

सड़क मार्गों व पेयजल आपूर्ति की बहाली के लिए कार्य युद्ध स्तर पर जारी - रमन घरसंगी,
- विज्ञापन (Article Top Ad) -
चम्बा , 01 सितंबर [ शिवानी ] ! जिला चम्बा के जनजातीय उप मंडल पांगी में 24 अगस्त 2025 से हुई भारी वर्षा के कारण घाटी का मुख्य सड़क मार्ग जो कि सीमा सडक संगठन के अन्तर्गत आता है को भारी नुकसान हुआ है। सिद्ध मंदिर के पास कलवर्ट भारी वर्षा के कारण पूरी तरह से टूट चुका है जिस कारण यातायात बाधित हो गया है, महालू नाला पर बना मुख्य पुल (वैली ब्रिज) के नजदीक मुख्य सड़क भी क्षतिग्रस्त हो चुकी है, घरवास में बना मुख्य पुल जो कि सीमा सड़क संगठन ने बनाया है वह भी क्षतिग्रस्त हो चुका है जिस कारण लोगों को आने जाने में काफी मुशिकल हो रही है। यह जानकारी आवासीय आयुक्त पांगी रमन घरसंगी ने आज दी। उन्होंने बताया कि सड़क मार्ग की बहाली के लिए सीमा सड़क संगठन द्वारा युद्ध स्तर काम किया जा रहा है। आवासीय आयुक्त पांगी ने बताया कि भारी वर्षा के कारण लोक निर्माण विभाग की सड़कों को भी क्षति हुई है। लोक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियन्ता को शीघ्र सडकें खोलने के लिए निर्देश दिए जा चुके है तथा 11 जेसीबी मशीनें, एक डोजर व एक टिपर को काम पर लगाया गया है। अधियाशी अभियन्ता द्वारा स्थान-स्थान पर स्वयं जा कर काम का जायजा लिया जा रहा है। उपमंडल मुख्यालय किलाड से गुजराल नाला - हुडान सडक भी काफी क्षतिग्रस्त है तथा उसमें बना कलवर्ट भी बर्षा के कारण बह गया है। करयास नाले पर बना कलवर्ट भी क्षतिग्रस्त हो चुका है यातायात के लिए अतिरिक्त कटिंग करके रास्ता बनाया गया है। किलाड से साच पास सड़क 1 सितंबर की शाम तक साच पास तक खुल जाने की संभावना है जबकि साच पास से चम्बा की ओर सड़क मार्ग सतरूड़ी, करथ नाला, कालाबन व रानीकोट नामक स्थान पर बंद है जिसे खोलने के लिए भी युद्धस्तर काम किया जा रहा है, उन्होंने बताया कि उनके द्वारा स्वयं कार्य प्रगति की निगरानी की जा रही है तथा विभाग को जल्द से जल्द सड़कों को खोलने के निदेश दिए गये हैं। रमन घरसंगी ने बताया कि जलशक्ति विभाग द्वारा भी बाधित पेयजल योजना की बहाली के लिए युद्ध स्तर पर कार्य करते हुए 90% पानी की सप्लाई बहाल कर दी है जबकि 10 प्रतिशत शेष पेयजल आपूर्ति संबंधी कार्य को शीघ्र पूरा किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि खाद्य नागरिक एंव आपूर्ति विभाग के पास घरेलू सिलेंडर 4488 भरे हुए है इसके अलावा 3475 व्यावसयिक सिलेंडर भी भरे हुए है इसके अतिरिक्त पांगी के थोक गोदामों में 5557 किवंटल गेहूं, 3281 क्विंटल चावल, 2309 किंवटल आटा,1249 किंवटल चीनी, 506943 लीटर खाद्य तेल के अलावा 19 किंक्टल नमक उपलब्ध है जो कि इस क्षेत्र में एक माह से भी अधिक समय के लिए पर्याप्त है। उन्होंने जानकारी दी कि मोबाइल नेटवर्क जो कि भारी वर्षा के कारण जिओ कंपनी की ऑप्टिकल फाइबर केबल काफी जगहों पर क्षतिग्रस्त हो चुकी थी जिस कारण पांगी घाटी के मुख्यालय किलाड में 25.8.2025 से 29.08.2025 तक जियो का नेटवर्क नहीं था को 30.08.2025 को पुनः बहाल कर दिया गया है।
चम्बा , 01 सितंबर [ शिवानी ] ! जिला चम्बा के जनजातीय उप मंडल पांगी में 24 अगस्त 2025 से हुई भारी वर्षा के कारण घाटी का मुख्य सड़क मार्ग जो कि सीमा सडक संगठन के अन्तर्गत आता है को भारी नुकसान हुआ है। सिद्ध मंदिर के पास कलवर्ट भारी वर्षा के कारण पूरी तरह से टूट चुका है जिस कारण यातायात बाधित हो गया है, महालू नाला पर बना मुख्य पुल (वैली ब्रिज) के नजदीक मुख्य सड़क भी क्षतिग्रस्त हो चुकी है, घरवास में बना मुख्य पुल जो कि सीमा सड़क संगठन ने बनाया है वह भी क्षतिग्रस्त हो चुका है जिस कारण लोगों को आने जाने में काफी मुशिकल हो रही है। यह जानकारी आवासीय आयुक्त पांगी रमन घरसंगी ने आज दी। उन्होंने बताया कि सड़क मार्ग की बहाली के लिए सीमा सड़क संगठन द्वारा युद्ध स्तर काम किया जा रहा है।
आवासीय आयुक्त पांगी ने बताया कि भारी वर्षा के कारण लोक निर्माण विभाग की सड़कों को भी क्षति हुई है। लोक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियन्ता को शीघ्र सडकें खोलने के लिए निर्देश दिए जा चुके है तथा 11 जेसीबी मशीनें, एक डोजर व एक टिपर को काम पर लगाया गया है।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
अधियाशी अभियन्ता द्वारा स्थान-स्थान पर स्वयं जा कर काम का जायजा लिया जा रहा है। उपमंडल मुख्यालय किलाड से गुजराल नाला - हुडान सडक भी काफी क्षतिग्रस्त है तथा उसमें बना कलवर्ट भी बर्षा के कारण बह गया है। करयास नाले पर बना कलवर्ट भी क्षतिग्रस्त हो चुका है यातायात के लिए अतिरिक्त कटिंग करके रास्ता बनाया गया है। किलाड से साच पास सड़क 1 सितंबर की शाम तक साच पास तक खुल जाने की संभावना है जबकि साच पास से चम्बा की ओर सड़क मार्ग सतरूड़ी, करथ नाला, कालाबन व रानीकोट नामक स्थान पर बंद है जिसे खोलने के लिए भी युद्धस्तर काम किया जा रहा है, उन्होंने बताया कि उनके द्वारा स्वयं कार्य प्रगति की निगरानी की जा रही है तथा विभाग को जल्द से जल्द सड़कों को खोलने के निदेश दिए गये हैं।
रमन घरसंगी ने बताया कि जलशक्ति विभाग द्वारा भी बाधित पेयजल योजना की बहाली के लिए युद्ध स्तर पर कार्य करते हुए 90% पानी की सप्लाई बहाल कर दी है जबकि 10 प्रतिशत शेष पेयजल आपूर्ति संबंधी कार्य को शीघ्र पूरा किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि खाद्य नागरिक एंव आपूर्ति विभाग के पास घरेलू सिलेंडर 4488 भरे हुए है इसके अलावा 3475 व्यावसयिक सिलेंडर भी भरे हुए है इसके अतिरिक्त पांगी के थोक गोदामों में 5557 किवंटल गेहूं, 3281 क्विंटल चावल, 2309 किंवटल आटा,1249 किंवटल चीनी, 506943 लीटर खाद्य तेल के अलावा 19 किंक्टल नमक उपलब्ध है जो कि इस क्षेत्र में एक माह से भी अधिक समय के लिए पर्याप्त है।
उन्होंने जानकारी दी कि मोबाइल नेटवर्क जो कि भारी वर्षा के कारण जिओ कंपनी की ऑप्टिकल फाइबर केबल काफी जगहों पर क्षतिग्रस्त हो चुकी थी जिस कारण पांगी घाटी के मुख्यालय किलाड में 25.8.2025 से 29.08.2025 तक जियो का नेटवर्क नहीं था को 30.08.2025 को पुनः बहाल कर दिया गया है।
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -