी मंदिर परिसर तक नगर हरिनाम संकीर्तन किया। उसके उपरान्त श्री गणेश जी, माता लखना जी, माता भरमाणी, धर्मेश्वर महाराज, भगवान नरसिंह देव जी, अढ़ाई पौढी और हरिहर महादेव जी के दर्शन किए और जानकारी हासिल की। इस मौके पर गोलोक एक्सप्रेस के सहसंस्थापक अधिवक्ता नितिन गुप्ता के द्वारा सरल भगवद गीता के बारे में विस्तार से भी बताया। जीवन में भगवद गीता का क्या महत्व है और कलयुग में हम किस तरह भगवद गीता के अध्ययन से जीवन को सरल, शांतिमय व संपूर्ण बना सकते है। इस मौके पर गोलोक एक्सप्रेस के द्वारा सरल भगवद गीता सार रूप व टेली काउंटर भी लोगों में बांटे गए। चंबा से वृन्दावन के लिए हो रही धाम यात्राएं के बारे में भी बताया गया। इस मौके पर गोलोक एक्सप्रेस चम्बा से मोहिनी गुप्ता, नियति गुप्ता, अधिवक्ता रविंद्र कुमार, बोधराज, शैल्जा गुप्ता, अक्षित, अधिवक्ता संतोषी, अधिवक्ता मीनू, अंकु रावत, सुषमा, नरेंद्र राणा सहित मंदिर पुजारी सुरेंद्र, व सभी भरमौर के स्थानीय लोगों ने भाग लिया। उसके उपरात गोलोक एक्सप्रेस के द्वारा चौरासी मंदिर परिसर में भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें काफ़ी संख्या में लोगोें के द्वारा प्रसाद ग्रहण किया गया।
चम्बा , 26 मई [ शिवानी ] ! गोलोक एक्सप्रेस की और से श्रद्धालुओं का एक दल चम्बा से दैविक भ्रमण के लिए भरमौर चौरासी मंदिर परिसर में पहुंचा। इस दल ने भरमौर बस अड्डे से लेकर चौरासी मंदिर परिसर तक नगर हरिनाम संकीर्तन किया। उसके उपरान्त श्री गणेश जी, माता लखना जी, माता भरमाणी, धर्मेश्वर महाराज, भगवान नरसिंह देव जी, अढ़ाई पौढी और हरिहर महादेव जी के दर्शन किए और जानकारी हासिल की।
इस मौके पर गोलोक एक्सप्रेस के सहसंस्थापक अधिवक्ता नितिन गुप्ता के द्वारा सरल भगवद गीता के बारे में विस्तार से भी बताया। जीवन में भगवद गीता का क्या महत्व है और कलयुग में हम किस तरह भगवद गीता के अध्ययन से जीवन को सरल, शांतिमय व संपूर्ण बना सकते है।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
इस मौके पर गोलोक एक्सप्रेस के द्वारा सरल भगवद गीता सार रूप व टेली काउंटर भी लोगों में बांटे गए। चंबा से वृन्दावन के लिए हो रही धाम यात्राएं के बारे में भी बताया गया।
इस मौके पर गोलोक एक्सप्रेस चम्बा से मोहिनी गुप्ता, नियति गुप्ता, अधिवक्ता रविंद्र कुमार, बोधराज, शैल्जा गुप्ता, अक्षित, अधिवक्ता संतोषी, अधिवक्ता मीनू, अंकु रावत, सुषमा, नरेंद्र राणा सहित मंदिर पुजारी सुरेंद्र, व सभी भरमौर के स्थानीय लोगों ने भाग लिया।
उसके उपरात गोलोक एक्सप्रेस के द्वारा चौरासी मंदिर परिसर में भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें काफ़ी संख्या में लोगोें के द्वारा प्रसाद ग्रहण किया गया।
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -