- विज्ञापन (Article Top Ad) -
चम्बा , [ भरमौर ] , 01 सितंबर [ शिवानी ] ! पिछले दो वर्षों की भांति इस वर्ष भी बत्ती हट्टी नामक स्थान गैहरा में 12 अगस्त से लगातार 31 अगस्त तक बाबा महादेव सेवा वेलफेयर मण्डल पटियाला पंजाब की और से श्रद्धालुओं के लिए अटूट लंगर लगाया गया था, हो पिछले कल 31 अगस्त तक चला। बाबा महादेव सेवा वेलफेयर मण्डल के अध्यक्ष लखविंदर सिंह ने बताया कि इस लंगर को सफल बनाने में स्थानीय मंचायतों के लोगों का बहुत योगदान रहा, जिसमें अमरनाथ शर्मा, केवल कृष्ण, कृष्ण उर्फ मंत्री, देस राज शर्मा उर्फ राजी, योगेश शर्मा, व अन्य पंचायत के लोगों का खूब सहयोग मिला। लखविंदर सिंह ने बताया कि ये उनका तीसरा लंगर था, और आगे भी इसी तरह हर वर्ष बाबा महादेव सेवा वेलफेयर मण्डल पटियाला द्वारा अटूट लंगर लगवाया जाया करेगा। उन्होंने स्थानीय लोगों की जमकर तारीफ की। आपको बता दें बारिश के कारण पिछले चार दिनों से केवल कृष्ण उर्फ बिल्ला सरकारी ठेकदार, कृष्ण चन्द उर्फ मंत्री, देस राज शर्मा उर्फ राजी, योगेश शर्मा की गाड़ियां लगातार श्रद्धालुओं को जहां तक रोड था पहुंचा रही थी, और बिल्कुल फ्री पहुंचा रही थी, श्रद्धालुओं ने बताया कि उन्हें लोगों का भरपूर सहयोग मिला, और हमें फ्री गाड़ी की सेवा बत्ती हट्टी से मुहैया कराई गई। आखिरकार जिला चम्बा को देव भूमि इसलिए ही कहा जाता है, क्योंकि यहां इंसानियत और एक दूसरे की मदद करने का जज्बा अभी भी जिंदा है।
चम्बा , [ भरमौर ] , 01 सितंबर [ शिवानी ] ! पिछले दो वर्षों की भांति इस वर्ष भी बत्ती हट्टी नामक स्थान गैहरा में 12 अगस्त से लगातार 31 अगस्त तक बाबा महादेव सेवा वेलफेयर मण्डल पटियाला पंजाब की और से श्रद्धालुओं के लिए अटूट लंगर लगाया गया था, हो पिछले कल 31 अगस्त तक चला।
बाबा महादेव सेवा वेलफेयर मण्डल के अध्यक्ष लखविंदर सिंह ने बताया कि इस लंगर को सफल बनाने में स्थानीय मंचायतों के लोगों का बहुत योगदान रहा, जिसमें अमरनाथ शर्मा, केवल कृष्ण, कृष्ण उर्फ मंत्री, देस राज शर्मा उर्फ राजी, योगेश शर्मा, व अन्य पंचायत के लोगों का खूब सहयोग मिला। लखविंदर सिंह ने बताया कि ये उनका तीसरा लंगर था, और आगे भी इसी तरह हर वर्ष बाबा महादेव सेवा वेलफेयर मण्डल पटियाला द्वारा अटूट लंगर लगवाया जाया करेगा।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
उन्होंने स्थानीय लोगों की जमकर तारीफ की। आपको बता दें बारिश के कारण पिछले चार दिनों से केवल कृष्ण उर्फ बिल्ला सरकारी ठेकदार, कृष्ण चन्द उर्फ मंत्री, देस राज शर्मा उर्फ राजी, योगेश शर्मा की गाड़ियां लगातार श्रद्धालुओं को जहां तक रोड था पहुंचा रही थी, और बिल्कुल फ्री पहुंचा रही थी, श्रद्धालुओं ने बताया कि उन्हें लोगों का भरपूर सहयोग मिला, और हमें फ्री गाड़ी की सेवा बत्ती हट्टी से मुहैया कराई गई।
आखिरकार जिला चम्बा को देव भूमि इसलिए ही कहा जाता है, क्योंकि यहां इंसानियत और एक दूसरे की मदद करने का जज्बा अभी भी जिंदा है।
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -