
- विज्ञापन (Article Top Ad) -
सोलन, 4 मई [ विशाल सूद ] ! पुलिस जिला बद्दी द्वारा एनडीपीएस अधिनियम (स्वापक औषधि और मनःप्रभावी पदार्थ अधिनियम) के तहत जब्त मादक पदार्थों का वैज्ञानिक एवं सुरक्षित तरीके से निपटान किया गया। यह कार्रवाई हिमाचल प्रदेश पुलिस मुख्यालय के स्थायी आदेश संख्या 2/2012 के निर्देशानुसार की गई।पुलिस थाना बद्दी, बरोटीवाला, नालागढ़ एवं रामशहर में दर्ज विभिन्न मामलों में जब्त किए गए मादक पदार्थों को ड्रग डिस्पोजल कमेटियों की संतुष्टि के उपरांत वर्धमान टेक्सटाइल्स लिमिटेड गांव भटोली कलां, तहसील बद्दी, जिला सोलन (हि.प्र.) स्थित बॉयलर/इंसीनरेटर में जलाकर नष्ट किया गया। इस प्रक्रिया के दौरान प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, बद्दी के कनिष्ठ पर्यावरण अभियंता अभिषेक ठाकुर उपस्थित रहे। समिति के समक्ष केस फाइलें, न्यायालय आदेश एवं अभियोजन पक्ष की 'कोई अपील नहीं' रिपोर्ट प्रस्तुत की गई। सभी पार्सलों को खोलकर उनका भौतिक परीक्षण, वजन तथा अन्य विवरणों का मिलान करने के उपरांत ही उन्हें नष्ट किया गया।नष्ट किए गए मादक पदार्थों का विवरण इस प्रकार है अफीम के पौधे – 473, हेरोइन – 24.245 ग्राम, पोस्त भुक्की – 97 किलोग्राम, गांजा – 609 ग्राम, चरस – 740 ग्राम । बद्दी पुलिस द्वारा की गई यह कार्रवाई मादक पदार्थों के प्रति जीरो टॉलरेंस नीति और न्यायिक प्रक्रिया की पारदर्शिता का उदाहरण है।
सोलन, 4 मई [ विशाल सूद ] ! पुलिस जिला बद्दी द्वारा एनडीपीएस अधिनियम (स्वापक औषधि और मनःप्रभावी पदार्थ अधिनियम) के तहत जब्त मादक पदार्थों का वैज्ञानिक एवं सुरक्षित तरीके से निपटान किया गया। यह कार्रवाई हिमाचल प्रदेश पुलिस मुख्यालय के स्थायी आदेश संख्या 2/2012 के निर्देशानुसार की गई।पुलिस थाना बद्दी, बरोटीवाला, नालागढ़ एवं रामशहर में दर्ज विभिन्न मामलों में जब्त किए गए मादक पदार्थों को ड्रग डिस्पोजल कमेटियों की संतुष्टि के उपरांत वर्धमान टेक्सटाइल्स लिमिटेड गांव भटोली कलां, तहसील बद्दी, जिला सोलन (हि.प्र.) स्थित बॉयलर/इंसीनरेटर में जलाकर नष्ट किया गया।
इस प्रक्रिया के दौरान प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, बद्दी के कनिष्ठ पर्यावरण अभियंता अभिषेक ठाकुर उपस्थित रहे। समिति के समक्ष केस फाइलें, न्यायालय आदेश एवं अभियोजन पक्ष की 'कोई अपील नहीं' रिपोर्ट प्रस्तुत की गई। सभी पार्सलों को खोलकर उनका भौतिक परीक्षण, वजन तथा अन्य विवरणों का मिलान करने के उपरांत ही उन्हें नष्ट किया गया।नष्ट किए गए मादक पदार्थों का विवरण इस प्रकार है अफीम के पौधे – 473, हेरोइन – 24.245 ग्राम, पोस्त भुक्की – 97 किलोग्राम, गांजा – 609 ग्राम, चरस – 740 ग्राम ।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
बद्दी पुलिस द्वारा की गई यह कार्रवाई मादक पदार्थों के प्रति जीरो टॉलरेंस नीति और न्यायिक प्रक्रिया की पारदर्शिता का उदाहरण है।
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -